जयपुर: पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना के ऑपेरशन सिंदूर की सफलता का जश्न जारी है. भाजपा की ओर से देश के वीर जवानों, सैन्य बलों और केंद्र की मोदी सरकार के समर्थन में लगातार तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है. इसी क्रम में आज रविवार को झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया. भूतपूर्व सैनिकों की ओर से आयोजित इस तिरंगा यात्रा में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ और कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भी शिरकत की. दोनों खुली गाड़ी में सवार होकर यात्रा के साथ चले. जिसे महिला ने ड्राइव किया.
इसके साथ ही जयपुर देहात जिलाध्यक्ष राजेश गुर्जर सहित कई अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. विजय द्वार से रवाना हुई तिरंगा रैली का चित्रकूट स्टेडियम में समापन हुआ. इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाओं, बुजुर्गों और युवाओं ने हाथ में नारे लिखी तख्तियां और तिरंगा लेकर देश के वीर जवानों के समर्थन में नारेबाजी की. इस दौरान पैरा ग्लाइडर ने आसमान में तिरंगा लहराया. रैली में शामिल लोगों को गर्मी से बचाने के लिए पानी की बौछार की गई.
सिंदूर उजाड़ने वालों को मिट्टी में मिलाया: इस मौके पर मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि हमारे सैन्य बलों ने पाकिस्तान की नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया है. यह नया भारत है. हमारी बहन-बेटियों का सिंदूर उजाड़ने वाला मिट्टी में मिल जाएगा. हमारे वीर जवानों ने जिस बहादुरी का परिचय दिया है. वह एक मिसाल है. बता दें कि राज्यवर्धन सिंह राठौड़ कई दिनों से इस यात्रा की तैयारियों में जुटे थे. रैली से पहले उन्होंने झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में तिरंगा भी वितरित किया.
2047 तक आत्मनिर्भर-विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प: चित्रकूट स्टेडियम पहुंचकर तिरंगा सम्मान रैली का समापन हुआ. जहां भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने रैली में मौजूद लोगों को 2047 तक देश को विकसित और आत्मनिर्भर बनाने की शपथ दिलाई. इसके साथ ही देश की एकता और अखंडता को अक्षुण रखने की भी आमजन को प्रतिज्ञा दिलाई गई.
मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने आतंकवाद के खिलाफ केंद्र सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति का समर्थन किया और कहा कि आज नया भारत है. जो किसी को छेड़ता नहीं और कोई छेड़ता है, तो उसे छोड़ता नहीं. उन्होंने कहा कि आज दुनिया ने हमारी ताकत का लोहा माना है. पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार सेना को मजबूत बनाने का काम कर रही है. पूर्व सैनिकों की वन रैंक वन पेंशन के सपने को भी मोदी सरकार ने साकार किया है. उन्होंने कहा पीएम ने देश को दुनिया की चौथी आर्थिक ताकत बनाया है. हम उन्हें धन्यवाद देते हैं.