ETV Bharat / state

वीकेंड पर मसूरी में चरमराई ट्रैफिक व्यवस्था, रेंगती नजर आईं गाड़ियां, पर्यटक परेशान - MUSSOORIE TRAFFIC JAAM

रविवार को मसूरी में ट्रैफिक जाम से पर्यटक परेशान नजर आए. ट्रैफिक व्यवस्था धड़ाम होने से पर्यटक पुलिस की ट्रैफिक व्यवस्था से नाराज दिखे.

MUSSOORIE TRAFFIC JAAM
वीकेंड पर मसूरी में चरमराई ट्रैफिक व्यवस्था (PHOTO- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : June 8, 2025 at 8:55 PM IST

2 Min Read

मसूरी: पर्यटन सीजन की शुरुआत के साथ ही मसूरी एक बार फिर पर्यटकों से गुलजार हो गई है. लेकिन एक बार फिर भारी ट्रैफिक जाम सैलानियों के रोमांच को खराब कर दिया है. रविवार को दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों से आए हजारों सैलानी जाम में घंटों फंसे रहे. इससे उनकी यात्रा का आनंद फीका हो गया.

मसूरी की संकरी सड़कों पर एक समय में करीब 8 हजार से ज्यादा वाहन पहुंच जाते हैं. जबकि नगर प्रशासन के पास मात्र 1500 वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था है. रविवार को गांधी चौक, लाइब्रेरी चौक, पिक्चर पैलेस और केम्पटी फॉल जैसी जगहों पर वाहन घंटों जाम में फंसे रहे. इस दौरान पर्यटक खुले शब्दों में अपनी नाराजगी जाहिर करते नजर आए. पर्यटकों ने कहा कि हर मोड़ पर जाम मिल रहा है. कोई ट्रैफिक पुलिस कर्मी तैनात नहीं है.

वीकेंड पर मसूरी में चरमराई ट्रैफिक व्यवस्था (VIDEO- ETV Bharat)

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि जाम की वजह से न केवल पर्यटक परेशान हैं. बल्कि रोजमर्रा की जिंदगी भी बुरी तरह प्रभावित हो रही है. आपातकालीन सेवाएं, स्कूली वाहन और जरूरी सामान की आपूर्ति तक प्रभावित हो रही है. हालांकि प्रशासन ने ‘ऑपरेशन लगाम’ नाम की एक मुहिम शुरू की है. जिसके तहत शराब पीकर वाहन चलाने और सड़क पर हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. लेकिन ट्रैफिक और पार्किंग की मूल समस्या जस की तस बनी हुई है.

मसूरी ट्रैफिक प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि मसूरी में वीकेंड और छुट्टियों होने के कारण अत्यधिक पर्यटकों की भीड़ उमड़ी. जिससे मसूरी में कई जगहों पर जाम लगने की समस्या खड़ी हो गई. पुलिस द्वारा सभी चौक चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए गए हैं. जिनके द्वारा यातायात को व्यवस्थित करने की कोशिश की जा रही है. जिससे जाम की समस्या से लोगों को निजात मिल सके.

ये भी पढ़ें:

मसूरी: पर्यटन सीजन की शुरुआत के साथ ही मसूरी एक बार फिर पर्यटकों से गुलजार हो गई है. लेकिन एक बार फिर भारी ट्रैफिक जाम सैलानियों के रोमांच को खराब कर दिया है. रविवार को दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों से आए हजारों सैलानी जाम में घंटों फंसे रहे. इससे उनकी यात्रा का आनंद फीका हो गया.

मसूरी की संकरी सड़कों पर एक समय में करीब 8 हजार से ज्यादा वाहन पहुंच जाते हैं. जबकि नगर प्रशासन के पास मात्र 1500 वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था है. रविवार को गांधी चौक, लाइब्रेरी चौक, पिक्चर पैलेस और केम्पटी फॉल जैसी जगहों पर वाहन घंटों जाम में फंसे रहे. इस दौरान पर्यटक खुले शब्दों में अपनी नाराजगी जाहिर करते नजर आए. पर्यटकों ने कहा कि हर मोड़ पर जाम मिल रहा है. कोई ट्रैफिक पुलिस कर्मी तैनात नहीं है.

वीकेंड पर मसूरी में चरमराई ट्रैफिक व्यवस्था (VIDEO- ETV Bharat)

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि जाम की वजह से न केवल पर्यटक परेशान हैं. बल्कि रोजमर्रा की जिंदगी भी बुरी तरह प्रभावित हो रही है. आपातकालीन सेवाएं, स्कूली वाहन और जरूरी सामान की आपूर्ति तक प्रभावित हो रही है. हालांकि प्रशासन ने ‘ऑपरेशन लगाम’ नाम की एक मुहिम शुरू की है. जिसके तहत शराब पीकर वाहन चलाने और सड़क पर हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. लेकिन ट्रैफिक और पार्किंग की मूल समस्या जस की तस बनी हुई है.

मसूरी ट्रैफिक प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि मसूरी में वीकेंड और छुट्टियों होने के कारण अत्यधिक पर्यटकों की भीड़ उमड़ी. जिससे मसूरी में कई जगहों पर जाम लगने की समस्या खड़ी हो गई. पुलिस द्वारा सभी चौक चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए गए हैं. जिनके द्वारा यातायात को व्यवस्थित करने की कोशिश की जा रही है. जिससे जाम की समस्या से लोगों को निजात मिल सके.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.