बांका : बिहार में शिक्षा विभाग लगातार एक्शन में नजर आ रहा है. जहां भी कहीं पर गड़बड़ी होती है तुरंत कार्रवाई की जाती है. कुछ ऐसा ही नजारा बांका जिला में देखने को मिला है. जिससे हड़कंप मच गया है.
बांका में तीन शिक्षकों पर एक्शन : बांका के कटेली मोड़ के पास नवसृजित प्राथमिक विद्यालय पीपरा के तीन शिक्षकों पर ई-शिक्षा कोष में गलत तरीके से हाजिरी बनाने का आरोप साबित हुआ. जांच के बाद तीनों के 10-10 दिन के वेतन की कटौती का आदेश जारी किया गया.
जून की सैलरी से कटौती : प्रभारी प्रधानाध्यापक अपराजिता कुमारी, विशिष्ट शिक्षक अजहर फैसल और विशिष्ट शिक्षक प्रियंका कुमारी पर यह कार्रवाई हुई है. तीनों को मई महीने का वेतन मिल चुका था. इसलिए वेतन कटौती जून की सैलरी से कटौती की जाएगी.

औचक निरीक्षण में नजारा ही अलग था : डीपीओ स्थापना संजय कुमार यादव ने बताया कि तीनों से स्पष्टीकरण मांगा गया था. जवाब संतोषजनक नहीं मिला. इसके बाद 29 मई को विद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण में केवल एक शिक्षक उपस्थित मिले. दूसरा शिक्षक उपस्थिति बनाकर अनुपस्थित थे. तीसरे शिक्षक का आकस्मिक अवकाश उपस्थिति पंजी पर दर्ज था.
''जांच में यह बात सामने आयी कि एक शिक्षक विद्यालय में उपस्थित होकर दो अन्य शिक्षकों की भी ई-शिक्षा कोष पर उपस्थिति दर्ज कर रहे थे. तीनों की मिलीभगत पायी गई.''- संजय कुमार यादव, डीपीओ स्थापना
DEO के आदेश पर हुई कार्रवाई : बताया गया कि डीईओ के आदेश पर तीनों शिक्षकों के वेतन कटौती का आदेश जारी किया गया. एक ही विद्यालय के सभी शिक्षकों पर इस तरह की पहली कार्रवाई से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है. इससे पहले भी बांका में ई-शिक्षा कोष की हाजिरी में गड़बड़ी पर आधा दर्जन शिक्षकों पर कार्रवाई हो चुकी है. इनमें तीन शिक्षक निलंबित किए जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें :-
निगरानी के रडार पर बिहार के 10 फर्जी शिक्षक, एक सप्ताह में जा सकती है नौकरी