करनालः हरियाणा में एनएच 44 पर करनाल-बसताड़ा टोल प्लाजा पर टोल टैक्स की नई दरों को लागू कर दिया गया है. टोल कंपनियों ने बढ़ी दरों से वाहन चालकों से वसूली शुरू कर दी है. वाहन की श्रेणी के हिसाब से टोल की बढ़ोतरी की गई है. नई दरों के साथ-साथ करनाल के लोग 70 किलोमीटर के दायरे में 3 टोल प्लाजा से परेशान हैं. स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस बारे में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितीन गडकरी से लेकर स्थानीय नेताओं के पास शिकायत की गई है. कुछ स्थानीय नेता पहले सवाल उठाते हैं, फिर चुप हो जाते हैं. इसका नुकसान हम जैसे लोगों को होता है.
टोल टैक्स में करीब पांच प्रतिशत तक की वृद्धिः रविवार रात से एनएच का सफर महंगा हो गया है. टोल टैक्स में करीब पांच प्रतिशत तक की वृद्धि की गई है. टोल प्लाजा पर नई दरों के अनुसार वसूली जारी है. करनाल स्थित बसताड़ा टोल प्लाजा हरियाणा का सबसे महंगा टोल है. इसके साथ पानीपत से करनाल से प्योंत गांव के 70 किलोमीटर के दायरे में तीन टोल होने से आम लोगों की जेबों पर बहुत ही भारी बोझ पड़ रहा है. वहीं कुछ लोगों ने इस मुद्दे पर कहा कि देश विकास की ओर बढ़ रहा है. राष्ट्रीय राजमार्ग की सड़कों की काया पलट गई है. देश की तरक्की में जनता का सहयोग जरूरी है.
