ETV Bharat / state

अयोध्या के अवध विश्वविद्यालय में शराब पीते मिले तीन शिक्षक, बोतल और गिलास में पैग भी मिला, कुलपति ने रंगे हाथ पकड़ा - AYODHYA NEWS

डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में तीन गेस्ट टीचर शराब पीते पकड़े गए हैं.

शराब पीते मिले शिक्षकों का कराया गया मेडिकल.
शराब पीते मिले शिक्षकों का कराया गया मेडिकल. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : April 11, 2025 at 7:59 PM IST

2 Min Read

अयोध्या : डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में शिक्षकों ने शिक्षा के मंदिर को ही कलंकित कर दिया है. विश्वविद्यालय परिसर में ड्यूटी के दौरान शराब का सेवन करते हुए तीन शिक्षक रंगे हाथ पकड़े गए. विश्वविद्यालय पकड़े गए शिक्षकों के खिलाफ एक्शन की तैयारी में है.

शुक्रवार दोपहर अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रतिभा गोयल और राजभवन की टीम निरीक्षण करने के दौरान साइंस विभाग के लाइब्रेरी में पहुंची. यहां एक कक्ष में तीन गेस्ट टीचर शराब पीते हुए रंगे हाथ पकड़े गए. उनके पास शराब की बोतल और गिलास में बने हुए पैग रखे थे.

जिला अस्पताल में हुआ मेडिकल : निरीक्षण में राजभवन के ओएसडी के साथ मौजूद कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल के निर्देश पर तत्काल पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर शैलेंद्र सिंह को विश्वविद्यालय बुलाया गया. इसके बाद सीओ सिटी तीनों गेस्ट टीचर शिव कुमार, देवेश कुमार और सुधीर सिंह को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल ले गए.

दो पॉजिटिव, एक नेगेटिव मिला : मेडिकल परीक्षण में डॉ. सुधीर सिंह और डॉ. देवेश प्रकाश पॉजिटिव मिले. जबकि एक शिक्षक शिव प्रकाश नेगेटिव पाए गए. अस्पताल के सीएमएस एके सिंह ने बताया कि तीन व्यक्तियों को जिला चिकित्सालय मेडिकल परीक्षण के लिए लाया गया था. परीक्षण करने के बाद उनकी मेडिकल रिपोर्ट बनाई जा रही है. इसमें दो पॉजिटिव और एक नेगेटिव मिले हैं. पुलिस की टीम अपने साथ लेकर चली गई.

मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि यह तीनों अतिथि प्रवक्ता थे. मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद कुलपति की ओर से इन्हें बर्खास्त किए जाने की कार्रवाई की जा सकती है. फिलहाल इस घटनाक्रम के बाद विश्वविद्यालय में हड़कंप मच गया है.

यह भी पढ़ें : 10 साल में यूपी बना सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क, बुलेट स्पीड से दौड़ेंगी ट्रेनें, जानिए सबसे ज्यादा किस स्टेशन पर खर्च हो रहा बजट

अयोध्या : डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में शिक्षकों ने शिक्षा के मंदिर को ही कलंकित कर दिया है. विश्वविद्यालय परिसर में ड्यूटी के दौरान शराब का सेवन करते हुए तीन शिक्षक रंगे हाथ पकड़े गए. विश्वविद्यालय पकड़े गए शिक्षकों के खिलाफ एक्शन की तैयारी में है.

शुक्रवार दोपहर अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रतिभा गोयल और राजभवन की टीम निरीक्षण करने के दौरान साइंस विभाग के लाइब्रेरी में पहुंची. यहां एक कक्ष में तीन गेस्ट टीचर शराब पीते हुए रंगे हाथ पकड़े गए. उनके पास शराब की बोतल और गिलास में बने हुए पैग रखे थे.

जिला अस्पताल में हुआ मेडिकल : निरीक्षण में राजभवन के ओएसडी के साथ मौजूद कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल के निर्देश पर तत्काल पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर शैलेंद्र सिंह को विश्वविद्यालय बुलाया गया. इसके बाद सीओ सिटी तीनों गेस्ट टीचर शिव कुमार, देवेश कुमार और सुधीर सिंह को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल ले गए.

दो पॉजिटिव, एक नेगेटिव मिला : मेडिकल परीक्षण में डॉ. सुधीर सिंह और डॉ. देवेश प्रकाश पॉजिटिव मिले. जबकि एक शिक्षक शिव प्रकाश नेगेटिव पाए गए. अस्पताल के सीएमएस एके सिंह ने बताया कि तीन व्यक्तियों को जिला चिकित्सालय मेडिकल परीक्षण के लिए लाया गया था. परीक्षण करने के बाद उनकी मेडिकल रिपोर्ट बनाई जा रही है. इसमें दो पॉजिटिव और एक नेगेटिव मिले हैं. पुलिस की टीम अपने साथ लेकर चली गई.

मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि यह तीनों अतिथि प्रवक्ता थे. मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद कुलपति की ओर से इन्हें बर्खास्त किए जाने की कार्रवाई की जा सकती है. फिलहाल इस घटनाक्रम के बाद विश्वविद्यालय में हड़कंप मच गया है.

यह भी पढ़ें : 10 साल में यूपी बना सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क, बुलेट स्पीड से दौड़ेंगी ट्रेनें, जानिए सबसे ज्यादा किस स्टेशन पर खर्च हो रहा बजट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.