ETV Bharat / state

रात 3.42 बजे भेजा ईमेल, लिखा- 12 घंटे में उड़ा देंगे अलवर का मिनी सचिवालय - RDX THREAT EMAIL IN ALWAR

अलवर मिनी सचिवालय को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी से हड़कंप मच गया. कर्मचारियों को बाहर रोक दिया. जयपुर से बम स्क्वायड बुलाया.

police deployed outside mini secretariat in Alwar
अलवर में मिनी सचिवालय के बाहर तैनात जाप्ता (ETV Bharat Alwar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : April 15, 2025 at 12:01 PM IST

Updated : April 15, 2025 at 1:07 PM IST

2 Min Read

अलवर: शहर के भवानी तोप स्थित मिनी सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. कलेक्ट्रेट की आधिकारिक मेल पर सोमवार रात 3.42 बजे भेजे ईमेल में मिनी सचिवालय में आरडीएक्स इंस्टॉल कर मंगलवार दोपहर 3 बजे तक बम से उड़ाने की धमकी दी गई. धमकी भरे ईमेल का प्रशासन को मंगलवार सुबह करीब 7 बजे पता चला. इसके बाद प्रशासन ने आनन-फानन में मिनी सचिवालय में भारी पुलिस बल तैनात कर सघन तलाशी व मैनुअली जांच शुरू की. सूचना के बाद मिनी सचिवालय के दोनों मुख्य गेट बंद कर लोगों का प्रवेश रोक दिया. मामले की संगीनता को देखते जयपुर से बम स्क्वायड बुलाया गया. किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. साइबर टीम ईमेल के बारे में जानकारी जुटा रही है.

एडीएम सिटी बीना महावर ने बताया कि कलेक्ट्रेट के अधिकारिक ईमेल पर धमकी भरे मैसेज का मंगलवार सुबह 7 बजे पता चला. इसके बाद पुलिस बल पहुंचा और मिनी सचिवालय परिसर की तलाशी ली. शहर के थानाधिकारियों की टीम ने मिनी सचिवालय परिसर की जांच की. अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. तेजपाल ने भी मिनी सचिवालय का निरीक्षण किया. फिलहाल कलेक्ट्रेट कार्यालय को खाली कराया गया है. मिनी सचिवालय के दोनों गेट बंद करा दिए हैं.

बीना महावर, एडीएम सिटी (ETV Bharat Alwar)

पढ़ें:जयपुर कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, 4 घंटे चली तलाशी, नहीं मिली संदिग्ध वस्तु -

जयपुर से बम स्क्वाड बुलाया: एडीएम महावर ने बताया कि धमकी की जानकारी जयपुर मुख्यालय को दी है, जहां से बम स्क्वाड अलवर रवाना हुआ. उन्होंने बताया कि अभी किसी भी व्यक्ति को मिनी सचिवालय के अंदर जाने की अनुमति नहीं है. भवन के अंदर पुलिस प्रशासन की ओर से तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. बम स्क्वाड के अलवर पहुंचने पर उनकी ओर से भी तलाशी कराई जाएगी. मिनी सचिवालय भवन में संचालित कार्यालय में कार्य करने वाले कार्मिक समय के अनुसार अपने कार्यालय पहुंचे, लेकिन उन्हें अदंर जाने की अनुमति नहीं दी. इसके चलते मिनी सचिवालय के मैंन गेट के बाहर बड़ी संख्या में कर्मचारियों व लोगों का जमावड़ा लग गया. बता दें अलवर का मिनी सचिवालय 5 मंजिला इमारत है, जहां प्रशासनिक कार्यालय, एसपी ऑफिस, तहसील, सहित अन्य कार्यालय हैं.

Closed door of Alwar Mini Secretariat
अलवर मिनी सचिवालय का बंद दरवाजा (ETV Bharat Alwar)

अलवर: शहर के भवानी तोप स्थित मिनी सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. कलेक्ट्रेट की आधिकारिक मेल पर सोमवार रात 3.42 बजे भेजे ईमेल में मिनी सचिवालय में आरडीएक्स इंस्टॉल कर मंगलवार दोपहर 3 बजे तक बम से उड़ाने की धमकी दी गई. धमकी भरे ईमेल का प्रशासन को मंगलवार सुबह करीब 7 बजे पता चला. इसके बाद प्रशासन ने आनन-फानन में मिनी सचिवालय में भारी पुलिस बल तैनात कर सघन तलाशी व मैनुअली जांच शुरू की. सूचना के बाद मिनी सचिवालय के दोनों मुख्य गेट बंद कर लोगों का प्रवेश रोक दिया. मामले की संगीनता को देखते जयपुर से बम स्क्वायड बुलाया गया. किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. साइबर टीम ईमेल के बारे में जानकारी जुटा रही है.

एडीएम सिटी बीना महावर ने बताया कि कलेक्ट्रेट के अधिकारिक ईमेल पर धमकी भरे मैसेज का मंगलवार सुबह 7 बजे पता चला. इसके बाद पुलिस बल पहुंचा और मिनी सचिवालय परिसर की तलाशी ली. शहर के थानाधिकारियों की टीम ने मिनी सचिवालय परिसर की जांच की. अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. तेजपाल ने भी मिनी सचिवालय का निरीक्षण किया. फिलहाल कलेक्ट्रेट कार्यालय को खाली कराया गया है. मिनी सचिवालय के दोनों गेट बंद करा दिए हैं.

बीना महावर, एडीएम सिटी (ETV Bharat Alwar)

पढ़ें:जयपुर कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, 4 घंटे चली तलाशी, नहीं मिली संदिग्ध वस्तु -

जयपुर से बम स्क्वाड बुलाया: एडीएम महावर ने बताया कि धमकी की जानकारी जयपुर मुख्यालय को दी है, जहां से बम स्क्वाड अलवर रवाना हुआ. उन्होंने बताया कि अभी किसी भी व्यक्ति को मिनी सचिवालय के अंदर जाने की अनुमति नहीं है. भवन के अंदर पुलिस प्रशासन की ओर से तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. बम स्क्वाड के अलवर पहुंचने पर उनकी ओर से भी तलाशी कराई जाएगी. मिनी सचिवालय भवन में संचालित कार्यालय में कार्य करने वाले कार्मिक समय के अनुसार अपने कार्यालय पहुंचे, लेकिन उन्हें अदंर जाने की अनुमति नहीं दी. इसके चलते मिनी सचिवालय के मैंन गेट के बाहर बड़ी संख्या में कर्मचारियों व लोगों का जमावड़ा लग गया. बता दें अलवर का मिनी सचिवालय 5 मंजिला इमारत है, जहां प्रशासनिक कार्यालय, एसपी ऑफिस, तहसील, सहित अन्य कार्यालय हैं.

Closed door of Alwar Mini Secretariat
अलवर मिनी सचिवालय का बंद दरवाजा (ETV Bharat Alwar)
Last Updated : April 15, 2025 at 1:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.