नालंदा: बिहार के नालंदा में फिर बंदूक गरजी है. जमीन को लेकर गोतिया (पाटीदार) के बीच पहले मारपीट हुई और उसके बाद गोली चली है. फायरिंग में एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई. वहीं, दो लोग घायल हुए हैं. घायलों का हायर सेंटर में इलाज कराया जा रहा है. घटना अस्थावां थाना क्षेत्र के धोबी बिगहा गांव की है.
गोली लगने से बुजुर्ग की मौत: मृतक की पहचान 73 वर्षीय छोटे लाल यादव के तौर पर हुई है. मृतक का पोता रोहित कुमार ने बताया कि 4 महीने से जमीन के कारण गोतिया शिव बालक यादव से विवाद चल रहा है. इसको लेकर अस्थावां के सीओ ने दोनों पक्षों को विवादित जमीन पर चल रहे निर्माण कार्यों को रोकने का आदेश दिया था. इसके बावजूद अगला पक्ष निर्माण कार्य करा रहा था. आज उसी विवादित जमीन पर काम करने से रोकने पर दूसरे पक्ष के लोगों ने घर पर चढ़कर गोलीबारी शुरू कर दी.
अस्थावा थाना क्षेत्र में आज सुबह घटित घटना के संबंध में। pic.twitter.com/tvjbFKLf10
— SDPO Biharsharif,Nalanda (@Sdpobiharshar) April 10, 2025
"कुछ समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. जमीन पर 144 लागू है. सीओ ने निर्माण कार्य को भी रोक दिया था लेकिन आज दूसरे पक्ष ने फिर से निर्माण शुरू कर दिया. रोकने गए तो हमलोगों के साथ मारपीट करने लगे. गोली भी चलाया है. गोली मेरे दादा और पिताजी को लगी है."- रोहित कुमार, मृतक का पोता
क्या बोले डीएसपी?: वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. सदर डीएसपी नूरुल हक ने कहा कि गोतिया के बीच मारपीट और गोलीबारी की घटना सामने आई है. एफएसएल की टीम के जरिए साक्ष्य इकट्ठा की जा रही है. एक व्यक्ति को डिटेन किया गया है. जिससे पूछताछ चल रही है.
"यह विवाद गोतिया छोटे यादव और शिव बालक यादव के बीच हुआ था. जिसमें कुछ लोग घायल हुए थे, उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है. जहां इलाज के क्रम में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. प्रारंभिक जांच में दोनों गोतिया हैं और जमीन विवाद के चलते मारपीट और गोलीबारी की बात सामने आई है. सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है."- नूरुल हक, सदर डीएसपी, नालंदा
ये भी पढ़ें:
नालंदा में दिनदहाड़े युवक की हत्या, बदमाशों ने घर से बुलाकर मारी तीन गोली
नीतीश के नालंदा में दो महिलाओं की गोली मारकर हत्या, एक अस्पताल में भर्ती
गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला नालंदा, बदमाशों ने की 25 से 30 राउंड फायरिंग