रांची: नगड़ी थाना क्षेत्र में अनवरी खातून मर्डर केस की गुत्थी आखिरकार रांची पुलिस ने सुलझा ली. अनवरी खातून की हत्या उसके ही पति के द्वारा की गई थी, जिसमें उसकी सौतन और एक अन्य व्यक्ति भी शामिल था. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
गला रेतकर हत्या
रांची पुलिस ने नगड़ी थाना क्षेत्र के बसीला गांव में अनवरी खातून नामक महिला की गला रेत कर हत्या किए जाने के मामला का खुलासा कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने पति समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में पति महबूब अंसारी, देवर शहबूब अंसारी और सौतन गजाला परवीन शामिल है.
मामले का खुलासा करते हुए ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर ने बताया कि आरोपी महबूब अंसारी ने दो शादी की थी. इस वजह से महबूब से पहली पत्नी का काफी दिनों से विवाद चल रहा था. तीन महीने पहले समझौता होने के बाद महबूब और उसकी दोनों पत्नियां एक ही घर में साथ रह रही थी, लेकिन तीन जून की रात दूसरी पत्नी गजाला के साथ अनवरी का जबरदस्त विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा की पति, देवर शहबूब और सौतन गजाला ने अनवरी की गला रेतकर हत्या कर दी.
आरोपी थे फरारी
इस घटना को अंजाम देकर पूरा परिवार मौके से फरार हो गया. मामले की जानकारी मिलने के बाद अनवरी के मायके वाले बेटी के ससुराल पहुंचे. इस मामले में पिता जिब्राइल अंसारी के बयान पर महबूब, शहबूब, मकसूद, मुमताज और गजाला परवीन के विरूद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने मामले की छानबीन की, जिसके बाद नामजद आरोपियों में से तीन को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार किया है.
ये भी पढ़ें: मैक्लुस्कीगंज में ट्रिपल मर्डर! युवक ने अपने ही परिवार के तीन लोगों की कर दी हत्या, हुआ गिरफ्तार
तीन मर्डर, खुलासा एक भी नहीं! पुलिस का दावा- अनुसंधान जारी है जल्द होगा खुलासा