जयपुर: बीते कुछ समय से सोने की कीमतों में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है. वहीं, बुधवार को एक बार फिर सोना ऑल टाइम हाई पहुंच गया है. बुधवार को सोने की कीमतों में बड़ा उछाल देखने को मिला, जिसके बाद सोने की कीमतें लगभग एक लाख के करीब पहुंच गईं हैं. मौजूदा समय में सोने और चांदी की कीमतों की बात करें तो इन दोनों कीमती धातुओं की कीमत लगभग बराबर बनी हुई है.
जयपुर सराफा बाजार की ओर से जारी की गई सोने की कीमतों की बात करें तो बुधवार को सोने के दाम तकरीबन 1 लाख के करीब पहुंच गए हैं. जयपुर सराफा बाजार की ओर से जारी की गई सोने और चांदी की कीमतों की बात करें तो बीते दिन के मुकाबले 24 कैरेट सोने की कीमतों में 1400 रुपए का उछाल देखने को मिला. जिसके बाद 24 कैरेट सोने की कीमत 97100 रुपए प्रति 10 ग्राम रही. वहीं, 22 कैरेट सोने की कीमतों में भी 1300 रुपए प्रति 10 ग्राम का उछाल देखने को मिला और 22 कैरेट सोने के दाम 90400 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज किए गए हैं.
चांदी में भी तेजी : वहीं, सोने में तेजी के रुख के बाद चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. बुधवार को चांदी की कीमतों की बात करें तो चांदी में 500 रुपए प्रति किलो की तेजी दर्ज की गई. जिसके बाद जयपुर सराफा बाजार में चांदी की कीमत 98000 रुपए प्रति किलो पहुंच गई है. जयपुर सराफा ट्रेडर्स कमेटी के अध्यक्ष कैलाश मित्तल का कहना है कि अमेरिका में ट्रंप के सत्ता में आने के बाद सोने की कीमतों में इजाफा देखने को मिल रहा है और इसका कारण है ट्रंप की नीतियां.