ETV Bharat / state

आबूरोड में चोरों का आतंक, एक रात में पांच घरों में चोरी, पुलिस के हाथ खाली - ABUROAD THEFT

सिरोही जिले के आबूरोड में चोरों ने एक ही रात में पांच घरों में चोरी की वारदात की. पुलिस जांच में जुटी, आरोपी फरार.

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस (ETV Bharat Sirohi)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : June 7, 2025 at 4:56 PM IST

3 Min Read

सिरोही: जिले के आबूरोड सदर थाना क्षेत्र की तलहटी में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. बीती रात चोरों ने वृंदावन कॉलोनी, राजहंस कॉलोनी और मधुबन पैराडाइज कॉलोनी को निशाना बनाते हुए करीब पांच घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. हैरानी की बात यह है कि चोरों का गिरोह हथियारों से लैस था और पुलिस अब तक किसी भी आरोपी को पकड़ने में नाकाम रही है.

घटना की जानकारी मिलने पर सदर थानाधिकारी दर्शन सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया. भाखर मंडल अध्यक्ष दशरथ सिंह राव ने भी घटनास्थल का दौरा किया और पुलिस को पूरी जानकारी दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए माउंट आबू के सीओ गोमाराम चौधरी भी मौके पर पहुंचे और जांच के निर्देश दिए.

एक साथ 5 घरों में चोरी
एक साथ 5 घरों में चोरी (ETV Bharat Sirohi)

इस भी पढ़ें- एक साथ चार मोबाइल शॉप के टूटे ताले, फोन और हजारों की नकदी ले भागे चोर

हथियारबंद बदमाश घर में घुसे: वृंदावन कॉलोनी निवासी रामसुमईया ने बताया कि वे रात को छत पर सो रहे थे. रात करीब दो बजे उन्हें आहट हुई तो उन्होंने देखा कि 5-6 हथियारबंद बदमाश उनके घर में घुसे हैं. डर के मारे वे छत से नीचे नहीं उतरे. चोरों ने घर में रखे करीब 2 लाख रुपये की नकदी और कीमती सामान चुरा लिया. सुबह होते ही उन्होंने पुलिस को सूचना दी. इसी कॉलोनी के गौरीशंकर ने बताया कि चोर उनके आश्रम से गेहूं, कपड़े, मिक्सी सहित अन्य घरेलू सामान चुरा ले गए. वहीं, महेन्द्र सोनी के घर से चोरों ने मोटर और केबल चोरी की.

राजहंस कॉलोनी में भी एक घर को चोरों ने निशाना बनाया. मधुबन पैराडाइज कॉलोनी निवासी तेजस खन्ना ने बताया कि गर्मी के कारण वे और उनकी माता जी छत पर सो रहे थे. रात करीब 1 बजे चोर खिड़की के रास्ते घर में घुसे और अलमारी से एक सोने का लॉकेट, चांदी का सिक्का, दो मोबाइल फोन और 2600 रुपए नकद चुरा ले गए. जाते समय चोर घर को बाहर से बंद कर गए. तेजस खन्ना ने यह भी बताया कि घर में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, लेकिन पिछले 48 घंटे से बिजली नहीं होने के कारण कैमरे बंद थे. विद्युत विभाग को कई बार सूचित किया गया लेकिन कोई समाधान नहीं निकला.

हथियारबंद बदमाश घर में घुसे
हथियारबंद बदमाश घर में घुसे (ETV Bharat Sirohi)

इस भी पढ़ें- ज्वेलरी शॉप का ताला तोड़ चोरों ने लाखों के गहने व नकदी पार की, दुकान के CCTV कैमरे भी तोड़े

जांच में जुटी पुलिस: सीओ गोमाराम चौधरी ने बताया कि बीते कुछ दिनों में तलहटी क्षेत्र में चोरियों की घटनाएं बढ़ी हैं. इन वारदातों के पीछे एक ही गिरोह होने की संभावना जताई जा रही है. पुलिस की टीम गठित कर दी गई है और तकनीकी सहायता के जरिये आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही इस गिरोह को पकड़ लिया जाएगा.

सिरोही: जिले के आबूरोड सदर थाना क्षेत्र की तलहटी में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. बीती रात चोरों ने वृंदावन कॉलोनी, राजहंस कॉलोनी और मधुबन पैराडाइज कॉलोनी को निशाना बनाते हुए करीब पांच घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. हैरानी की बात यह है कि चोरों का गिरोह हथियारों से लैस था और पुलिस अब तक किसी भी आरोपी को पकड़ने में नाकाम रही है.

घटना की जानकारी मिलने पर सदर थानाधिकारी दर्शन सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया. भाखर मंडल अध्यक्ष दशरथ सिंह राव ने भी घटनास्थल का दौरा किया और पुलिस को पूरी जानकारी दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए माउंट आबू के सीओ गोमाराम चौधरी भी मौके पर पहुंचे और जांच के निर्देश दिए.

एक साथ 5 घरों में चोरी
एक साथ 5 घरों में चोरी (ETV Bharat Sirohi)

इस भी पढ़ें- एक साथ चार मोबाइल शॉप के टूटे ताले, फोन और हजारों की नकदी ले भागे चोर

हथियारबंद बदमाश घर में घुसे: वृंदावन कॉलोनी निवासी रामसुमईया ने बताया कि वे रात को छत पर सो रहे थे. रात करीब दो बजे उन्हें आहट हुई तो उन्होंने देखा कि 5-6 हथियारबंद बदमाश उनके घर में घुसे हैं. डर के मारे वे छत से नीचे नहीं उतरे. चोरों ने घर में रखे करीब 2 लाख रुपये की नकदी और कीमती सामान चुरा लिया. सुबह होते ही उन्होंने पुलिस को सूचना दी. इसी कॉलोनी के गौरीशंकर ने बताया कि चोर उनके आश्रम से गेहूं, कपड़े, मिक्सी सहित अन्य घरेलू सामान चुरा ले गए. वहीं, महेन्द्र सोनी के घर से चोरों ने मोटर और केबल चोरी की.

राजहंस कॉलोनी में भी एक घर को चोरों ने निशाना बनाया. मधुबन पैराडाइज कॉलोनी निवासी तेजस खन्ना ने बताया कि गर्मी के कारण वे और उनकी माता जी छत पर सो रहे थे. रात करीब 1 बजे चोर खिड़की के रास्ते घर में घुसे और अलमारी से एक सोने का लॉकेट, चांदी का सिक्का, दो मोबाइल फोन और 2600 रुपए नकद चुरा ले गए. जाते समय चोर घर को बाहर से बंद कर गए. तेजस खन्ना ने यह भी बताया कि घर में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, लेकिन पिछले 48 घंटे से बिजली नहीं होने के कारण कैमरे बंद थे. विद्युत विभाग को कई बार सूचित किया गया लेकिन कोई समाधान नहीं निकला.

हथियारबंद बदमाश घर में घुसे
हथियारबंद बदमाश घर में घुसे (ETV Bharat Sirohi)

इस भी पढ़ें- ज्वेलरी शॉप का ताला तोड़ चोरों ने लाखों के गहने व नकदी पार की, दुकान के CCTV कैमरे भी तोड़े

जांच में जुटी पुलिस: सीओ गोमाराम चौधरी ने बताया कि बीते कुछ दिनों में तलहटी क्षेत्र में चोरियों की घटनाएं बढ़ी हैं. इन वारदातों के पीछे एक ही गिरोह होने की संभावना जताई जा रही है. पुलिस की टीम गठित कर दी गई है और तकनीकी सहायता के जरिये आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही इस गिरोह को पकड़ लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.