ETV Bharat / state

नेतरहाट आवासीय विद्यालय के तीन शिक्षक निलंबित, जानिए क्यों उठाया गया ये कदम - THREETEACHER SUSPENDED IN LATEHAR

लातेहार के नेतरहाट आवासीय विद्यालय के तीन शिक्षकों को विद्यालय सभापति द्वारा निलंबित कर दिया गया है.

THREETEACHER SUSPENDED IN LATEHAR
नेतरहात आवासीय विद्यालय (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : April 9, 2025 at 4:29 PM IST

3 Min Read

लातेहार: झारखंड के प्रसिद्ध नेतरहाट आवासीय विद्यालय के तीन शिक्षकों को अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. विद्यालय के सभापति संतोष उरांव ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि अनुशासनहीनता के कारण शिक्षकों को निलंबित किया गया है. निलंबित शिक्षकों में राकेश कुमार, अतुल रंजन एक्का और रवि प्रकाश शामिल है. दरअसल, नेतरहाट विद्यालय में पिछले कुछ दिनों से शिक्षकों तथा विद्यालय कर्मियों के बीच विवाद का मामला चर्चा का विषय बना हुआ था.

निलंबित शिक्षकों पर अनुशासनहीनता का आरोप लगा है. विद्यालय के सभापति संतोष उरांव ने बताया कि इन शिक्षकों के द्वारा प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने और न्यायालय में विचाराधीन मामलों को अनावश्यक सोशल मीडिया में प्रचारित करने के आरोप में निलंबित किया गया है. उन्होंने बताया कि एक शिक्षक बिना किसी सूचना या आदेश के प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए राज्य के बड़े अधिकारियों और मंत्री से मुलाकात की थी. यह अनुशासनहीनता के दायरे में आता है. इसी मामले को लेकर उन्हें निलंबित किया गया है.

न्यायालय में विचाराधीन मामलों को सोशल मीडिया में किया था वायरल

सभापति ने बताया कि विद्यालय के दो शिक्षकों ने न्यायालय में विचाराधीन एक मामले को अनावश्यक रूप से सोशल मीडिया में पोस्ट कर अनुचित टिप्पणी की थी. न्यायालय में विचाराधीन मामलों में इस प्रकार टिप्पणी करना बिल्कुल गलत था. इसी मामले में दो शिक्षक राकेश कुमार और अतुल रंजन को निलंबित किया गया. उन्होंने कहा कि विद्यालय प्रबंधन के द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है. विद्यालय को अनावश्यक रूप से विवाद में लाने का अधिकार किसी को नहीं है. ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

कई दिनों से विद्यालय में चल रहा था विवाद

बता दें कि नेतरहाट विद्यालय में पिछले कई दिनों से इस प्रकार का विवाद चल रहा था. सूत्रों का कहना है कि शिक्षकों की गुटबाजी के कारण विद्यालय का माहौल खराब हो रहा था. कुछ माह पहले विद्यालय के प्रशासी पदाधिकारी को रिश्वत लेने के आरोप में एसीबी की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार भी किया था. बाद में सूचक के द्वारा ईमेल के माध्यम से कई बड़े लोगों को ईमेल भी किया गया था. ईमेल करने का मामला सोशल मीडिया में भी आ गया था. इस पर स्कूल के दो शिक्षक ने टिप्पणी भी कर दी थी, क्योंकि यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है. इस कारण सोशल मीडिया में संबंधित मामले में टिप्पणी करने की बात को अनुशासनहीनता मानते हुए विद्यालय प्रबंधन ने कार्रवाई की.

लातेहार: झारखंड के प्रसिद्ध नेतरहाट आवासीय विद्यालय के तीन शिक्षकों को अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. विद्यालय के सभापति संतोष उरांव ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि अनुशासनहीनता के कारण शिक्षकों को निलंबित किया गया है. निलंबित शिक्षकों में राकेश कुमार, अतुल रंजन एक्का और रवि प्रकाश शामिल है. दरअसल, नेतरहाट विद्यालय में पिछले कुछ दिनों से शिक्षकों तथा विद्यालय कर्मियों के बीच विवाद का मामला चर्चा का विषय बना हुआ था.

निलंबित शिक्षकों पर अनुशासनहीनता का आरोप लगा है. विद्यालय के सभापति संतोष उरांव ने बताया कि इन शिक्षकों के द्वारा प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने और न्यायालय में विचाराधीन मामलों को अनावश्यक सोशल मीडिया में प्रचारित करने के आरोप में निलंबित किया गया है. उन्होंने बताया कि एक शिक्षक बिना किसी सूचना या आदेश के प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए राज्य के बड़े अधिकारियों और मंत्री से मुलाकात की थी. यह अनुशासनहीनता के दायरे में आता है. इसी मामले को लेकर उन्हें निलंबित किया गया है.

न्यायालय में विचाराधीन मामलों को सोशल मीडिया में किया था वायरल

सभापति ने बताया कि विद्यालय के दो शिक्षकों ने न्यायालय में विचाराधीन एक मामले को अनावश्यक रूप से सोशल मीडिया में पोस्ट कर अनुचित टिप्पणी की थी. न्यायालय में विचाराधीन मामलों में इस प्रकार टिप्पणी करना बिल्कुल गलत था. इसी मामले में दो शिक्षक राकेश कुमार और अतुल रंजन को निलंबित किया गया. उन्होंने कहा कि विद्यालय प्रबंधन के द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है. विद्यालय को अनावश्यक रूप से विवाद में लाने का अधिकार किसी को नहीं है. ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

कई दिनों से विद्यालय में चल रहा था विवाद

बता दें कि नेतरहाट विद्यालय में पिछले कई दिनों से इस प्रकार का विवाद चल रहा था. सूत्रों का कहना है कि शिक्षकों की गुटबाजी के कारण विद्यालय का माहौल खराब हो रहा था. कुछ माह पहले विद्यालय के प्रशासी पदाधिकारी को रिश्वत लेने के आरोप में एसीबी की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार भी किया था. बाद में सूचक के द्वारा ईमेल के माध्यम से कई बड़े लोगों को ईमेल भी किया गया था. ईमेल करने का मामला सोशल मीडिया में भी आ गया था. इस पर स्कूल के दो शिक्षक ने टिप्पणी भी कर दी थी, क्योंकि यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है. इस कारण सोशल मीडिया में संबंधित मामले में टिप्पणी करने की बात को अनुशासनहीनता मानते हुए विद्यालय प्रबंधन ने कार्रवाई की.

ये भी पढ़ें- नेतरहाट स्कूल का प्रशासनिक अधिकारी गिरफ्तार, दूधवाले से मांगी थी 50000 रुपये रिश्वत

लातेहार के नेतरहाट आवासीय स्कूल में 5 महीने से लगा है रहस्यमयी टेंट, प्रिंसिपल को भी नहीं है जानकारी

नेतरहाट आवासीय विद्यालय नामांकन प्रक्रिया पर उठ रहे सवाल, रांची से केवल दो बच्चों का हुआ है चयन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.