ETV Bharat / state

सरकारी गाड़ी, हाथ में पिस्टल, युवकों को शोबाजी पड़ी भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार - ACCUSED ARRESTED

देहरादून में सरकारी गाड़ी से नकली पिस्तौल लेकर प्रदर्शन करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया.

accused arrested
नकली पिस्टल से प्रदर्शन करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार (PHOTO-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : April 6, 2025 at 7:22 PM IST

Updated : April 6, 2025 at 7:47 PM IST

3 Min Read

देहरादून: सिंचाई विभाग के अनुबंधित वाहन में नकली पिस्टल का प्रदर्शन करने वाले तीन आरोपियों को कोतवाली पटेल नगर पुलिस ने आईएसबीटी के पास से गिरफ्तार किया. एसएसपी ने वायरल वीडियो का खुद संज्ञान लेते हुए पुलिस टीम को कार्रवाई के निर्देश दिए थे. पुलिस जांच में आरोपियों द्वारा प्रदर्शित की जाने वाली पिस्टल टॉय गन निकली है.

गौर है कि एक वीडियो जिसमें कुछ युवकों द्वारा एक टैक्सी नंबर के वाहन जिसमें किसी सरकारी विभाग के पट्टी लगी हुई थी. उसमें अवैध असलहे का प्रदर्शन करते हुए दबंगई दिखाई का प्रदर्शन किया जा रहा था. वायरल वीडियो का खुद संज्ञान लेते हुए एसएसपी पुलिस टीम गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिए गए. जिसके तहत पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल तीन आरोपी मोहम्मद असलम, बिलाल और दानिश को घटना में प्रयोग वाहन के साथ आईएसबीटी देहरादून के पास से धारा 170 भारतीय न्याय संहिता के तहत गिरफ्तार किया गया.

कोतवाली पटेलनगर प्रभारी हरिओम चौहान ने बताया कि जांच के दौरान वीडियो में प्रदर्शित की जा रही पिस्टल एक टॉय गन निकली. साथ ही वाहन के संबंध में जानकारी ली गई तो प्राइवेट वाहन सिंचाई विभाग में अनुबंधित है. जिसके संबंध में संबंधित विभाग को भी रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

हत्या का आरोपी गिरफ्तार: वहीं विकासनगर पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के आरोप में फरार आरोपी को पुलिस ने मेला ग्राऊंड बाड़वाला से गिरफ्तार किया. दरअसल नेहरू ग्राम रायपुर देहरादून निवासी लक्ष्मी ने 5अप्रैल को विकासनगर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी कि 44 वर्षीय संदीप निवासी हर्बटपुर ने उसके पिता 58 वर्षीय देवीदीन की हत्या कर फरार हो गया.

पुलिस ने शिकायतकर्ता के आधार पर संदीप पुत्र ओमप्रकाश निवासी रामबाग हर्बटपुर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामे की कार्रवाई कर पोस्टमॉर्टम कराया. पुलिस ने घटनास्थल की फोटोग्राफी और विडियोग्राफी कर आवश्यक सबूट जुटाए. घटनास्थल के निरीक्षण के दौरान घटना में प्रयुक्त लकड़ी का डंडा बरामद किया.

पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना पर आरोपी को मेला ग्राऊंड बाड़वाला से गिरफ्तार किया. घटना के संबंध में आरोपी से पूछताछ करने पर बताया कि उसकी बाइक मृतक के कमरे के सामने खड़ी रहती थी. जिसको लेकर घटना के दिन दोनों के बीच बहस हो गई थी. मृतक द्वारा गाली गलौज करने पर आवेश में आकर पास में पड़े लकड़ी के डंडे से उसे पीटते हुए उसका सिर दीवार पर पटक दिया और मौके से फरार हो गया.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा, बाइक समेत खाई में गिरा युवक, चली गई जान

देहरादून: सिंचाई विभाग के अनुबंधित वाहन में नकली पिस्टल का प्रदर्शन करने वाले तीन आरोपियों को कोतवाली पटेल नगर पुलिस ने आईएसबीटी के पास से गिरफ्तार किया. एसएसपी ने वायरल वीडियो का खुद संज्ञान लेते हुए पुलिस टीम को कार्रवाई के निर्देश दिए थे. पुलिस जांच में आरोपियों द्वारा प्रदर्शित की जाने वाली पिस्टल टॉय गन निकली है.

गौर है कि एक वीडियो जिसमें कुछ युवकों द्वारा एक टैक्सी नंबर के वाहन जिसमें किसी सरकारी विभाग के पट्टी लगी हुई थी. उसमें अवैध असलहे का प्रदर्शन करते हुए दबंगई दिखाई का प्रदर्शन किया जा रहा था. वायरल वीडियो का खुद संज्ञान लेते हुए एसएसपी पुलिस टीम गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिए गए. जिसके तहत पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल तीन आरोपी मोहम्मद असलम, बिलाल और दानिश को घटना में प्रयोग वाहन के साथ आईएसबीटी देहरादून के पास से धारा 170 भारतीय न्याय संहिता के तहत गिरफ्तार किया गया.

कोतवाली पटेलनगर प्रभारी हरिओम चौहान ने बताया कि जांच के दौरान वीडियो में प्रदर्शित की जा रही पिस्टल एक टॉय गन निकली. साथ ही वाहन के संबंध में जानकारी ली गई तो प्राइवेट वाहन सिंचाई विभाग में अनुबंधित है. जिसके संबंध में संबंधित विभाग को भी रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

हत्या का आरोपी गिरफ्तार: वहीं विकासनगर पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के आरोप में फरार आरोपी को पुलिस ने मेला ग्राऊंड बाड़वाला से गिरफ्तार किया. दरअसल नेहरू ग्राम रायपुर देहरादून निवासी लक्ष्मी ने 5अप्रैल को विकासनगर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी कि 44 वर्षीय संदीप निवासी हर्बटपुर ने उसके पिता 58 वर्षीय देवीदीन की हत्या कर फरार हो गया.

पुलिस ने शिकायतकर्ता के आधार पर संदीप पुत्र ओमप्रकाश निवासी रामबाग हर्बटपुर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामे की कार्रवाई कर पोस्टमॉर्टम कराया. पुलिस ने घटनास्थल की फोटोग्राफी और विडियोग्राफी कर आवश्यक सबूट जुटाए. घटनास्थल के निरीक्षण के दौरान घटना में प्रयुक्त लकड़ी का डंडा बरामद किया.

पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना पर आरोपी को मेला ग्राऊंड बाड़वाला से गिरफ्तार किया. घटना के संबंध में आरोपी से पूछताछ करने पर बताया कि उसकी बाइक मृतक के कमरे के सामने खड़ी रहती थी. जिसको लेकर घटना के दिन दोनों के बीच बहस हो गई थी. मृतक द्वारा गाली गलौज करने पर आवेश में आकर पास में पड़े लकड़ी के डंडे से उसे पीटते हुए उसका सिर दीवार पर पटक दिया और मौके से फरार हो गया.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा, बाइक समेत खाई में गिरा युवक, चली गई जान

Last Updated : April 6, 2025 at 7:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.