शिमला: हिमाचल प्रदेश पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने तीन नशा तस्करों की 2.65 करोड़ रुपए की संपत्ति को जब्त करने की प्रक्रिया शुरू की है. पुलिस ने तीनों नशा तस्करो की संपत्ति को अटैच कर लिया है.
डीजीपी अतुल वर्मा से मिली जानकारी के अनुसार पहले मामले में कांगड़ा जिला के धर्मशाला में पुलिस ने 6 अप्रैल को संजय कुमार उर्फ छप्पन और सुमन कुमारी उर्फ वर्षा से 1.246 किलोग्राम चरस बरामद की थी. पुलिस ने जब इन नशा तस्करों के खिलाफ जांच की तो पता चला कि संजय के खिलाफ पहले से कई एनडीपीएस मामले दर्ज हैं. नशे की अवैध कमाई से उसने तीन मकान और चार वाहन खरीदे हैं. इसमे महिंद्रा स्कॉर्पियो, मारुति स्विफ्ट, रॉयल एनफील्ड, एक्टिवा स्कूटी शामिल है. उसकी कुल संपत्ति की अनुमानित राशि 1,59,53,616 है. पुलिस ने इस संपत्ति को अटैच कर दिया है.
वहीं, कांगड़ा पुलिस ने दूसरे मामले में 6 नवंबर को पवन कुमार और उसकी पत्नी नीना को 26.10 ग्राम चिट्टा, सोने-चांदी के गहने और नकदी के साथ पकड़ा था. आरोपी पवन के खिलाफ 5 एनडीपीएस मामले पहले से दर्ज हैं. पुलिस ने आरोपी से 241 ग्राम सोने ,1207 ग्राम चांदी और 44,580 कैश बरामद किया था. तस्कर ने नशे की कमाई से अरला, स्कोट और तरसुहां में तीन मकान तैयार किए है, जिसकी कीमत करीब 81 लाख से ज्यादा है. इसके अलावा 24 लाख से ज्यादा के आभूषण की बरामदगी हुई थी. इस तरह इनकी कुल कीमत 1.06 करोड़ रुपए है.
नहीं बख्शे जाएंगे नशा तस्कर
पुलिस के अनुसार इससे पहले ही एक अन्य तस्कर की 51 लाख रुपए की संपत्ति जब्त की जा चुकी है. डीजीपी अतुल वर्मा ने कहा कि 'ये कार्रवाई नशा तस्करी के खिलाफ पुलिस की कड़ी कार्रवाई का हिस्सा है. इससे नशा तस्करों को स्पष्ट संदेश दिया जा रहा है कि उन्हें किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा.'