अंबाला: भारत के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की खुशी में कैबिनेट मंत्री अनिल विज की अध्यक्षता में अंबाला कैंट में तिरंगा यात्रा निकाली गई. गवर्मेंट कॉलेज से तिरंगा यात्रा की शुरुआत की गई जो अंबाला कैंट के मुख्य बाजारों से गुजरी. इस मौके पर भारी संख्या में इस तिरंगा यात्रा में बीजेपी कार्यकताओं से साथ शहर के अन्य लोग भी शामिल हुए. तिरंगा यात्रा के दौरान भारत माता की जय के नारे गूंज रहे थे. लोगों में देश भक्ति का जोश साफ देखा जा सकता था. तिरंगा यात्रा के दौरान 108 मीटर का तिरंगा भी आकर्षण का केंद्र बना.
क्या था ऑपरेशन सिंदूर : जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरा देश गुस्से में था. देश प्रधानमंत्री से पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग कर रहा था. प्रधानमंत्री ने लोगों की भावना को समझते हुए सेना को फ्री हैंड दे दिया था, जिस पर भारतीय सेना ने 7 मई को पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करके पहलगाम के आतंकी हमले का बदला ले लिया. पाकिस्तान ने हड़बड़ाहट में भारत पर ड्रोन और मिसाइल से हमला बोल दिया, जिसको भारतीय सेना ने न केवल नाकाम किया, बल्कि पाकिस्तान में ऐसी तबाही मचाई कि पाकिस्तान कईं दशकों तक इसे भूल नहीं पाएगा.
अनिल विज भी यात्रा में पैदल चले : ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की खुशी में आज अंबाला कैंट में कैबिनेट मंत्री अनिल विज की अध्यक्षता में तिरंगा यात्रा निकाली गई. भीषण गर्मी पड़ने के बावजूद लोगों में पूरा जोश और देश भक्ति का जज्बा साफ नजर आया. कैबिनेट मंत्री अनिल विज भी तिरंगा यात्रा में पैदल चले और भारत माता की जय के नारे भी लगाए.

तुर्की अहसान फरामोश और गद्दार निकला : तिरंगा यात्रा के समापन के बाद अनिल विज ने यात्रा में आए लोगों को संबोधित किया और बताया कि पाकिस्तान को भारत की सेना ने किस प्रकार से धूल चटाई. इस मौके पर उन्होंने पाकिस्तान को भी साफ संदेश दिया कि युद्ध विराम हुआ है, खत्म नहीं हुआ. उन्हें कहा कि जब तक एक-एक आतंकवादी का खात्मा नहीं हो जाता, तब तक ये लड़ाई जारी रहेगी. इस मौके पर उन्होंने अपने संबोधन में गद्दार तुर्की को भी साफ संदेश दिया कि भारत ने तुर्की की तब मदद की थी जब तुर्की में भूकंप आया था, लेकिन वो सारे अहसान भूल कर पाकिस्तान का साथ दिया. ये सच है कि सांप को जितना मर्जी दूध पिला लो वो एक दिन डसता ही है.

तुर्की और अजरबैजान की अक्ल ठिकाने ऐसे आएगी : इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस लिए तुर्की और अज़रबैजान से सभी ने व्यापार बंद करने का निर्णय लिया है और भारत की जनता ने दोनों देशों में न जाने का निर्णय लिया है. इसी से इन दोनों देशों की अकल ठिकाने आ जाएगी. अंत में उन्होंने तिरंगा यात्रा में आए सभी लोगों को धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि ये भारतीय सेना के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाली गई है.

इसे भी पढ़ें : प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद दिल्ली से गिरफ्तार, सेना पर कमेंट किया था, महिला आयोग के सामने पेश नहीं हुआ
इसे भी पढ़ें : नूंह में पाकिस्तानी जासूस अरमान से पुलिस की पूछताछ जारी, DSP बोले - खुफिया जानकारियां सरहद पार भेज रहा था