गुरुग्राम : हरियाणा के गुरुग्राम में एक्सप्रेसवे पर स्टंटबाजी करने के मामले में पुलिस ने तीन युवकों को काबू किया है. आरोपियों ने इंस्टाग्राम पर फेमस होने के लिए स्टंटबाजी की थी.
सड़क पर स्टंटबाज़ी : दरअसल इन आरोपियों द्वारा बीते दिनों द्वारका एक्सप्रेसवे और सोहना रोड पर 2 वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई थी. इनमें से एक वीडियो में आरोपी द्वारका एक्सप्रेसवे पर गाड़ियों के जरिए स्टंट कर रहे हैं, जबकि दूसरी वीडियो में एक पुलिसकर्मी को अपनी गाड़ी के पीछे भगाते नजर आ रहे हैं.
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था वीडियो : जिस इंस्टाग्राम अकाउंट से ये वीडियो पोस्ट की गई थी, उस इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा और उनके कब्जे से गाड़ियां भी बरामद कर ली हैं. इतना ही नहीं पुलिस ने आरोपियों के इंस्टाग्राम अकाउंट को भी डिलीट कर दिया है. पकड़े गए तीन आरोपियों में से दो आरोपी फाजिलपुर झाड़सा निवासी रोहन और कृष्ण यादव सगे भाई हैं. वहीं, तीसरा आरोपी हितेश यादव सेक्टर-21 का रहने वाला है. तीनों आरोपी कॉलेज के स्टूडेंट हैं.
फेमस होने के लिए वीडियो बना रहे थे : पुलिस प्रवक्ता संदीप की माने तो तीनों इंस्टाग्राम पर फेमस होने के लिए काफी समय से वीडियो बना रहे हैं. वीडियो के आधार पर ही पुलिस ने कार्रवाई की है. लेकिन सवाल ये है कि आखिर कब तक कुछ व्यूज़ और पैसे कमाने के लालच में सड़क पर स्टंटबाजी कर अपनी और दूसरों की जान को खतरे में डाला जाता रहेगा.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : गुरुग्राम में झारखंड की महिला से रेप, पति गया था रायपुर, दोस्त ने हेलमेट लेने के बहाने लूटी अस्मत
ये भी पढ़ें : मूंछें हो तो सुखदयाल सिंह जैसी हो!, हरियाणा पुलिस के जवान की रौबदार मूंछें देख लोग हैरान
ये भी पढ़ें : गुरुग्राम में लव स्टोरी के चलते फायरिंग, कपल को ढूंढने पहुंची भीड़, होटल मालिक ने चला डाली गोली