ETV Bharat / state

जुलूस में राष्ट्रीय ध्वज के अपमान के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार - Eid Milad Un Nabi 2024

Case of Disrespecting National Flag : कोटा में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का अपमान करने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने देर रात कार्रवाई करते हुए जुलूस के आयोजक समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में दो नाबालिगों की भी पहचान की गई है.

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 17, 2024, 8:20 AM IST

जुलूस में राष्ट्रीय ध्वज का अपमान,  तीन गिरफ्तार
जुलूस में राष्ट्रीय ध्वज का अपमान, तीन गिरफ्तार (ETV Bharat Kota)

कोटा : बारावफात के जुलूस में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के अपमान का मामला सामने आया है. घटना के विरोध में हिंदू संगठनों ने विरोध जताया. वहीं, विधायक संदीप शर्मा, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने अनंतपुरा थाने पर धरना देकर कार्रवाई की मांग भी की. दूसरी तरफ मंत्री मदन दिलावर ने प्रदेश के डीजीपी उत्कल रंजन साहू और आईजी कोटा रेंज रविदत्त गौड़ को फोन करके कार्रवाई के निर्देश दिए थे. इसके बाद पुलिस एक्टिव हो गई और पुलिस ने सोमवार देर रात कार्रवाई करते हुए जुलूस के आयोजक समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में दो नाबालिगों की भी पहचान की गई है.

कोटा शहर की पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि अनंतपुरा थाने में सोमवार को राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. इसमें एक वीडियो भी वायरल हुआ था. इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सैनी के निर्देशन में जांच पड़ताल करवाई गई थी. इस वायरल वीडियो के आधार पर तीन आरोपियों की पहचान की गई है. इसमें अनंतपुरा तालाब 50 वर्षीय अशफाक पुत्र अब्दुल रशीद, 19 वर्षीय अमन पुत्र अब्दुल सलाम और 20 वर्षीय अमन अली उर्फ अमन मसाला पुत्र मोहम्मद इश्हाक को गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढे़ं. हाथों में तिरंगा लेकर निकला बारावफात का जुलूस, गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल - Eid Milad Un Nabi 2024

इसमें दोनों अमन को घारा 299 बीएनएस व धारा 2 राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम 1971 में गिरफ्तार किया गया, जबकि जुलुस के आयोजक अशफाक को धारा 299, 61(2) बीएनएस व धारा 2 राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम 1971 में गिरफ्तार किया गया. दो नाबालिगों की पहचान की गई, जिनको निरुद्ध किया जाएगा.

कोटा : बारावफात के जुलूस में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के अपमान का मामला सामने आया है. घटना के विरोध में हिंदू संगठनों ने विरोध जताया. वहीं, विधायक संदीप शर्मा, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने अनंतपुरा थाने पर धरना देकर कार्रवाई की मांग भी की. दूसरी तरफ मंत्री मदन दिलावर ने प्रदेश के डीजीपी उत्कल रंजन साहू और आईजी कोटा रेंज रविदत्त गौड़ को फोन करके कार्रवाई के निर्देश दिए थे. इसके बाद पुलिस एक्टिव हो गई और पुलिस ने सोमवार देर रात कार्रवाई करते हुए जुलूस के आयोजक समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में दो नाबालिगों की भी पहचान की गई है.

कोटा शहर की पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि अनंतपुरा थाने में सोमवार को राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. इसमें एक वीडियो भी वायरल हुआ था. इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सैनी के निर्देशन में जांच पड़ताल करवाई गई थी. इस वायरल वीडियो के आधार पर तीन आरोपियों की पहचान की गई है. इसमें अनंतपुरा तालाब 50 वर्षीय अशफाक पुत्र अब्दुल रशीद, 19 वर्षीय अमन पुत्र अब्दुल सलाम और 20 वर्षीय अमन अली उर्फ अमन मसाला पुत्र मोहम्मद इश्हाक को गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढे़ं. हाथों में तिरंगा लेकर निकला बारावफात का जुलूस, गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल - Eid Milad Un Nabi 2024

इसमें दोनों अमन को घारा 299 बीएनएस व धारा 2 राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम 1971 में गिरफ्तार किया गया, जबकि जुलुस के आयोजक अशफाक को धारा 299, 61(2) बीएनएस व धारा 2 राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम 1971 में गिरफ्तार किया गया. दो नाबालिगों की पहचान की गई, जिनको निरुद्ध किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.