ETV Bharat / state

''महतारी वंदन योजना की राशि से राखी त्योहार रहेगा शानदार'', छत्तीसगढ़ की महिलाओं ने सीएम को कहा थैंक्यू - MAHATARI VANDAN YOJNA

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 8, 2024, 3:57 PM IST

Updated : Aug 8, 2024, 4:43 PM IST

रक्षाबंधन का त्योहार इस बार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. त्योहार से पहले महतारी वंदन योजना की किश्त सरकार ने पहले ही जारी कर दी है. महतारी वंदन योजना की किश्त आने से महिलाओं के बीच खुशी का माहौल है. सीएम आवास पर आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में पहुंचकर महिलाओं ने सीएम को धन्यवाद दिया है.

MAHATARI VANDAN YOJNA
त्योहार की खुशियों में तड़का (ETV Bharat)

रायपुर: मुख्यमंत्री आवास पर आज जनदर्शन कार्यक्रम का आयोजन हुआ. आयोजन में बड़ी संख्या में महतारी और बहनें भी सीएम से मिलने पहुंचीं. सीएम से मुलाकात के दौरान बहनों ने सीएम धन्यवाद दिया. महिलाओं का कहना था कि राखी के त्योहार से पहले महतारी वंदन योजना का पैसा खाते में आने से उनको काफी खुशी है. सीएम से मुलाकात के दौरान महतारी और बहनों ने कहा कि सरकार से मिले पैसों से वो राखी और भइया के लिए मिठाई खरीदेंगी.

इस बार का रक्षाबंधन है खास: सीएम से मुलाकात के दौरान बहनों ने कहा कि सरकार ने हमें आर्थिक रूप से सक्षम बनाया है. महतारी वंदन योजना के मिले पैसों से वो अब मिठाई और राखी खरीदेंगी. सीएम विष्णु देव साय को महिलाओं ने धन्यवाद दिया. महिलाओं ने कहा कि सरकार ने जो फैसला उनको आर्थिक रुप से मजबूत बनाने का लिया है वो काबिले तारीफ है. बहनों का कहना था कि वो अब वो छोटे मोटे खर्च के लिए दूसरों पर निर्भर नहीं रहती हैं. सरकार जो हर महीने पैसे देती है उससे उनका काम चलता है.

BJP brought plan before elections
महिला शक्ति को मजबूत बनाने की कवायद (ETV Bharat)

''महतारी वंदन योजना का जब जब पैसा खाते में आता मन को बड़ी खुशी मिलती है. महतारी वंदन योजना के तहत जो पैसे मिलते हैं उसमें से कुछ खर्च करते हैं कुछ बचाते हैं. अब हम अपने जरुरी काम के लिए और छोटे मोटे खर्चे के लिए दूसरों पर निर्भर नहीं रहते हैं. विष्णु देव साय सरकार ने बहुत अच्छी योजना शुरु की. इससे पहले इस तरह की योजना नहीं शुरु हुई थी.'' - अंजना दास, सुनंदा साहू, भिलाई

हर महीने की 1 तारीख को आती है किश्त: महतारी वंदन योजना की छठी किश्त 1 अगस्त को सरकार ने जारी की. सरकार बनने के बाद से हर महीने साय सरकार हर महिला को एक हजार रुपए उसके खाते में डाल रही है. हर महिला को साल के 12 हजार रुपए मिल रहे हैं. विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने इस मोदी की गारंटी के तौर पर प्रचारित किया था. मोदी की ये गारंटी जनता के बीच काम कर गई. विधानसभा चुनाव में बीजेपी को एकतरफा जीत मिली. लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी को 10 सीटें मिली.

सीएम विष्णुदेव साय का रक्षाबंधन रिटर्न गिफ्ट, महतारी वंदन एप लॉन्च, योजना की छठवीं किस्त भी दी - MAHATARI VANDAN APP LAUNCH
महतारी वंदन एप लॉन्च, जानिए क्या होगा फायदा,इस तरीके से करें डाउनलोड - MAHTARI VANDAN APP
राखी से पहले महतारी वंदन योजना की छठवीं किस्त से धनवर्षा, महिलाओं के खाते में रकम डालने की तैयारी पूरी - Mahtari Vandana Yojana

रायपुर: मुख्यमंत्री आवास पर आज जनदर्शन कार्यक्रम का आयोजन हुआ. आयोजन में बड़ी संख्या में महतारी और बहनें भी सीएम से मिलने पहुंचीं. सीएम से मुलाकात के दौरान बहनों ने सीएम धन्यवाद दिया. महिलाओं का कहना था कि राखी के त्योहार से पहले महतारी वंदन योजना का पैसा खाते में आने से उनको काफी खुशी है. सीएम से मुलाकात के दौरान महतारी और बहनों ने कहा कि सरकार से मिले पैसों से वो राखी और भइया के लिए मिठाई खरीदेंगी.

इस बार का रक्षाबंधन है खास: सीएम से मुलाकात के दौरान बहनों ने कहा कि सरकार ने हमें आर्थिक रूप से सक्षम बनाया है. महतारी वंदन योजना के मिले पैसों से वो अब मिठाई और राखी खरीदेंगी. सीएम विष्णु देव साय को महिलाओं ने धन्यवाद दिया. महिलाओं ने कहा कि सरकार ने जो फैसला उनको आर्थिक रुप से मजबूत बनाने का लिया है वो काबिले तारीफ है. बहनों का कहना था कि वो अब वो छोटे मोटे खर्च के लिए दूसरों पर निर्भर नहीं रहती हैं. सरकार जो हर महीने पैसे देती है उससे उनका काम चलता है.

BJP brought plan before elections
महिला शक्ति को मजबूत बनाने की कवायद (ETV Bharat)

''महतारी वंदन योजना का जब जब पैसा खाते में आता मन को बड़ी खुशी मिलती है. महतारी वंदन योजना के तहत जो पैसे मिलते हैं उसमें से कुछ खर्च करते हैं कुछ बचाते हैं. अब हम अपने जरुरी काम के लिए और छोटे मोटे खर्चे के लिए दूसरों पर निर्भर नहीं रहते हैं. विष्णु देव साय सरकार ने बहुत अच्छी योजना शुरु की. इससे पहले इस तरह की योजना नहीं शुरु हुई थी.'' - अंजना दास, सुनंदा साहू, भिलाई

हर महीने की 1 तारीख को आती है किश्त: महतारी वंदन योजना की छठी किश्त 1 अगस्त को सरकार ने जारी की. सरकार बनने के बाद से हर महीने साय सरकार हर महिला को एक हजार रुपए उसके खाते में डाल रही है. हर महिला को साल के 12 हजार रुपए मिल रहे हैं. विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने इस मोदी की गारंटी के तौर पर प्रचारित किया था. मोदी की ये गारंटी जनता के बीच काम कर गई. विधानसभा चुनाव में बीजेपी को एकतरफा जीत मिली. लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी को 10 सीटें मिली.

सीएम विष्णुदेव साय का रक्षाबंधन रिटर्न गिफ्ट, महतारी वंदन एप लॉन्च, योजना की छठवीं किस्त भी दी - MAHATARI VANDAN APP LAUNCH
महतारी वंदन एप लॉन्च, जानिए क्या होगा फायदा,इस तरीके से करें डाउनलोड - MAHTARI VANDAN APP
राखी से पहले महतारी वंदन योजना की छठवीं किस्त से धनवर्षा, महिलाओं के खाते में रकम डालने की तैयारी पूरी - Mahtari Vandana Yojana
Last Updated : Aug 8, 2024, 4:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.