वाराणसी : जेल से रिहा होने के बाद आरोपी ने समर्थकों के साथ जुलूस निकाला, जिसके चलते सड़क पर जाम लग गया. इस दौरान आने जाने वाले लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा. मामला संज्ञान में तब आया जब किसी ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी आदिल शेख समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. अन्य लोगों को चिन्हित कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डीसीपी गौरव बंसवाल ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आबिद खान नामक व्यक्ति जेल से छूटने के बाद जुलूस निकालते हुए नजर आ रहा है. आबिद खान समेत समर्थकों पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है. आरोपी आबिद खान के साथ दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य व्यक्तियों की पहचान कर जल्द ही जेल भेजा जाएगा.
बता दें कि वाराणसी के जिला कारागार से शुक्रवार शाम आबिद खान की रिहाई हुई थी. आबिद पर कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है, जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था. आरोपी की रिहाई के दौरान समर्थक दर्जनों की संख्या में बाइक व कार लेकर पहुंचे थे. इस दौरान समर्थकों ने आरोपी का फूल माला से स्वागत किया. इस दौरान समर्थकों ने एक जुलूस भी निकाला. जुलूस वाराणसी के चेतगंज, नई सड़क होते हुए आगे बढ़ रहा था. इस दौरान समर्थकों ने नारे भी लगाए. इस मामले को लेकर थाना चेतगंज में मुकदमा दर्ज कराया गया था.
यह भी पढ़ें : ललितपुर जेल में पूर्व सपा सांसद की खातिरदारी; बलरामपुर के रिजवान जहीर को मिल रही थीं VIP सुविधाएं