ETV Bharat / state

रामनवमी सुरक्षा : चप्पे-चप्पे पर पुलिस रही तैनात, एसएसपी खुद लेते रहे जायजा - RAM NAVAMI 2025

रामनवमी को लेकर रांची में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम दिखे. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनाती रही.

Ram Navami 2025
सुरक्षा का जायजा लेते एसएसपी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : April 6, 2025 at 10:20 PM IST

3 Min Read

रांची: राजधानी में रामनवमी को लेकर सुबह से लेकर देर रात तक डीआईजी सह एसएसपी रांची की पूरी टीम पूरी तरह से अलर्ट मोड में रही. रामनवमी की सुरक्षा को लेकर जिले भर में दो हजार से अधिक पुलिस बल तैनात रही. जुलूस निकलने से लेकर जुलूस के वापसी तक पुलिस हर कदम पर मुस्तैद दिखी, नतीजा महापर्व रामनवमी हर तरह से शांतिपूर्ण रहा.

अलर्ट पर रही पुलिस

रामनवमी के अवसर पर रांची पुलिस ने यह ठान लिया था कि किसी भी असामाजिक तत्व को उनके मंसूबे में कामयाब नही होने देगी. यही वजह है कि रांची में सुरक्षा को लेकर जिला बल, रैफ, इको, रैप की कंपनी लगी रही. डीआईजी सह रांची एसएसपी खुद बुलेट पर सवार होकर पूरे शहर की निगरानी करते नजर आए. सुरक्षा को लेकर ड्रोन कैमरे से भी हर बड़ी शोभायात्रा की निगरानी की गई.

रांची के शहरी क्षेत्र में एसएसपी और सिटी एसपी जबकि ग्रामीण इलाकों में ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल खुद सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग कर रहे थे. सभी डीएसपी और थानेदार अपने-अपने इलाको की सुरक्षित शोभा यात्रा को निकालने में लगे रहे. जबकि कचहरी से लेकर तपोवन मंदिर पहुंचने वाली रूट की सभी शोभायात्रा में सुरक्षा के लिए पुलिस मुस्तैद रही.

अल्बर्ट एक्का चौक और मेन रोड पूरी तरह पुलिस छावनी बना रहा. तपोवन मंदिर में भी भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था. हर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी गई. सभी थानों में क्यूआरटी भी तैनात थी. पीसीआर, टाईगर पुलिस और बीट पुलिस को भी सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगाया गया था. बाइक दस्ता भी गली मोहल्ला में भ्रमणशील रही.

सुरक्षा को लेकर तीन आइपीएस, 12 डीएसपी, 50 से अधिक इंस्पेक्टर सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे. डीआईजी सह एसएसपी रांची चन्दन सिन्हा लगातार अलग-अलग इलाकों में घूम घूम कर सुरक्षा व्यवस्था की जायजा लेते रहे और सिटी कंट्रोल रूम सहित सभी पुलिस पदाधिकारियों से भी संपर्क में रहे. दोपहर के बाद से पुलिस के टेट्रा वायरलेस लगातार घनघनाती रही. हर चौक चौराहों और शोभा यात्रा के साथ तैनात पुलिस पदाधिकारी टेट्रा कंट्रोल को सूचनाएं देते रहे.

जुलूस के साथ पुलिस बल तैनात

जुलूस के दौरान किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो इसलिए हर जुलूस के साथ पुलिस की टीम तैनात थी. जुलूस के आगे और पीछे पुलिस बल लगातार निगरानी करती नजर आई.

नंबरिंग कर निर्धारित रूटों से ही भेजी गई शोभायात्रा

इस दैरान शहर से निकली सभी शोभायात्रा अल्बर्ट एक्का चौक होते हुए तपोवन मंदिर तक पहुंची, जबकि ग्रामीण इलाकों में निर्धारित रूटों से निकलकर अपने गंतव्य तक पहुंची. सभी अखाड़ेधारियों को पुलिस की ओर से लाइसेंस के साथ आईकार्ड भी निर्गत किया गया था.

यह भी पढ़ें:

खूंटी में रामनवमी जुलूस में उमड़ी भारी भीड़, कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण रहा त्योहार

आर्ष कन्या गुरुकूल का रामनवमी जुलूस, तलवारबाजी और लाठी से करतब देख गदगद हुए लोग

गाजेबाजे के साथ निकाला गया रामनवमी अखाड़ा, हजारों रामभक्त हुए शामिल

रांची: राजधानी में रामनवमी को लेकर सुबह से लेकर देर रात तक डीआईजी सह एसएसपी रांची की पूरी टीम पूरी तरह से अलर्ट मोड में रही. रामनवमी की सुरक्षा को लेकर जिले भर में दो हजार से अधिक पुलिस बल तैनात रही. जुलूस निकलने से लेकर जुलूस के वापसी तक पुलिस हर कदम पर मुस्तैद दिखी, नतीजा महापर्व रामनवमी हर तरह से शांतिपूर्ण रहा.

अलर्ट पर रही पुलिस

रामनवमी के अवसर पर रांची पुलिस ने यह ठान लिया था कि किसी भी असामाजिक तत्व को उनके मंसूबे में कामयाब नही होने देगी. यही वजह है कि रांची में सुरक्षा को लेकर जिला बल, रैफ, इको, रैप की कंपनी लगी रही. डीआईजी सह रांची एसएसपी खुद बुलेट पर सवार होकर पूरे शहर की निगरानी करते नजर आए. सुरक्षा को लेकर ड्रोन कैमरे से भी हर बड़ी शोभायात्रा की निगरानी की गई.

रांची के शहरी क्षेत्र में एसएसपी और सिटी एसपी जबकि ग्रामीण इलाकों में ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल खुद सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग कर रहे थे. सभी डीएसपी और थानेदार अपने-अपने इलाको की सुरक्षित शोभा यात्रा को निकालने में लगे रहे. जबकि कचहरी से लेकर तपोवन मंदिर पहुंचने वाली रूट की सभी शोभायात्रा में सुरक्षा के लिए पुलिस मुस्तैद रही.

अल्बर्ट एक्का चौक और मेन रोड पूरी तरह पुलिस छावनी बना रहा. तपोवन मंदिर में भी भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था. हर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी गई. सभी थानों में क्यूआरटी भी तैनात थी. पीसीआर, टाईगर पुलिस और बीट पुलिस को भी सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगाया गया था. बाइक दस्ता भी गली मोहल्ला में भ्रमणशील रही.

सुरक्षा को लेकर तीन आइपीएस, 12 डीएसपी, 50 से अधिक इंस्पेक्टर सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे. डीआईजी सह एसएसपी रांची चन्दन सिन्हा लगातार अलग-अलग इलाकों में घूम घूम कर सुरक्षा व्यवस्था की जायजा लेते रहे और सिटी कंट्रोल रूम सहित सभी पुलिस पदाधिकारियों से भी संपर्क में रहे. दोपहर के बाद से पुलिस के टेट्रा वायरलेस लगातार घनघनाती रही. हर चौक चौराहों और शोभा यात्रा के साथ तैनात पुलिस पदाधिकारी टेट्रा कंट्रोल को सूचनाएं देते रहे.

जुलूस के साथ पुलिस बल तैनात

जुलूस के दौरान किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो इसलिए हर जुलूस के साथ पुलिस की टीम तैनात थी. जुलूस के आगे और पीछे पुलिस बल लगातार निगरानी करती नजर आई.

नंबरिंग कर निर्धारित रूटों से ही भेजी गई शोभायात्रा

इस दैरान शहर से निकली सभी शोभायात्रा अल्बर्ट एक्का चौक होते हुए तपोवन मंदिर तक पहुंची, जबकि ग्रामीण इलाकों में निर्धारित रूटों से निकलकर अपने गंतव्य तक पहुंची. सभी अखाड़ेधारियों को पुलिस की ओर से लाइसेंस के साथ आईकार्ड भी निर्गत किया गया था.

यह भी पढ़ें:

खूंटी में रामनवमी जुलूस में उमड़ी भारी भीड़, कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण रहा त्योहार

आर्ष कन्या गुरुकूल का रामनवमी जुलूस, तलवारबाजी और लाठी से करतब देख गदगद हुए लोग

गाजेबाजे के साथ निकाला गया रामनवमी अखाड़ा, हजारों रामभक्त हुए शामिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.