रायपुर : छत्तीसगढ़ में युक्तियुक्तकरण के नाम पर 10 हजार 463 स्कूलों को बंद करने के विरोध में कांग्रेस प्रदेशव्यापी आंदोलन करेगी. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने चार चरणों में आंदोलन की घोषणा की है.
चार चरणों में आंदोलन
पहले चरण - 5, 6 एवं 7 जून 2025 को जिला स्तरीय पत्रकार वार्ता आयोजित होगा. जिसमें वरिष्ठ नेतागण मीडिया के माध्यम से इसका विरोध करेंगे.
दूसरा चरण- 9, 10 एवं 11 जून को ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (बीईओ) कार्यालय का घेराव किया जाएगा.
तीसरा चरण - 16 से 25 जून 2025 तक 3 से 5 किलोमीटर की जिला स्तरीय ”शिक्षा न्याय यात्रा“ निकालकर जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) कार्यालय का घेराव किया जाएगा.
चौथा चरण - 1 से 10 जुलाई 2025 तक प्रत्येक ब्लॉक में 5 से 10 बंद स्कूलों में पालको, विधायकों के साथ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.
क्या है कांग्रेस का आरोप : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार द्वारा शिक्षा विभाग में नये सेटअप के नाम पर किए जा रहे युक्तियुक्तकरण से 10463 स्कूल सीधे तौर पर बंद कर दिए जाएंगे. जिससे प्रदेश में लगभग 45000 से अधिक शिक्षकों के पद समाप्त हो जायेंगे.शिक्षकों के साथ-साथ स्कूल में कार्यरत रसोईयों, भृत्य, स्वीपर महिला समूहों के रोजगार पर प्रभाव पड़ेगा. रोजगार के रास्ते बंद हो जायेंगे. राज्य के इस रोजगार विरोधी नीति के विरोध में छत्तीसगढ़ प्रदेश कमेटी शिक्षा न्याय आंदोलन किया जा रहा हैं.
निकाह पढ़ाने के लिए मौलाना मौलवी अब 1100 रुपये से ज्यादा नहीं ले सकेंगे: छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड
लक्ष्य बनाएं, मुश्किलों से न घबराएं, मैं मजदूर की बेटी हूं, खुद आगे बढ़ी: टिकेश्वरी साहू