आगरा: ताजमहल में बुधवार दोपहर महाराष्ट्र के पर्यटक की मौत हो गई. पर्यटक ताजमहल का दीदार करते समय रॉयल गेट के सामने बेहोश होकर गिर गए. यह देखकर सीआईएसएफ के जवान तत्काल ताजमहल परिसर की डिस्पेंसरी में लेकर गए. जहां से गंभीर हालत में पर्यटक को हॉस्पिटल रेफर कर दिया. चिकित्सकों ने पर्यटक को मृत घोषित कर दिया. पर्यटक की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है.
एसीपी ताज सुरक्षा सैय्यद अरीब अहमद ने बताया कि 45 वर्षीय शिवलिंग बबय्या स्वामी निवासी लातूल, महाराष्ट्र बुधवार को साथियों संग ताजमहल का दीदार करने आगरा आए. महाराष्ट्र का पर्यटक दल बुधवार दोपहर करीब डेढ बजे ताजमहल के रॉयल गेट पर पहुंचा. पर्यटक दल में शामिल शिवलिंग बबय्या स्वामी अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े. यह देखकर उनके साथी घबरा गए. पर्यटकों में हड़कंप मच गया. रॉयल गेट पर डयूटी दे रहे सीआईएसएफ की क्विक रिस्पांस टीम मौके पर पहुंची. सीआईएसएफ की टीम बेहोशी की हालत में पर्यटक को तुरंत पश्चिमी गेट स्थित डिस्पेंसरी लेकर पहुंची. जहां से चिकित्सक ने हालत गंभीर देख पर्यटक को उपचार के लिए अस्पताल रेफर कर दिया.
एसीपी ताज सुरक्षा सैय्यद अरीब अहमद ने बताया कि अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने पर्यटक को मृत घोषित कर दिया. अभी पर्यटक की मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है. शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है. पोस्टमार्टम में पर्यटक की जान जाने की वजह सामने आएगी.
बता दें कि अब गर्मी तेवर दिखाने लगी है. जिसकी वजह से आए दिन ताजमहल देखने आने वाले पर्यटक बीमार और परेशान हो रहे हैं. हर दिन ताजमहल परिसर में गर्मी की वजह से छह से आठ पर्यटकों की तबियत बिगड़ती है. बुधवार दोपहर बेहोश होकर गिरे पर्यटक की मौत हो गई. इससे पहले भी ताजमहल में गर्मी की वजह से पर्यटकों के बीमार होने के साथ ही मौत तक हो चुकी हैं.