ETV Bharat / state

फायरिंग से दहला समस्तीपुर, अपराधियों ने एक के सिर में तो बच्चे को सीने पर मारी गोली - FIRING IN SAMASTIPUR

समस्तीपुर में फायरिंग में तीन लोग जख्मी हुए हैं. अपराधियों ने एक व्यक्ति को सिर पर जबकि बच्चे को सीने पर गोली मारी है.

FIRING IN SAMASTIPUR
समस्तीपुर में फायरिंग (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : April 9, 2025 at 12:54 PM IST

3 Min Read

समस्तीपुर: बिहार का समस्तीपुर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के लोकनाथपुर गंज में तीन लोगों को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया है. मामला शहरी क्षेत्र मनोहर टोला का, जहां बेखौफ अपराधियों ने तांडव मचाया. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना,डीआईयू ,FSL की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

समस्तीपुर में फायरिंग: समस्तीपुर जिला पुलिस कप्तान अशोक मिश्रा के कार्यालय से एक रिलीज जारी किया गया है. रिलीज में बताया गया है कि 8 अप्रैल 2025 को रात में 9:45 बजे के आसपास दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के लोकनाथपुर गंज में गोली चलने की सूचना मिली थी. फायरिंग में तीन लोग जख्मी हुए हैं.

FIRING IN SAMASTIPUR
तीन लोग जख्मी (ETV Bharat)

अपराधियों ने एक को सिर पर मारी गोली: बताया जा रहा है कि मंगलवार की देर शाम दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के मनोहर टोला में बेखौफ अपराधियों ने गोलीबारी की. इसमें एक महिला व बच्चा समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. स्थानीय जानकारी के अनुसार इस गोलीबारी में सौरभ सुमन उर्फ सम्राट (24 वर्ष) को सिर में गोली लगी है.

बच्चे को सीने में लगी गोली: वहीं बालकृष्ण पासवान (12 वर्ष) पिता सुशांत पासवान को सीने में गोली लगी है. एक महिला शीला देवी पति सुरेश पासवान भी इस गोलीबारी में गंभीर रूप से जख्मी है. तीनों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं इस मामले पर प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो गोलीबारी के बाद अपराधी पैदल ही घटनास्थल से भाग निकले.

FIRING IN SAMASTIPUR
फायरिंग से दहला समस्तीपुर (ETV Bharat)

"इस गोलीबारी में तीन लोग जख्मी हुए हैं. वारदात की मुख्य वजह क्या है, अभी स्पष्ट नहीं हुआ है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है."- इरशाद आलम,दलसिंहसराय थानाध्यक्ष

जांच के लिए टीम गठित: जिला पुलिस कप्तान अशोक मिश्रा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, डीआईयू और एफएसएल की टीम अलर्ट हो गई है. टीम द्वारा घटना के सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. घटना को गंभीरता से लेते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दलसिंहसराय के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है. वैसे सूत्रों की मानें तो गोलीबारी में शामिल कुख्यात की पहचान हो चुकी है. वैसे पुलिस जांच के बाद ही पूरा मामला साफ हो पायेगा.

"टीम के द्वारा मामले की जांच की जा रही है. हालांकि घटना को किसने अंजाम दिया और इसका कारण क्या है, इसके बारे में जानकारी नहीं मिली है. जख्मी लोगों से बयान लेने की कार्रवाई चल रही है. बयान के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा."- अशोक मिश्रा, एसपी, समस्तीपुर

ये भी पढ़ें

मुंगेर में गरजी बंदूकें.. बरसी गोलियां, फसल लूटने आए थे अपराधी

मुंह में मारी गोली..थाने से कुछ दूरी पर घटी घटना से पुलिस अनजान, पटना में केस दर्ज होने पर एक्शन में SP

समस्तीपुर: बिहार का समस्तीपुर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के लोकनाथपुर गंज में तीन लोगों को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया है. मामला शहरी क्षेत्र मनोहर टोला का, जहां बेखौफ अपराधियों ने तांडव मचाया. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना,डीआईयू ,FSL की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

समस्तीपुर में फायरिंग: समस्तीपुर जिला पुलिस कप्तान अशोक मिश्रा के कार्यालय से एक रिलीज जारी किया गया है. रिलीज में बताया गया है कि 8 अप्रैल 2025 को रात में 9:45 बजे के आसपास दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के लोकनाथपुर गंज में गोली चलने की सूचना मिली थी. फायरिंग में तीन लोग जख्मी हुए हैं.

FIRING IN SAMASTIPUR
तीन लोग जख्मी (ETV Bharat)

अपराधियों ने एक को सिर पर मारी गोली: बताया जा रहा है कि मंगलवार की देर शाम दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के मनोहर टोला में बेखौफ अपराधियों ने गोलीबारी की. इसमें एक महिला व बच्चा समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. स्थानीय जानकारी के अनुसार इस गोलीबारी में सौरभ सुमन उर्फ सम्राट (24 वर्ष) को सिर में गोली लगी है.

बच्चे को सीने में लगी गोली: वहीं बालकृष्ण पासवान (12 वर्ष) पिता सुशांत पासवान को सीने में गोली लगी है. एक महिला शीला देवी पति सुरेश पासवान भी इस गोलीबारी में गंभीर रूप से जख्मी है. तीनों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं इस मामले पर प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो गोलीबारी के बाद अपराधी पैदल ही घटनास्थल से भाग निकले.

FIRING IN SAMASTIPUR
फायरिंग से दहला समस्तीपुर (ETV Bharat)

"इस गोलीबारी में तीन लोग जख्मी हुए हैं. वारदात की मुख्य वजह क्या है, अभी स्पष्ट नहीं हुआ है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है."- इरशाद आलम,दलसिंहसराय थानाध्यक्ष

जांच के लिए टीम गठित: जिला पुलिस कप्तान अशोक मिश्रा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, डीआईयू और एफएसएल की टीम अलर्ट हो गई है. टीम द्वारा घटना के सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. घटना को गंभीरता से लेते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दलसिंहसराय के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है. वैसे सूत्रों की मानें तो गोलीबारी में शामिल कुख्यात की पहचान हो चुकी है. वैसे पुलिस जांच के बाद ही पूरा मामला साफ हो पायेगा.

"टीम के द्वारा मामले की जांच की जा रही है. हालांकि घटना को किसने अंजाम दिया और इसका कारण क्या है, इसके बारे में जानकारी नहीं मिली है. जख्मी लोगों से बयान लेने की कार्रवाई चल रही है. बयान के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा."- अशोक मिश्रा, एसपी, समस्तीपुर

ये भी पढ़ें

मुंगेर में गरजी बंदूकें.. बरसी गोलियां, फसल लूटने आए थे अपराधी

मुंह में मारी गोली..थाने से कुछ दूरी पर घटी घटना से पुलिस अनजान, पटना में केस दर्ज होने पर एक्शन में SP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.