ETV Bharat / state

रामनवमी के दिन भीषण सड़क हादसा, कार से टक्कर के बाद बाइक सवार पिता और दो पुत्र की दर्दनाक मौत - BIHAR ROAD ACCIDENT

बगहा में कार और बाइक की जोरदार टक्कर में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. बाइक पर 5 लोग सवार थे.

Road Accident in Bagaha
बगहा में सड़क हादसा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : April 6, 2025 at 7:53 PM IST

Updated : April 6, 2025 at 8:13 PM IST

2 Min Read

बगहा: बिहार के बगहा में भीषण सड़क हादसा हुआ है. रामनगर में कार और बाइक की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों में पिता और दो पुत्र शामिल हैं, जबकि एक पुत्र और पत्नी को बेहतर इलाज के लिए गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल रेफर किया गया है. जिस बाइक से टक्कर हुई है, उस पर 5 लोग सवार थे.

कार-बाइक में जोरदार टक्कर: बताया जा रहा है कि धोखराहा पंचायत के पचरुखिया गांव निवासी अजीत राम अपने तीन बच्चों और पत्नी के साथ लौरिया की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान सामने से आ रही कार में आमने-सामने टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक का अगला पहिया टूटकर अलग हो गया. मृतकों की पहचान 30 वर्षीय अजीत राम, उनके 5 वर्षीय पुत्र मन्नू राम और 7 वर्षीय पुत्र मोनू राम के रूप में हुई है. वहीं, अजीत की पत्नी और एक अन्य बेटे की हालत नाजुक बनी हुई है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

बगहा में भीषण सड़क हादसा (ETV Bharat)

बाइक के परखच्चे उड़ गए: चश्मदीदों के मुताबिक जब बाइक की कार से टक्कर हुई तो बाइक के परखच्चे उड़ गए. हादसे के बाद कार चालक संतुलन खोता हुआ पेड़ से जा टकराया. इस बीच चालक कार से कूदकर फरार हो गया. वहीं, घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और तत्काल 112 की टीम को सूचना दी गई. जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने सभी को उप स्वास्थ्य केंद्र रामनगर अस्पताल पहुंचाया.

Road Accident in Bagaha
बगहा सड़क हादसे में तीन की मौत (ETV Bharat)

मौके पर ही पिता-पुत्र की मौत: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर के चिकित्सक डॉ. शाहिद ने बताया कि अस्पताल में कुल 5 लोग लाए गए थे, जिसमें से तीन की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी. बाकी तीन लोगों को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है. इन तीनों की हालत भी नाजुक है.

"अस्पताल में कुल पांच लोग लाए गए थे, जिसमें से तीन की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी. तीन को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है, उन तीनों की हालत भी नाजुक है."- डॉ. शाहिद, चिकित्सक, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर

ये भी पढ़ें: बिहार में भीषण सड़क हादसा, चार लोगों की मौत

बगहा: बिहार के बगहा में भीषण सड़क हादसा हुआ है. रामनगर में कार और बाइक की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों में पिता और दो पुत्र शामिल हैं, जबकि एक पुत्र और पत्नी को बेहतर इलाज के लिए गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल रेफर किया गया है. जिस बाइक से टक्कर हुई है, उस पर 5 लोग सवार थे.

कार-बाइक में जोरदार टक्कर: बताया जा रहा है कि धोखराहा पंचायत के पचरुखिया गांव निवासी अजीत राम अपने तीन बच्चों और पत्नी के साथ लौरिया की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान सामने से आ रही कार में आमने-सामने टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक का अगला पहिया टूटकर अलग हो गया. मृतकों की पहचान 30 वर्षीय अजीत राम, उनके 5 वर्षीय पुत्र मन्नू राम और 7 वर्षीय पुत्र मोनू राम के रूप में हुई है. वहीं, अजीत की पत्नी और एक अन्य बेटे की हालत नाजुक बनी हुई है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

बगहा में भीषण सड़क हादसा (ETV Bharat)

बाइक के परखच्चे उड़ गए: चश्मदीदों के मुताबिक जब बाइक की कार से टक्कर हुई तो बाइक के परखच्चे उड़ गए. हादसे के बाद कार चालक संतुलन खोता हुआ पेड़ से जा टकराया. इस बीच चालक कार से कूदकर फरार हो गया. वहीं, घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और तत्काल 112 की टीम को सूचना दी गई. जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने सभी को उप स्वास्थ्य केंद्र रामनगर अस्पताल पहुंचाया.

Road Accident in Bagaha
बगहा सड़क हादसे में तीन की मौत (ETV Bharat)

मौके पर ही पिता-पुत्र की मौत: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर के चिकित्सक डॉ. शाहिद ने बताया कि अस्पताल में कुल 5 लोग लाए गए थे, जिसमें से तीन की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी. बाकी तीन लोगों को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है. इन तीनों की हालत भी नाजुक है.

"अस्पताल में कुल पांच लोग लाए गए थे, जिसमें से तीन की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी. तीन को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है, उन तीनों की हालत भी नाजुक है."- डॉ. शाहिद, चिकित्सक, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर

ये भी पढ़ें: बिहार में भीषण सड़क हादसा, चार लोगों की मौत

Last Updated : April 6, 2025 at 8:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.