फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में उस वक्त हड़कंप मच गया जब डीसी ऑफिस में धमकी भरा मेल आया. ई-मेल में लघु सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली. सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ते ने लघु सचिवालय की बिल्डिंग में सर्च अभियान चलाया. गनीमत रही कि पूरी बिल्डिंग में कुछ नहीं मिला. अब मामले की जांच साइबर पुलिस कर रही है. वो ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मेल किसने और क्यों भेजा.
फरीदाबाद लघु सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी: फरीदाबाद डीसी विक्रम सिंह यादव ने कहा "डीसी कार्यालय में धमकी भरा ई-मेल आया था. जिसके बाद बम स्क्वाइड की टीम ने पूरी बिल्डिंग को चेक किया, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला. पत्र पर अल्लाह हू अकबर भी लिखा था. ऐसा लग रहा है कि ये एक फर्जी ई-मेल था. जब मामले की जांच साइबर पुलिस कर रही है."
साइबर टीम मामले की जांच में जुटी: फरीदाबाद डीसी विक्रम सिंह यादव ने कहा कि जिसने भी लघु सचिवालय को उड़ाने की धमकी देकर मेल भेजी है. उसके खिलाफ नियम अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी. डीसी विक्रम सिंह यादव ने कहा कि लघु सचिवालय में सभी कमरों की जांच करवाई गई है, लेकिन कुछ भी नहीं मिला है. आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. फरीदाबाद साइबर टीम मामले की जांच में जुटी है.