ETV Bharat / state

देहरादून जिले में मिले कोरोना के तीन नये मरीज, 16 हुई एक्टिव केसों की संख्या - CORONA CASES IN UTTARAKHAND

उत्तराखंड में दिनों दिन बढ़ते जा रहे कोरोना के मामले, 16 हुई एक्टिव केसों की संख्या

CORONA CASES IN UTTARAKHAND
उत्तराखंड में कोरोना के मामले (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : June 2, 2025 at 5:52 PM IST

2 Min Read

देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. आज देहरादून में कोरोना वायरस के तीन नये मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक तीनों मरीज देहरादून के हैं. एक मरीज ऋषिकेश का है, जबकि एक चंद्रबनी और एक मरीज भगत सिंह कॉलोनी का बताया जा रहा है.

स्वास्थ्य विभाग ने बताया आज 18 मरीजों की कोरोना की आरटीपीसीआर जांच की गई. जिसमें यह तीनों मरीज संक्रमित पाए गए हैं. अब कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार आज 7 मरीज रिकवर हो गये हैं. अभी देहरादून में कोरोना के तीन एक्टिव केस हैं. राहत की बात यह है कि इस संक्रमण से अभी तक कोई मौत नहीं हुई है.

Corona cases in Uttarakhand
देहरादून में मिले कोरोना के तीन नये मरीज (ETV BHARAT)

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कोरोना के खतरे को देखते हुए संदिग्ध मरीजों की रैपिड टेस्ट और आरटीपीसीआर जांच की जा रही है. दून मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉक्टर गीता जैन ने बताया कि कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए अस्पताल में समुचित बेड की सुविधा है. उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर सभी डॉक्टरों को अलर्ट रहने को कहा गया है. इसके अलावा अस्पताल में आईसीयू और वेंटिलेटर की पर्याप्त व्यवस्था है. कोरोना के टेस्ट के लिए अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में कोरोना किट भी उपलब्ध है.

पढे़ं- उत्तराखंड में बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीज, बढ़कर 13 हुए कोविड पेशेंट, जानें संक्रमण के लक्षण

पढे़ं- ऋषिकेश एम्स के दो डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव, उत्तराखंड में कोविड मरीजों की संख्या बढ़कर हुई पांच

पढे़ं- कोरोना को लेकर अलर्ट पर उत्तराखंड, एक्टिव किये गये कोविड वॉर रूम

देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. आज देहरादून में कोरोना वायरस के तीन नये मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक तीनों मरीज देहरादून के हैं. एक मरीज ऋषिकेश का है, जबकि एक चंद्रबनी और एक मरीज भगत सिंह कॉलोनी का बताया जा रहा है.

स्वास्थ्य विभाग ने बताया आज 18 मरीजों की कोरोना की आरटीपीसीआर जांच की गई. जिसमें यह तीनों मरीज संक्रमित पाए गए हैं. अब कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार आज 7 मरीज रिकवर हो गये हैं. अभी देहरादून में कोरोना के तीन एक्टिव केस हैं. राहत की बात यह है कि इस संक्रमण से अभी तक कोई मौत नहीं हुई है.

Corona cases in Uttarakhand
देहरादून में मिले कोरोना के तीन नये मरीज (ETV BHARAT)

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कोरोना के खतरे को देखते हुए संदिग्ध मरीजों की रैपिड टेस्ट और आरटीपीसीआर जांच की जा रही है. दून मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉक्टर गीता जैन ने बताया कि कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए अस्पताल में समुचित बेड की सुविधा है. उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर सभी डॉक्टरों को अलर्ट रहने को कहा गया है. इसके अलावा अस्पताल में आईसीयू और वेंटिलेटर की पर्याप्त व्यवस्था है. कोरोना के टेस्ट के लिए अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में कोरोना किट भी उपलब्ध है.

पढे़ं- उत्तराखंड में बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीज, बढ़कर 13 हुए कोविड पेशेंट, जानें संक्रमण के लक्षण

पढे़ं- ऋषिकेश एम्स के दो डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव, उत्तराखंड में कोविड मरीजों की संख्या बढ़कर हुई पांच

पढे़ं- कोरोना को लेकर अलर्ट पर उत्तराखंड, एक्टिव किये गये कोविड वॉर रूम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.