राजसमंद: जिले की सांगठकला पंचायत के अंतर्गत बंशावलियो का गुड़ा गांव की नीचली भागल में गुरुवार दोपहर अचानक आग लगने से अफरातफरी का माहौल बन गया. सांगठकला प्रशासक शिवलाल गमेती ने बताया कि दोपहर एक बजे रामसिंह के बाड़े में रखे घास के कुन्दवे में आग भड़कने से शुरू हुई यह घटना देखते ही देखते पूरे इलाके में फैल गई. आग की लपटें बीड़, बाड़ों और मकानों तक जा पहुंची, जिससे तीन मकानों को तत्काल खाली करवाना पड़ा.
ग्रामीणों और प्रशासन के पांच घंटे तक चले संयुक्त प्रयासों के बाद शाम छह बजे आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक लाखों का नुकसान हो चुका था. लेहरसिंह के मकान के अंडरग्राउंड में रखा चारा जलने से पूरा मकान क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं, खीमसिंह और शिवसिंह, रूपसिंह व पप्पुसिंह के सामलाती मकानों में भी आग पहुंची, जिससे कपड़े, राशन व अन्य घरेलू सामान को बाहर निकालना पड़ा.
इसे भी पढ़ें- जोधपुर में आग लगने के बाद सिलेंडर ब्लास्ट, मासूम सहित दो की मौत, 12 झुलसे
मुआवजे का भरोसा: मौके पर राजसमंद नगरपरिषद से दमकल और विद्युत निगम की टीमें भी पहुंचीं. थ्री-फेस बिजली चालू कर बड़ी मोटरों के सहारे पानी की आपूर्ति की गई. आग लगने से करीब 16 चारे के कुन्दवे और एक मकान के अंडरग्राउंड में रखे दो हजार चारे के पुले जलकर खाक हो गए. पीड़ित परिवारों के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है. पूर्व उप सरपंच नाथूसिंह और सांगठकला के प्रशासक शिवलाल गमेती ने मौके पर पहुंचकर ढांढस बंधाया और सरकार से उचित मुआवजे का भरोसा दिलाया.
गांव में बंधे मवेशियों को समय रहते खोलकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया, जिससे एक बड़ी जनहानि टल गई. हालांकि आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस और प्रशासन मौके पर मौजूद हैं तथा पीड़ितों को अस्थायी रूप से अन्य घरों में स्थानांतरित किया गया है.