नई दिल्ली : दिल्ली के नेशनल जूलॉजिकल पार्क में ऑडियो गाइड टूर की व्यवस्था शुरू की जाएगी. जिसके जरिए यहां आने वाले पर्यटकों को हिंदी, अंग्रेजी और अन्य कई रीजनल भाषा में ऑडियो के जरिए जनवरों पक्षियों के बारे में विस्तृत जानकारी मिलेगी. इसके साथ ही 1, 2 और 3 घंटे तक घूमने का रूट भी निर्धारित कर सकेंगे. यहां 80 से अधिक प्रजाति के हैं जानवर और पक्षी हैं.
दिल्ली का नेशनल जूलॉजिकल पार्क पत्थर की थीम पर बना बहुत ही हरा भरा पार्क है, जो 176 एकड़ में फैला हुआ है. यहां पर 80 से अधिक प्रजाति के पक्षी और जानवर हैं. मास्टर प्लान के मुताबिक दिल्ली ज़ू में जानवरों के प्रजाति की संख्या 212 तक ले जानी है. दिल्ली जू में जो जानवर नहीं है उन्हें अन्य जीव से या देश के बाहर ज़ू से लाने की दिशा में काम हो रहा है. ऐसे जानवर या पक्षी जो सिंगल सेक्स हैं या अकेले हैं उनका पेयर बनाने की दिशा में भी काम हो रहा है, जिससे जानवर और पक्षियों का प्रजनन बढ़ाया जा सके.
17000 लोगों के टिकट बुक करने के कैपेसिटी
दिल्ली के नेशनल जूलॉजिकल पार्क में घूमने के लिए लोगों को ऑनलाइन टिकट लेना पड़ता है. 5 साल तक के बच्चों का टिकट नहीं लगता है. 1 दिन में 17000 लोगों के टिकट बुक करने की कैपेसिटी है. वर्तमान में रोजाना करीब 5 से 7 हजार लोग दिल्ली ज़ू घूमने के लिए ऑनलाइन टिकट बुक करते हैं. लोग ज़ू के अंदर इलेक्ट्रिक व्हीकल से या पैदल घूमते हैं.
ऑडियो टूर गाइड से जानवरों की मिलेगी रोचक जानकारी :
अभी दिल्ली ज़ू में लोग घूमकर सिर्फ जानवरों और पक्षियों को देख पाते हैं. जानवरों व पक्षियों के बाड़े के पास साइनेज में उनके बारे लिखा हुआ है. जिसपर जानवरों और पक्षियों ने नाम, वैज्ञानिक नाम, खानपान आदि के बारे में जानकारी लिखी होती है. लेकिन अब पर्यटकों को ऑडियो टूर गाइड की व्यवस्था मिलेगी. नेशनल जूलॉजिकल पार्क के डायरेक्टर डॉ. संजीत कुमार ने बताया कि ऑडियो टूर गाइड की व्यवस्था से लोगों को जानवरों व पक्षियों के बारे में रोचक जानकारी मिल पाएगी. उनके नाम, वैज्ञानिक नाम, खानपान, ज़ू में उनका नाम, कब से ज़ू में हैं. कहां से लाये गए इसे साथ अन्य जानकारी मिलेगी. इससे पर्यटकों में जानवरों व पक्षियों के प्रति लगाव भी बढ़ेगा.
ये भी पढ़ें : अपने बाड़े में जानवर अपने बच्चों के साथ कैसे खेलते हैं, दिल्ली जू में कैमरों की नजर से देख सकेंगे लोग
इस तरीके से काम करेगा ऑडियो टूर गाइड
ज़ू के डायरेक्टर डॉ. संजीत कुमार ने बताया कि ऑडियो टूर गाइड शुरू करने के लिए विभिन्न कंपनियों के साथ बैठक हो चुकी है. बेहतर सुविधा देने वाले को काम दिया जाएगा. इसके तहत एंट्री गेट पर मोबाइल में क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा. इसके बाद ऑप्शन आएगा कि आप दिल्ली ज़ू 1 घंटे, 2 घंटे या 3 घंटे के लिए घूमना चाहते हैं. समय सेलेक्ट होने के बाद रूट बनेगा. इसके बाद पर्यटक जिस जानवर या पक्ष पक्षी के बाड़े के पास जाएंगे. उसके बारे में ऑडियो स्टोरी सुन सकेंगे. रूट के समय के अनुसार स्टोरी छोटी या लंबी होगी. मोबाइल के साथ ऑडियो मशीन पर भी ये सुविधा होगी. लोग मशीन लेकर भी ऑडियो टूर गाइड की सुविधा ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें : DELHI ZOO में अब बुक कर सकेंगे एडवांस टिकट, जल्द व्हाट्स ऐप से भी टिकट बुक करने की मिलेगी सुविधा