अजमेर: किशनगढ़ में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की याद में आयोजित रक्तदान शिविर में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने की शिरकत. इस दौरान उन्होंने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बीजेपी धर्म और जाति के नाम पर लड़ाने के लिए एजेंडा चला रही है. उन्होंने ज्ञानदेव आहूजा को लेकर कहा कि उन्हें पहले भी पार्टी से निकाला गया था, फिर वापस लिया गया. इस बार भी यही होने वाला है.
इस दौरान टीकाराम जूली ने कहा कि अलवर के मंदिर में हुए गंगाजल विवाद को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व प्रदेश अध्यक्ष का कोई बयान सामने नहीं आया है. जूली बोले कि पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा को केवल निष्कासन कर जनता को मूर्ख बनाने का काम किया है.
इससे पहले भी आहूजा का निष्कासन हुआ. उन्होंने वापस पार्टी में ले लिया गया. आगे भी ऐसा ही होगा. प्रदेश की भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए जूली ने कहा जनता महंगाई से त्रस्त है. सरकार बहुमत के बावजूद भी बिल पास नहीं कर पा रही है.
संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर किशनगढ़, अजमेर में अंबेडकर विचार मंच एवं भीम सेना के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित रक्तदान शिविर में सहभागिता कर मानवता के इस पुनीत कार्य से जुड़े रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया।
— Tika Ram Jully (@TikaRamJullyINC) April 13, 2025
यह सिर्फ़ रक्तदान नहीं, बल्कि… pic.twitter.com/7u89SBgNe3
पढ़ें: गंगाजल पर गतिरोध: आहूजा के बयान पर हमलावर हुई कांग्रेस, इन नेताओं ने कही बड़ी बात
जयपुर से अजमेर जाते समय आज टीकाराम जूली किशनगढ़ के जिला राजकीय आगरा अस्पताल में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष पर आयोजित रक्तदान शिविर में पहुंचे. जहां पर विधायक विकास चौधरी सहित अंबेडकर विचार मंच के पदाधिकारी व युवाओं ने टीकाराम जूली का किया स्वागत किया. इस मौके पर रक्तदाताओं की हौसला अफजाई करते हुए टीकाराम जूली ने कहा कि हम सब बाबा साहब के बताए गए मार्ग पर चलें.