ETV Bharat / state

रामनवमी को लेकर गढ़वा में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, तीसरी आंख से रहेगी असामाजिक तत्वों पर निगरानी - POLICE ALERT ON RAM NAVAMI

गढ़वा में रामनवमी पर ड्रोन से निगरानी की जाएगी. जुलूस के दौरान पुलिस जवान एक अलग अंदाज में नजर आएंगे.

tight-security-arrangements-in-garhwa-on-ram-navami
रामनवमी जुलूस (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : April 5, 2025 at 1:39 PM IST

2 Min Read

गढ़वा: रामनवमी का पर्व गढ़वा में हर साल धूमधाम से मनाया जाता है. गढ़वा जिले के सभी थाना क्षेत्रों और शहर में पूजा के दौरान सुरक्षा को लेकर विशेष तैयारियां की गई है. जहां एक तरफ अखाड़ों के आयोजन को लेकर सुरक्षा इंतजाम हैं, वहीं पुलिस का खास ध्यान असामाजिक तत्वों पर भी है. इन तत्वों से निपटने के लिए पुलिस अब एक नई रणनीति पर काम कर रही है, जिसे 'तीसरी आंख' का नाम दिया गया है.

पुलिस का कहना है कि यह तीसरी आंख असल में ड्रोन है, जो ऊपर से पूजा स्थलों और शहर के विभिन्न हिस्सों पर निगरानी रखेगा. ड्रोन के माध्यम से पुलिस असामाजिक तत्वों की गतिविधियों को पहचानने में सक्षम होगी और किसी भी संदिग्ध स्थिति का तत्काल निपटारा कर सकेगी.

सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी देते एसपी (ETV BHARAT)

पुलिस के द्वारा यह कदम इसलिए उठाया गया है क्योंकि गढ़वा जिले को हाल के वर्षों में सांप्रदायिक हिंसा के मामलों में अति संवेदनशील माना गया है. ऐसे में रामनवमी जैसे धार्मिक आयोजन में शांति बनाए रखना बेहद महत्वपूर्ण हो जाता है. इस बार पुलिस ने जिले में सुरक्षा व्यवस्था और भी कड़ी कर दी है. ड्रोन के साथ-साथ गढ़वा जिले में भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है. साथ ही जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे और अन्य तकनीकी उपक्रमों का भी सहारा लिया गया है.

व्हाइट लिबास में तैनात रहेंगे पुलिस जवान

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक दीपक पांडेय ने कहा कि रामनवमी पूजा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए विशेष कदम उठाए जा रहे हैं. मेरा सभी से अपील रहेगा कि जो लोग अपने छतों या बिल्डिंग पर मैटेरियल सामान रखे हैं, वो पर्व तक नीचे उतार लें. उन्होंने कहा कि पुलिस इस बार ड्रोन की मदद से विशेष सुरक्षा का इंतजाम किया गया है. इस वर्ष जुलूस के दौरान हमारे कुछ जवान सादे ड्रेस में रहेंगे, जो हर एक स्थिति पर नजर रखेंगे.

ये भी पढ़ें: गढ़वा में डीजे बजाने को लेकर संग्राम! विधायक बोले- मैं खुद रहूंगा मौजूद, देखता हूं कौन क्या करता है

रामनवमी और ईद को लेकर पुलिस ने किया मॉक ड्रिल, सुरक्षा के विशेष इंतजाम

रामनवमी जुलूस को स्कॉट करेगी पुलिस, तीन जिलों में बनाया गया कंट्रोल रूम, आईजी और डीआईजी ने की रामनवमी तैयारी की समीक्षा

गढ़वा: रामनवमी का पर्व गढ़वा में हर साल धूमधाम से मनाया जाता है. गढ़वा जिले के सभी थाना क्षेत्रों और शहर में पूजा के दौरान सुरक्षा को लेकर विशेष तैयारियां की गई है. जहां एक तरफ अखाड़ों के आयोजन को लेकर सुरक्षा इंतजाम हैं, वहीं पुलिस का खास ध्यान असामाजिक तत्वों पर भी है. इन तत्वों से निपटने के लिए पुलिस अब एक नई रणनीति पर काम कर रही है, जिसे 'तीसरी आंख' का नाम दिया गया है.

पुलिस का कहना है कि यह तीसरी आंख असल में ड्रोन है, जो ऊपर से पूजा स्थलों और शहर के विभिन्न हिस्सों पर निगरानी रखेगा. ड्रोन के माध्यम से पुलिस असामाजिक तत्वों की गतिविधियों को पहचानने में सक्षम होगी और किसी भी संदिग्ध स्थिति का तत्काल निपटारा कर सकेगी.

सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी देते एसपी (ETV BHARAT)

पुलिस के द्वारा यह कदम इसलिए उठाया गया है क्योंकि गढ़वा जिले को हाल के वर्षों में सांप्रदायिक हिंसा के मामलों में अति संवेदनशील माना गया है. ऐसे में रामनवमी जैसे धार्मिक आयोजन में शांति बनाए रखना बेहद महत्वपूर्ण हो जाता है. इस बार पुलिस ने जिले में सुरक्षा व्यवस्था और भी कड़ी कर दी है. ड्रोन के साथ-साथ गढ़वा जिले में भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है. साथ ही जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे और अन्य तकनीकी उपक्रमों का भी सहारा लिया गया है.

व्हाइट लिबास में तैनात रहेंगे पुलिस जवान

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक दीपक पांडेय ने कहा कि रामनवमी पूजा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए विशेष कदम उठाए जा रहे हैं. मेरा सभी से अपील रहेगा कि जो लोग अपने छतों या बिल्डिंग पर मैटेरियल सामान रखे हैं, वो पर्व तक नीचे उतार लें. उन्होंने कहा कि पुलिस इस बार ड्रोन की मदद से विशेष सुरक्षा का इंतजाम किया गया है. इस वर्ष जुलूस के दौरान हमारे कुछ जवान सादे ड्रेस में रहेंगे, जो हर एक स्थिति पर नजर रखेंगे.

ये भी पढ़ें: गढ़वा में डीजे बजाने को लेकर संग्राम! विधायक बोले- मैं खुद रहूंगा मौजूद, देखता हूं कौन क्या करता है

रामनवमी और ईद को लेकर पुलिस ने किया मॉक ड्रिल, सुरक्षा के विशेष इंतजाम

रामनवमी जुलूस को स्कॉट करेगी पुलिस, तीन जिलों में बनाया गया कंट्रोल रूम, आईजी और डीआईजी ने की रामनवमी तैयारी की समीक्षा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.