चंदौली/फिरोजाबाद/अलीगढ़ : यूपी के चंदौली, फिरोजाबाद और अलीगढ़ में जिलाधिकारी कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इसके बाद सनसनी फैल गई. धमकी का मेल मिलने के बाद मंगलवार को प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया. बम निरोधक दस्ता और सुरक्षा बलों ने अभियान चलाकर सघन तलाशी ली. हालांकि तलाशी के दौरान कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिलने पर पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली.
इस संबंध में चंदौली के जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने बताया कि तमिलनाडु के रहने वाले गोपाल स्वामी नामक व्यक्ति की ओर से मेल भेजा गया था. जिसमें बताया गया कि आज चंदौली कलक्ट्रेट को बम से उड़ाया जा सकता है. एसपी चंदौली की मदद से बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा. जिसके बाद पूरे कलक्ट्रेट परिसर में चेकिंग अभियान चलाया गया. कुछ भी यहां नहीं पाया गया. उन्होंने कहा कि मेल करने वाले की भाषा से लग रहा था कि यह परेशान करने की नीयत से किया गया है. उसने तमिलनाडु के राजनीतिक मुद्दा को लेकर इस तरह के मेल करने की भी बात मेल में लिखी थी.
धमकी की सूचना मिलते ही आनन-फानन में पुलिस फोर्स, बम स्क्वॉड और खुफिया एजेंसियां मौके पर पहुंचीं. जिसके बाद जिलाधिकारी कार्यालय को चारों तरफ से घेर लिया गया. इस दौरान जिलाधिकारी के चेंबर सहित मीटिंग हाल तथा पूरे कलेक्ट्रेट परिसर के कार्यालय से सभी को बाहर निकाल कर गहनता से चेकिंग किया गया.
फिरोजाबाद में जिला मुख्यालय को बम से उड़ाने की धमकी : दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के जिला मुख्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. अपर पुलिस अधीक्षक नगर रविशंकर प्रसाद के मुताबिक, एक मेल के जरिए सूचना मिली कि जिला मुख्यालय को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. इस मेल के बाद खुफिया विभाग को अलर्ट किया गया है, साथ ही पुलिस को भी जानकारी दी गई है.
उन्होंने बताया कि सीओ सदर के नेतृत्व में जिला मुख्यालय परिसर की चेकिंग कराई गई थी, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु या समान नहीं मिला है. इंस्पेक्टर मटसेना की तहरीर के आधार पर साइबर थाने में केस दर्ज कराया गया है. मेल कहां से आया है, इसकी जानकारी की जा रही है. मामले की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है.
अलीगढ़ में जिला कलक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी : जिलाधिकारी कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी का मेल मिलने के बाद हड़कंप मच गया. डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्तों की टीमों ने कलक्ट्रेट परिसर में चप्पे-चप्पे की जांच की. क्षेत्राधिकारी अभय कुमार पाडेय ने बताया कि जिला कलक्ट्रेट सर की मेल पर यह मेल आया है, जिसको लेकर कलक्ट्रेट परिसर को खाली कराया गया है. जांच शुरू कर दी गई है. डॉग स्क्वायड समेत अन्य चार टीमें जांच कर रहीं हैं.