ETV Bharat / state

तिरंगा सम्मान यात्रा: ऑपेरशन सिंदूर की सफलता का मनाया जश्न, राज्यवर्धन बोले-आतंकियों को मिलाया मिट्टी में - TIRANGA YATRA IN JAIPUR

जयपुर में रविवार को भूतपूर्व सैनिकों की ओर से विजय द्वार से चित्रकूट स्टेडियम तक तिरंगा सम्मान रैली का आयोजन.

People gathered in Tiranga Samman Yatra
तिरंगा सम्मान यात्रा में उमड़े लोग (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 25, 2025 at 9:13 PM IST

3 Min Read

जयपुर: पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना के ऑपेरशन सिंदूर की सफलता का जश्न जारी है. भाजपा की ओर से देश के वीर जवानों, सैन्य बलों और केंद्र की मोदी सरकार के समर्थन में लगातार तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है. इसी क्रम में आज रविवार को झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया. भूतपूर्व सैनिकों की ओर से आयोजित इस तिरंगा यात्रा में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ और कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भी शिरकत की. दोनों खुली गाड़ी में सवार होकर यात्रा के साथ चले. जिसे महिला ने ड्राइव किया.

इसके साथ ही जयपुर देहात जिलाध्यक्ष राजेश गुर्जर सहित कई अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. विजय द्वार से रवाना हुई तिरंगा रैली का चित्रकूट स्टेडियम में समापन हुआ. इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाओं, बुजुर्गों और युवाओं ने हाथ में नारे लिखी तख्तियां और तिरंगा लेकर देश के वीर जवानों के समर्थन में नारेबाजी की. इस दौरान पैरा ग्लाइडर ने आसमान में तिरंगा लहराया. रैली में शामिल लोगों को गर्मी से बचाने के लिए पानी की बौछार की गई.

मदन राठौड़ ने लोगों को दिलाई शपथ (ETV Bharat Jaipur)

पढ़ें: भीलवाड़ा में बोले उपमुख्यमंत्री बैरवा- कांग्रेस के कमजोर होने का डोटासरा को है पछतावा, इसलिए देते हैं गलत बयान - DEPUTY CM PREMCHAND BAIRWA

सिंदूर उजाड़ने वालों को मिट्टी में मिलाया: इस मौके पर मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि हमारे सैन्य बलों ने पाकिस्तान की नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया है. यह नया भारत है. हमारी बहन-बेटियों का सिंदूर उजाड़ने वाला मिट्टी में मिल जाएगा. हमारे वीर जवानों ने जिस बहादुरी का परिचय दिया है. वह एक मिसाल है. बता दें कि राज्यवर्धन सिंह राठौड़ कई दिनों से इस यात्रा की तैयारियों में जुटे थे. रैली से पहले उन्होंने झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में तिरंगा भी वितरित किया.

पढ़ें: सांगानेर में सीएम भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में निकली तिरंगा यात्रा, 'ऑपरेशन सिंदूर' को बताया वीरता का प्रतीक - TIRANGA YATRA IN JAIPUR

2047 तक आत्मनिर्भर-विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प: चित्रकूट स्टेडियम पहुंचकर तिरंगा सम्मान रैली का समापन हुआ. जहां भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने रैली में मौजूद लोगों को 2047 तक देश को विकसित और आत्मनिर्भर बनाने की शपथ दिलाई. इसके साथ ही देश की एकता और अखंडता को अक्षुण रखने की भी आमजन को प्रतिज्ञा दिलाई गई.

पढ़ें: उदयपुर की तिरंगा यात्रा में बोले पंजाब के राज्यपाल कटारिया, पूरी दुनिया को भारत की ताकत का अहसास हुआ - TIRANGA YATRA IN UDAIPUR

मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने आतंकवाद के खिलाफ केंद्र सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति का समर्थन किया और कहा कि आज नया भारत है. जो किसी को छेड़ता नहीं और कोई छेड़ता है, तो उसे छोड़ता नहीं. उन्होंने कहा कि आज दुनिया ने हमारी ताकत का लोहा माना है. पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार सेना को मजबूत बनाने का काम कर रही है. पूर्व सैनिकों की वन रैंक वन पेंशन के सपने को भी मोदी सरकार ने साकार किया है. उन्होंने कहा पीएम ने देश को दुनिया की चौथी आर्थिक ताकत बनाया है. हम उन्हें धन्यवाद देते हैं.

जयपुर: पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना के ऑपेरशन सिंदूर की सफलता का जश्न जारी है. भाजपा की ओर से देश के वीर जवानों, सैन्य बलों और केंद्र की मोदी सरकार के समर्थन में लगातार तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है. इसी क्रम में आज रविवार को झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया. भूतपूर्व सैनिकों की ओर से आयोजित इस तिरंगा यात्रा में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ और कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भी शिरकत की. दोनों खुली गाड़ी में सवार होकर यात्रा के साथ चले. जिसे महिला ने ड्राइव किया.

इसके साथ ही जयपुर देहात जिलाध्यक्ष राजेश गुर्जर सहित कई अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. विजय द्वार से रवाना हुई तिरंगा रैली का चित्रकूट स्टेडियम में समापन हुआ. इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाओं, बुजुर्गों और युवाओं ने हाथ में नारे लिखी तख्तियां और तिरंगा लेकर देश के वीर जवानों के समर्थन में नारेबाजी की. इस दौरान पैरा ग्लाइडर ने आसमान में तिरंगा लहराया. रैली में शामिल लोगों को गर्मी से बचाने के लिए पानी की बौछार की गई.

मदन राठौड़ ने लोगों को दिलाई शपथ (ETV Bharat Jaipur)

पढ़ें: भीलवाड़ा में बोले उपमुख्यमंत्री बैरवा- कांग्रेस के कमजोर होने का डोटासरा को है पछतावा, इसलिए देते हैं गलत बयान - DEPUTY CM PREMCHAND BAIRWA

सिंदूर उजाड़ने वालों को मिट्टी में मिलाया: इस मौके पर मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि हमारे सैन्य बलों ने पाकिस्तान की नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया है. यह नया भारत है. हमारी बहन-बेटियों का सिंदूर उजाड़ने वाला मिट्टी में मिल जाएगा. हमारे वीर जवानों ने जिस बहादुरी का परिचय दिया है. वह एक मिसाल है. बता दें कि राज्यवर्धन सिंह राठौड़ कई दिनों से इस यात्रा की तैयारियों में जुटे थे. रैली से पहले उन्होंने झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में तिरंगा भी वितरित किया.

पढ़ें: सांगानेर में सीएम भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में निकली तिरंगा यात्रा, 'ऑपरेशन सिंदूर' को बताया वीरता का प्रतीक - TIRANGA YATRA IN JAIPUR

2047 तक आत्मनिर्भर-विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प: चित्रकूट स्टेडियम पहुंचकर तिरंगा सम्मान रैली का समापन हुआ. जहां भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने रैली में मौजूद लोगों को 2047 तक देश को विकसित और आत्मनिर्भर बनाने की शपथ दिलाई. इसके साथ ही देश की एकता और अखंडता को अक्षुण रखने की भी आमजन को प्रतिज्ञा दिलाई गई.

पढ़ें: उदयपुर की तिरंगा यात्रा में बोले पंजाब के राज्यपाल कटारिया, पूरी दुनिया को भारत की ताकत का अहसास हुआ - TIRANGA YATRA IN UDAIPUR

मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने आतंकवाद के खिलाफ केंद्र सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति का समर्थन किया और कहा कि आज नया भारत है. जो किसी को छेड़ता नहीं और कोई छेड़ता है, तो उसे छोड़ता नहीं. उन्होंने कहा कि आज दुनिया ने हमारी ताकत का लोहा माना है. पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार सेना को मजबूत बनाने का काम कर रही है. पूर्व सैनिकों की वन रैंक वन पेंशन के सपने को भी मोदी सरकार ने साकार किया है. उन्होंने कहा पीएम ने देश को दुनिया की चौथी आर्थिक ताकत बनाया है. हम उन्हें धन्यवाद देते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.