पीलीभीत : खेत में सिंचाई कर रहे किसान को बाघ ने हमला कर मार डाला. करीब 50 मीटर तक घसीटते हुए दूसरे खेत में ले गया. एक हाथ और एक पैर खा गया. इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है. बीते एक महीने में बाघ के हमले से ये चौथे किसान की मौत है.
गांव मेवातपुर उर्फ शेरगंज के रहने वाले मुकेश कुमार (35) बीती रात अपने गन्ने के खेत मे पानी लगा कर घर वापस आ गए थे. सोमवार तड़के 3 से 4 बजे के बीच दोबारा खेत में पानी देखने गए.
खून से सना मिला टॉर्च : इसी बीच घात लगाए बाघ ने मुकेश पर हमला कर दिया. उधर से गुजर रहे आसपास के किसान और राहगिरों को खून से लथपथ टॉर्च जमीन पर पड़ा मिला. जब मुकेश काफी देर तक घर नहीं पहुंचे तो परिजन उन्हें खोजते हुए खेत पहुंचे. मुकेश खेत में नहीं मिले. वहां मौजूद किसानों ने परिजनों को टॉर्च दिखाई. खोजबीन के दौरान दूसरे खेत में किसान का क्षत-विक्षत शव मिला. शव देखते ही भाई हरिओम वहीं बेहोश हो गया.
बाघ और बाघिन की दहशत : मुकेश की मौत की खबर गांव में फैली तो सैकड़ों किसान मौके पर जुट गए. गांव वालों की मानें तो घटना स्थल के आस-पास बीते हफ्ते भर से बाघिन देखी जा रही है, जिसकी सूचना वन विभाग को लगातार दी जा रही है, लेकिन विभाग की तरफ से कोई कदम नहीं उठाया गया. एक बाघ भी देखा गया है.
तार फेंसिंग भी नहीं : ग्रामीण गुरमेल सिंह ने बताया कि बाघ लगातार इस क्षेत्र में देखा जा रहा है. वन विभाग को रोज सूचना भी दी गई, लेकिन कोई नहीं आया. तार फेंसिंग भी नहीं है, आये दिन बाघ जंगल से बाहर आ रहा है. आज भी एक किसान को मार दिया.
डीएफओ पीलीभीत मनीष सिंह का कहना है कि बाघ को पकड़ने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहे हैं. टीम दिन रात पकड़ने की कोशिश में लगी है. बाघ को पकड़ने के लिए हाथी को भी लगाया जाएगा.
यह भी पढ़ें: वन विभाग की टीम को चकमा देकर तेंदुआ फरार, भेड़ को बनाया शिकार, दहशत में ग्रामीण