नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में मौसम पल-पल करवट ले रहा है. वहीं बीते 24 घंटे के दौरान अचानक दिल्ली एनसीआर के मौसम का मिजाज बदला, तेज आंधी के साथ हुई हल्की बारिश की वजह से मौसम ठंडा हो गया है और लोगों को गर्मी से राहत मिलती हुई नजर आ रही है.
बीते दिन यानि शनिवार को दिल्ली में जहां सुबह से दोपहर तक तीखी धूप ने लोगों को परेशान किया, वहीं दोपहर बाद हुई बारिश से राहत मिली. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में आने वाले 5 दिन आंधी बारिश वाला मौसम रहेगा.
इन दो दिन खराब मौसम रहने की चेतावनी
मौसम विभाग ने दिल्ली में आज 18 मई यानी को बादल छाए रहने और दोपहर/शाम के समय गरज चमक के साथ हल्की बौछारें पड़ने की संभावना जताई है. इस दौरान अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक और न्यूनतम तापमान डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. दिल्ली में 15 से 25 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से हवाएं चलेंगी. आंधी के दौरान हवा की स्पीड 35 किमी प्रति घंटे तक जा सकती है. इसके बाद मौसम विभाग ने 19 और 20 मई को दिल्ली में मौसम खराब रहने की चेतावनी दी है. इन दोनों ही दिन दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और तूफानी हवाओं के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है. दोनों ही दिन हवा की स्पीड 30 से 40 किमी प्रति घंटा देखी जाएगी. आंधी के दौरान हवा की स्पीड अस्थायी रूप से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. इन दोनों ही दिन अधिकतम तापमान 38 से 40 डिग्री जबकि न्यूनतम 27-29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा सकता है.

केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार सुबह 6:30 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 133 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 128, गुरुग्राम 120, गाजियाबाद मे 111, ग्रेटर नोएडा में 110 और नोएडा में 132 अंक बना हुआ है. राजधानी दिल्ली की चार इलाकों में 100 से कम AQI लेवल बना हुआ है. बुराड़ी क्रॉसिंग में 88, चांदनी चौक में 86, आईजीआई एयरपोर्ट में 94, लोधी रोड में 70 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली के अन्य और अधिकांश इलाकों में AQI और 200 के बीच में बना हुआ है. अलीपुर में 159, आनंद विहार में 174, अशोक विहार में 141, आया नगर में 136, बवाना में 133, मथुरा रोड में 189, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 116, डीटीयू में 124, द्वारका सेक्टर 8 में 155, आईटीओ में 110, जहांगीरपुरी में 173, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 114, लोधी रोड में 113 मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 109, मंदिर मार्ग में 116, मुंडका में 184, नजफगढ़ में 116, नरेला में 170, नेहरू नगर में 125, नॉर्थ कैंपस डीयू में 135, NSIT द्वारका में 127, पटपड़गंज में 154 पंजाबी बाग में 110, आरके पुरम 116 रोहिणी 142, शादीपुर में 111, पूसा में 136, श्री अरविंद मार्ग में 147, वजीरपुर में 188 अंक बना हुआ है.
ये भी पढ़ें: