बोकारो: भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया. रामनवमी के मौके पर बोकारो में विभिन्न जगहों पर आकर्षक शोभायात्रा निकाली गई. इस यात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए. जुलूस और झांकी देखने के लिए सड़कों पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.
राम धुन पर झूमते नजर आए लोग
बोकारो के रेलवे फाटक के पास से शोभायात्रा की शुरुआत हुई. इस मौके पर बोकारो विधायक श्वेता सिंह, पूर्व विधायक बिरंची नारायण जुलूस में शामिल हुए. शोभा यात्रा में आकर्षक झांकी भी शामिल रही. जिसमें भगवान शिव, मां पार्वती, भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, माता सीता और बजरंगबली की झांकी आकर्षण का केंद्र रही. राम भक्त राम धुन पर झूमते नजर आए.
ड्रोन से रखी गई शोभायात्रा पर निगरानी
इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने रामनवमी पर्व की सभी को शुभकामनाएं दी. प्रभु श्रीराम सभी की झोली को खुशियों से भर दें. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था भी पूरी तरह से चुस्त और दुरुस्त नजर आई. वहीं बोकारो डीसी विजया जाधव और एसपी मनोज स्वर्गीयारी दल बल के साथ पूरे क्षेत्र में भ्रमण करते नजर आए. जगह-जगह पर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. जुलूस की सीसीटीवी कैमरे द्वारा निगरानी की जा रही थी. जिला नियंत्रण कक्ष के अलावा सिवानडीह, ऋतुडीह और राम मंदिर में मिनी कंट्रोल रूम बनाया गया गया था. जहां एसडीओ स्तर के पदाधिकारियों को तैनात किया गया था.
ये भी पढ़े: मां छिन्नमस्तिका मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, नवरात्र में देवी मां देती हैं भक्तों को विशेष आशीर्वाद
रामनवमी के दिन निकलने वाली शोभायात्रा के लिए इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस पर जोर, ड्रोन से निगरानी
दिखी हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल, यज्ञ में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने की श्रद्धालुओं की सेवा