सिवान: बिहार के सिवान के गोरियाकोठी थाना क्षेत्र के अफराद मोड़ के पास एक ट्रक और पिकअप की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है. घटना सोमवार की रात की बताई जा रही है.
तीन लोगों की दर्दनाक मौत: ट्रक और पिकअप की टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतकों में आंदर थाना क्षेत्र के आंदर बाजार निवासी भोला शाह ,अली हुसैन और संजलपुर निवासी अरविंद कुमार गोंड के रूप में की गई. जो मुजफ्फरपुर से आम लेकर आ रहे थे.
ट्रक और पिकअप की आमने-सामने की टक्कर: सभी मृतक सिवान के ही रहने वाले थे. ये सभी पिकअप वैन से मुजफ्फरपुर से आम लादकर अपने गांव लौट रहे थे. रास्ते में अफराद मोड़ के पास अनियंत्रित ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी.

दूर तक सुनाई दी आवाज: स्थानीय लोगों ने बताया, टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोगों की नींद खुल गई. सभी घटनास्थल की ओर दौड़े. हादसे के बाद ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर मौके से भाग गया. ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद महाराजगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
परिवार में मचा कोहराम: पुलिस के अनुसार "प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ओवरस्पीड के कारण हादसा हुआ है. ट्रक को जब्त कर लिया गया है और ड्राइवर की तलाश जारी है." घटना के बाद मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें
आरा बक्सर हाइवे पर ट्रक और कार की टक्कर में दरोगा की मौत, बकरीद पर कुर्बानी देने जा रहे थे गांव
44 साल पहले बिहार की बागमती नदी में समा गई थी ट्रेन, 800 यात्रियों की हुई थी मौत