ETV Bharat / state

अररिया के बैरगाछी में तीन देसी बम बरामद, इलाके में दहशत - BOMBS RECOVERED IN ARARIA

अररिया के बैरगाछी में तीन देसी बम बरामद होने के दहशत फैल गई. पुलिस ने बम निष्क्रिय कर जांच शुरू की.

बरामद देसी बम की जांच करती पुलिस
बरामद देसी बम की जांच करती पुलिस (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : April 2, 2025 at 8:23 PM IST

2 Min Read

अररिया : बिहार के अररिया प्रखंड के बैरगाछी थाना क्षेत्र अंतर्गत बोची पंचायत के बकरा टोला गाँव में तीन देसी बम बरामद होने से इलाके में दहशत फैल गई. स्थानीय लोगों के अनुसार, बीती रात बम ब्लास्ट की तेज आवाज सुनाई दी थी, जिसके बाद सुबह इस घटना का खुलासा हुआ.

अररिया में देसी बम बरामद : सूचना मिलते ही बैरगाछी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों देसी बमों को बरामद कर निष्क्रिय कर दिया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है. बैरगाछी थानाध्यक्ष कुमारी जुली ने बताया कि विस्फोटक पदार्थ मिलने के बाद सुरक्षा के सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं.

बरामद देसी बम की जांच करती पुलिस
बरामद देसी बम की जांच करती पुलिस (ETV Bharat)

जांच के दौरान दो और जिंदा बम मिले : अररिया एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि बैरगाछी थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि बीते दिन दो पक्षों में मारपीट हुई थी, जिसमें बम का इस्तेमाल किया गया. पुलिस ने मामले की छानबीन के दौरान घटनास्थल से दो और जिंदा बम बरामद किए हैं.

जमीन विवाद से जुड़ा हो सकता है मामला : स्थानीय लोगों का मानना है कि यह घटना गांव में लंबे समय से चले आ रहे जमीन विवाद से जुड़ी हो सकती है. घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है और लोग डरे हुए हैं.

''बैरगाछी थाना पुलिस को आवेदन मिला था कि कल दो पक्षों में मारपीट हुई थी. जिसमें बम का उपयोग किया गया है. इसी अनुसंधान के क्रम में आज बैरगाछी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की. यहां से पुलिस ने दो जिंदा बम को बरामद किया है. इसके बाद बैरगाछी थाना पुलिस के द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.'' - अजनी कुमार, एसपी, अररिया

इलाके में बढ़ाई गई सुरक्षा : पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और आसपास के क्षेत्रों में भी निगरानी तेज कर दी गई है. ग्रामीणों का कहना है कि रात में हुए ब्लास्ट की आवाज से लोग सहम गए थे, इसके बाद दिन में बम मिलने की खबर ने चिंता और बढ़ा दी.

दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई : पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की तह तक पहुंचकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जांच जारी है और पुलिस सभी संभावित पहलुओं को ध्यान में रखते हुए घटना की असली वजह का पता लगाने में जुटी है.

अररिया : बिहार के अररिया प्रखंड के बैरगाछी थाना क्षेत्र अंतर्गत बोची पंचायत के बकरा टोला गाँव में तीन देसी बम बरामद होने से इलाके में दहशत फैल गई. स्थानीय लोगों के अनुसार, बीती रात बम ब्लास्ट की तेज आवाज सुनाई दी थी, जिसके बाद सुबह इस घटना का खुलासा हुआ.

अररिया में देसी बम बरामद : सूचना मिलते ही बैरगाछी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों देसी बमों को बरामद कर निष्क्रिय कर दिया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है. बैरगाछी थानाध्यक्ष कुमारी जुली ने बताया कि विस्फोटक पदार्थ मिलने के बाद सुरक्षा के सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं.

बरामद देसी बम की जांच करती पुलिस
बरामद देसी बम की जांच करती पुलिस (ETV Bharat)

जांच के दौरान दो और जिंदा बम मिले : अररिया एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि बैरगाछी थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि बीते दिन दो पक्षों में मारपीट हुई थी, जिसमें बम का इस्तेमाल किया गया. पुलिस ने मामले की छानबीन के दौरान घटनास्थल से दो और जिंदा बम बरामद किए हैं.

जमीन विवाद से जुड़ा हो सकता है मामला : स्थानीय लोगों का मानना है कि यह घटना गांव में लंबे समय से चले आ रहे जमीन विवाद से जुड़ी हो सकती है. घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है और लोग डरे हुए हैं.

''बैरगाछी थाना पुलिस को आवेदन मिला था कि कल दो पक्षों में मारपीट हुई थी. जिसमें बम का उपयोग किया गया है. इसी अनुसंधान के क्रम में आज बैरगाछी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की. यहां से पुलिस ने दो जिंदा बम को बरामद किया है. इसके बाद बैरगाछी थाना पुलिस के द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.'' - अजनी कुमार, एसपी, अररिया

इलाके में बढ़ाई गई सुरक्षा : पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और आसपास के क्षेत्रों में भी निगरानी तेज कर दी गई है. ग्रामीणों का कहना है कि रात में हुए ब्लास्ट की आवाज से लोग सहम गए थे, इसके बाद दिन में बम मिलने की खबर ने चिंता और बढ़ा दी.

दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई : पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की तह तक पहुंचकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जांच जारी है और पुलिस सभी संभावित पहलुओं को ध्यान में रखते हुए घटना की असली वजह का पता लगाने में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.