ETV Bharat / state

गर्मी में भा रहा पर्यटकों को हिमाचल का कूल-कूल मौसम, कुल्लू-मनाली में होटलों की बढ़ी ऑक्यूपेंसी - HIMACHAL TOURISM

मार्च के आखिरी सप्ताह में कुल्लू मनाली में पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई.

पर्यटकों से गुलजार हुआ कुल्लू-मनाली
पर्यटकों से गुलजार हुआ कुल्लू-मनाली (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : April 5, 2025 at 5:50 PM IST

3 Min Read

कुल्लू: देश के मैदानी राज्यों में जहां गर्मी बढ़ रही है. वहीं, अब निचले राज्यों से सैलानी पहाड़ों का रुख कर रहे हैं. जिसकी वजह से इन दिनों हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्थल सैलानियों से गुलजार नजर आ रहे हैं. प्रदेश में अब सैलानियों की संख्या बढ़ रही है. ऐसे में जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में भी मार्च माह में सैलानियों ने विभिन्न जगहों पर अपनी दस्तक दी. पर्यटन की दृष्टि से मनाली में मार्च का अंतिम सप्ताह बेहतर रहा.

8 हजार से अधिक गाड़ियों ने दी दस्तक

मार्च के अंतिम सप्ताह में ग्रीन टैक्स बैरियर मनाली से मिले आंकड़ों के मुताबिक देश-प्रदेश से 8176 पर्यटक गाड़ियां मनाली पहुंची, जिसमें से 1500 से अधिक हिमाचल नंबर की गाड़ियां भी मनाली पहुंची. वहीं, बीते दिन अटल टनल से 4689 वाहन आर पार हुए. इसके अलावा दिल्ली से मनाली आने वाली लग्जरी बसों में भी पर्यटकों की संख्या में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई. कुल्लू मनाली में समर सीजन ने दस्तक दे दी है. ऐसे में हर रोज हजारों पर्यटक पहाड़ों की ठंडी वादियों का रुख करने लगे हैं.

गर्मी में भा रहा पर्यटकों को हिमाचल का मौसम कूल-कूल
गर्मी में भा रहा पर्यटकों को हिमाचल का मौसम कूल-कूल (ETV Bharat)

मनाली के होटलों में बढ़ी ऑक्यूपेंसी

पर्यटकों के आने से पर्यटन नगरी मनाली के होटलों और गेस्ट हाउसों के बुकिंग में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है. बड़े होटलों में तो पर्यटन कारोबार पहले से ही बेहतर चल रहा है, लेकिन अब छोटे होटलों में भी रौनक दिखने लगी है. ऐसे में अब मनाली के होटलों में ऑक्यूपेंसी 60 से 65 प्रतिशत के बीच पहुंच गई है.

डेढ़ महीने बाद खुलेगा रोहतांग दर्रा

पर्यटन नगरी मनाली के साथ लगते रोहतांग दर्रे के दीदार को अभी एक से डेढ़ महीने का इंतजार करना होगा. वहीं, धुंधी व लाहौल में पर्यटकों की रौनक अधिक रही. सैलानी मनाली से टैक्सी के माध्यम से सोलंगनाला होते हुए अटल टनल और लाहौल घाटी के सीसू का रुख कर रहे हैं. सीसू में सैलानी बर्फ के बीच खेलने का भी मजा ले रहे हैं. ऐसे में सीसू में लाहौल स्पीति पुलिस के जवान तैनात है और सैलानियों से आग्रह कर रहे हैं कि वह हिमस्खलन वाले इलाके का रुख न करें. ताकि उनके साथ किसी प्रकार का हादसा ना हो सके.

कुल्लू-मनाली में पर्यटक बढ़ी संख्या
कुल्लू-मनाली में पर्यटक बढ़ी संख्या (ETV Bharat)

पर्यटकों की आमद बढ़न से कारोबारियों में खुशी

मनाली के पर्यटन कारोबारी सोनू शर्मा, सुरेश शर्मा, जसवंत ठाकुर ने कहा, "मार्च माह में पर्यटन कारोबार काफी अच्छा रहा और होटल की ऑक्यूपेंसी भी 60 से लेकर 70% तक रही. अब उम्मीद है कि समर सीजन के दौरान यह ऑक्यूपेंसी 100% होगी और आगामी तीन माह पर्यटन की दृष्टि से मनाली के लिए अच्छा होगा".

टैक्सी यूनियन से तैयारियां की पूरी

टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष राज कमल ने कहा, "कुछ दिन से मनाली में पर्यटकों की आमद में बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में अब अप्रैल में पर्यटन कारोबार बेहतर रहने की उम्मीद है. पर्यटन कारोबार बेहतर होने से टैक्सी ऑपरेटर को भी काफी फायदा होगा. टैक्सी ऑपरेटर ने भी आगामी सीजन को लेकर अपनी तैयारियां पूरी कर ली है".

मनाली के निकटवर्ती सभी पर्यटन स्थल पर्यटकों के लिए बहाल हैं. सोलंगनाला, अटल टनल में पुलिस वालों का तैनात किया गया है. ताकि यहां पर आने वाले सैलानियों को ट्रैफिक जाम की दिक्कतों का सामना न करना पड़े:- केडी शर्मा, डीएसपी मनाली

ये भी पढ़ें: HRTC बसों पर हमले के सवाल पर क्या बोले भगवंत मान, हिमाचल के मंदिर में पहुंचे थे पंजाब के CM

कुल्लू: देश के मैदानी राज्यों में जहां गर्मी बढ़ रही है. वहीं, अब निचले राज्यों से सैलानी पहाड़ों का रुख कर रहे हैं. जिसकी वजह से इन दिनों हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्थल सैलानियों से गुलजार नजर आ रहे हैं. प्रदेश में अब सैलानियों की संख्या बढ़ रही है. ऐसे में जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में भी मार्च माह में सैलानियों ने विभिन्न जगहों पर अपनी दस्तक दी. पर्यटन की दृष्टि से मनाली में मार्च का अंतिम सप्ताह बेहतर रहा.

8 हजार से अधिक गाड़ियों ने दी दस्तक

मार्च के अंतिम सप्ताह में ग्रीन टैक्स बैरियर मनाली से मिले आंकड़ों के मुताबिक देश-प्रदेश से 8176 पर्यटक गाड़ियां मनाली पहुंची, जिसमें से 1500 से अधिक हिमाचल नंबर की गाड़ियां भी मनाली पहुंची. वहीं, बीते दिन अटल टनल से 4689 वाहन आर पार हुए. इसके अलावा दिल्ली से मनाली आने वाली लग्जरी बसों में भी पर्यटकों की संख्या में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई. कुल्लू मनाली में समर सीजन ने दस्तक दे दी है. ऐसे में हर रोज हजारों पर्यटक पहाड़ों की ठंडी वादियों का रुख करने लगे हैं.

गर्मी में भा रहा पर्यटकों को हिमाचल का मौसम कूल-कूल
गर्मी में भा रहा पर्यटकों को हिमाचल का मौसम कूल-कूल (ETV Bharat)

मनाली के होटलों में बढ़ी ऑक्यूपेंसी

पर्यटकों के आने से पर्यटन नगरी मनाली के होटलों और गेस्ट हाउसों के बुकिंग में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है. बड़े होटलों में तो पर्यटन कारोबार पहले से ही बेहतर चल रहा है, लेकिन अब छोटे होटलों में भी रौनक दिखने लगी है. ऐसे में अब मनाली के होटलों में ऑक्यूपेंसी 60 से 65 प्रतिशत के बीच पहुंच गई है.

डेढ़ महीने बाद खुलेगा रोहतांग दर्रा

पर्यटन नगरी मनाली के साथ लगते रोहतांग दर्रे के दीदार को अभी एक से डेढ़ महीने का इंतजार करना होगा. वहीं, धुंधी व लाहौल में पर्यटकों की रौनक अधिक रही. सैलानी मनाली से टैक्सी के माध्यम से सोलंगनाला होते हुए अटल टनल और लाहौल घाटी के सीसू का रुख कर रहे हैं. सीसू में सैलानी बर्फ के बीच खेलने का भी मजा ले रहे हैं. ऐसे में सीसू में लाहौल स्पीति पुलिस के जवान तैनात है और सैलानियों से आग्रह कर रहे हैं कि वह हिमस्खलन वाले इलाके का रुख न करें. ताकि उनके साथ किसी प्रकार का हादसा ना हो सके.

कुल्लू-मनाली में पर्यटक बढ़ी संख्या
कुल्लू-मनाली में पर्यटक बढ़ी संख्या (ETV Bharat)

पर्यटकों की आमद बढ़न से कारोबारियों में खुशी

मनाली के पर्यटन कारोबारी सोनू शर्मा, सुरेश शर्मा, जसवंत ठाकुर ने कहा, "मार्च माह में पर्यटन कारोबार काफी अच्छा रहा और होटल की ऑक्यूपेंसी भी 60 से लेकर 70% तक रही. अब उम्मीद है कि समर सीजन के दौरान यह ऑक्यूपेंसी 100% होगी और आगामी तीन माह पर्यटन की दृष्टि से मनाली के लिए अच्छा होगा".

टैक्सी यूनियन से तैयारियां की पूरी

टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष राज कमल ने कहा, "कुछ दिन से मनाली में पर्यटकों की आमद में बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में अब अप्रैल में पर्यटन कारोबार बेहतर रहने की उम्मीद है. पर्यटन कारोबार बेहतर होने से टैक्सी ऑपरेटर को भी काफी फायदा होगा. टैक्सी ऑपरेटर ने भी आगामी सीजन को लेकर अपनी तैयारियां पूरी कर ली है".

मनाली के निकटवर्ती सभी पर्यटन स्थल पर्यटकों के लिए बहाल हैं. सोलंगनाला, अटल टनल में पुलिस वालों का तैनात किया गया है. ताकि यहां पर आने वाले सैलानियों को ट्रैफिक जाम की दिक्कतों का सामना न करना पड़े:- केडी शर्मा, डीएसपी मनाली

ये भी पढ़ें: HRTC बसों पर हमले के सवाल पर क्या बोले भगवंत मान, हिमाचल के मंदिर में पहुंचे थे पंजाब के CM

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.