ETV Bharat / state

बदरीनाथ धाम में लगेगा सुदर्शन चक्र, शेषनेत्र लोटस वॉल भी बनेगी, धामी कैबिनेट में हुये बड़े फैसले - BADRINATH DHAM PROJECTS

सीएम धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में बदरीनाथ को लेकर कई फैसले लिए गए.

BADRINATH DHAM PROJECTS
बदरीनाथ धाम (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : June 4, 2025 at 4:40 PM IST

2 Min Read

देहरादून: उत्तराखंड चारधाम यात्रा जोरो से चल रही है. चारधाम में रोजाना करीब 65 हज़ार से अधिक श्रद्धालु दर्शन करने में पहुंच रहे हैं. धामों में बढ़ती श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए सरकार बदरीनाथ धाम और केदारनाथ धाम में इंफ्रास्ट्रक्चर को विकसित कर रही है. इसी क्रम में बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत पुनर्निर्माण के कार्य किए जा रहे है. ऐसे में उत्तराखंड सरकार ने बदरीनाथ धाम की खूबसूरती में चार चंद लगाए जाने को लेकर चार कलाकृति का निर्माण कार्य कराए जाने का निर्णय लिया है, जिसे बुधवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी मिल गई है.

प्रधानमंत्री के दिशा-निर्देशों पर राज्य सरकार बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत पुनर्निर्माण कार्य करा रही हैं. इसी क्रम में बदरीनाथ धाम में अराइवल प्लाजा पर प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत कलाकृति लगाई जानी है. ऐसे में पर्यटन विभाग की इन योजनाओं पर धामी मंत्रिमंडल ने मुहर लगा दी है.

इन कलाकृतियों का निर्माण कार्य सीएसआर फंड के जरिए किया जाएगा. अगर सीएसआर फंड नहीं मिल पाता है तो राज्य या फिर केंद्र सरकार के बजट से इन कलाकृतियों का निर्माण और उसकी स्थापना की जाएगी. ज्यादा जानकारी देते हुए सचिव मुख्यमंत्री शैलेश बगौली ने बताया कि पर्यटन विभाग की चार योजनाओं पर मंत्रिमंडल ने मुहर लगा दी है, जिसके तहत बदरीनाथ धाम में चार जगह पर कलाकृतियों का निर्माण और उसकी स्थापना की जाएगी.

यह चारों प्रोजेक्ट करीब एक से डेढ़ करोड़ रुपए के हैं. ऐसे में विभाग की प्राथमिकता है कि सीएसआर फंड के जरिए कलाकृतियों का निर्माण और स्थापना कराई जाए. अगर सीएसआर फंड उपलब्ध नहीं होता है तो फिर राज्य सरकार या फिर केंद्र सरकार के बजट से इसका निर्माण कराया जाएगा

बदरीनाथ धाम में चार कलाकृति के निर्माण को मिली मंजूरी:

  • बदरीनाथ धाम के अराइवल प्लाजा में आर्टवर्क फॉर सुदर्शन चक्र स्कल्पचर का निर्माण किया जाएगा.
  • बदरीनाथ धाम के लेक फ्रंट क्षेत्र में आर्ट वर्क फॉर शेषनेत्र लोटस वॉल का निर्णय किया जाएगा.
  • बदरीनाथ धाम के एराइवल प्लाजा में आर्ट वर्क फॉर सुदर्शन चौक कलाकृति का निर्माण किया जाएगा. .
  • बदरीनाथ धाम के बदरी-नारायण चौक पर ट्री एंड रिवर स्कल्पचर का निर्माण किया जाएगा.

पढ़ें---

देहरादून: उत्तराखंड चारधाम यात्रा जोरो से चल रही है. चारधाम में रोजाना करीब 65 हज़ार से अधिक श्रद्धालु दर्शन करने में पहुंच रहे हैं. धामों में बढ़ती श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए सरकार बदरीनाथ धाम और केदारनाथ धाम में इंफ्रास्ट्रक्चर को विकसित कर रही है. इसी क्रम में बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत पुनर्निर्माण के कार्य किए जा रहे है. ऐसे में उत्तराखंड सरकार ने बदरीनाथ धाम की खूबसूरती में चार चंद लगाए जाने को लेकर चार कलाकृति का निर्माण कार्य कराए जाने का निर्णय लिया है, जिसे बुधवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी मिल गई है.

प्रधानमंत्री के दिशा-निर्देशों पर राज्य सरकार बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत पुनर्निर्माण कार्य करा रही हैं. इसी क्रम में बदरीनाथ धाम में अराइवल प्लाजा पर प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत कलाकृति लगाई जानी है. ऐसे में पर्यटन विभाग की इन योजनाओं पर धामी मंत्रिमंडल ने मुहर लगा दी है.

इन कलाकृतियों का निर्माण कार्य सीएसआर फंड के जरिए किया जाएगा. अगर सीएसआर फंड नहीं मिल पाता है तो राज्य या फिर केंद्र सरकार के बजट से इन कलाकृतियों का निर्माण और उसकी स्थापना की जाएगी. ज्यादा जानकारी देते हुए सचिव मुख्यमंत्री शैलेश बगौली ने बताया कि पर्यटन विभाग की चार योजनाओं पर मंत्रिमंडल ने मुहर लगा दी है, जिसके तहत बदरीनाथ धाम में चार जगह पर कलाकृतियों का निर्माण और उसकी स्थापना की जाएगी.

यह चारों प्रोजेक्ट करीब एक से डेढ़ करोड़ रुपए के हैं. ऐसे में विभाग की प्राथमिकता है कि सीएसआर फंड के जरिए कलाकृतियों का निर्माण और स्थापना कराई जाए. अगर सीएसआर फंड उपलब्ध नहीं होता है तो फिर राज्य सरकार या फिर केंद्र सरकार के बजट से इसका निर्माण कराया जाएगा

बदरीनाथ धाम में चार कलाकृति के निर्माण को मिली मंजूरी:

  • बदरीनाथ धाम के अराइवल प्लाजा में आर्टवर्क फॉर सुदर्शन चक्र स्कल्पचर का निर्माण किया जाएगा.
  • बदरीनाथ धाम के लेक फ्रंट क्षेत्र में आर्ट वर्क फॉर शेषनेत्र लोटस वॉल का निर्णय किया जाएगा.
  • बदरीनाथ धाम के एराइवल प्लाजा में आर्ट वर्क फॉर सुदर्शन चौक कलाकृति का निर्माण किया जाएगा. .
  • बदरीनाथ धाम के बदरी-नारायण चौक पर ट्री एंड रिवर स्कल्पचर का निर्माण किया जाएगा.

पढ़ें---

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.