ETV Bharat / state

जींद में भीषण सड़क हादसे में गई तीन दोस्तों की जान, दो कारों के बीच हुई भिड़ंत, चार की हालत गंभीर - 3 FRIENDS DIED IN CAR COLLISION

जींद में स्विफ्ट और डिजायर कार की टक्कर में तीन दोस्तों की मौत हो गई.

3 friends died in car collision
Three friends died in collision between Swift and Dzire car (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : April 13, 2025 at 8:05 PM IST

2 Min Read

जींदः गांव दुर्जनपुर के निकट रविवार दोपहर बाद उचाना-उकलाना मार्ग पर स्विफ्ट कार और डिजायर कार के बीच टक्कर हो गई. टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलने पर उचाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मृतकों की हुई पहचानः हादसे में मृतकों की पहचान गांव घिमाना निवासी गोली, गांव बहबलपुर निवासी साहिल, गांव ईगराह निवासी विशाल के रूप में हुई. जबकि घायलों में घिमाना का गोगी, बहबलपुर का मनोज और गांव पोकरी खेड़ी निवासी दीपक शामिल हैं. घायलों को नागरिक अस्पताल उचाना में भर्ती कराया गया है.

कार में आगे बैठे 3 लोगों की मौके पर मौतः टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्विफ्ट कार करीब 20 फुट की दूरी तक उछल कर सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा टकराई. कार पेड़ से लगभग पांच फीट ऊपर जाकर टकराई. बताया जाता है कि कार सवार घायल दीपक की बहन गांव काकडौद में विवाहित है और सभी उससे मिलने गए हुए थे. उचाना थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि कार में आगे बैठे तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि पिछली सीट पर बैठे तीनों लोग सुरक्षित हैं. पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में ले नागरिक अस्पताल नरवाना के शव गृह में रखवा दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ेंः हरियाणा के जींद में SDM को बाइक ने उड़ाया, उछलकर खंभे से जा टकराए, सड़क पर टहल रहे थे - SAFIDON SDM INJURED IN ACCIDENT

जींदः गांव दुर्जनपुर के निकट रविवार दोपहर बाद उचाना-उकलाना मार्ग पर स्विफ्ट कार और डिजायर कार के बीच टक्कर हो गई. टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलने पर उचाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मृतकों की हुई पहचानः हादसे में मृतकों की पहचान गांव घिमाना निवासी गोली, गांव बहबलपुर निवासी साहिल, गांव ईगराह निवासी विशाल के रूप में हुई. जबकि घायलों में घिमाना का गोगी, बहबलपुर का मनोज और गांव पोकरी खेड़ी निवासी दीपक शामिल हैं. घायलों को नागरिक अस्पताल उचाना में भर्ती कराया गया है.

कार में आगे बैठे 3 लोगों की मौके पर मौतः टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्विफ्ट कार करीब 20 फुट की दूरी तक उछल कर सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा टकराई. कार पेड़ से लगभग पांच फीट ऊपर जाकर टकराई. बताया जाता है कि कार सवार घायल दीपक की बहन गांव काकडौद में विवाहित है और सभी उससे मिलने गए हुए थे. उचाना थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि कार में आगे बैठे तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि पिछली सीट पर बैठे तीनों लोग सुरक्षित हैं. पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में ले नागरिक अस्पताल नरवाना के शव गृह में रखवा दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ेंः हरियाणा के जींद में SDM को बाइक ने उड़ाया, उछलकर खंभे से जा टकराए, सड़क पर टहल रहे थे - SAFIDON SDM INJURED IN ACCIDENT
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.