चंडीगढ़ : चिलचिलाती गर्मी के बीच झुलसते चंडीगढ़ के लोगों के लिए राहत की ख़बर आई है. चंडीगढ़ में तेज़ हवाओं के साथ बारिश होने वाली है. मौसम विभाग ने बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है.
चंडीगढ़ में गर्मी : उत्तर भारत समेत चंडीगढ़ में इस वक्त तेज़ धूप और गर्मी से लोग परेशान है, पारा लगातार बढ़ता जा रहा है. द सिटी ब्यूटीफुल के नाम से मशहूर चंडीगढ़ में भी लोग चिलचिलाती गर्मी से ख़ासे परेशान है. हालात ये है कि लोगों को गर्मी से बचने के लिए एसी का सहारा लेना पड़ रहा है. साथ ही लोग गर्मी से बचने के लिए काफी जतन कर रहे हैं.
बारिश का ऑरेंज अलर्ट : लेकिन अब मौसम विभाग ने चंडीगढ़ के लिए एक राहत भरी ख़बर जारी कर दी है. ताज़ा अपडेट के मुताबिक मौसम विभाग ने कहा है कि चंडीगढ़ में अगले 2 से 3 घंटे के बीच तेज़ हवाएं चलेंगी और साथ ही झमाझम बारिश भी होगी. चंडीगढ़ के अलावा आसपास के इलाकों के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : फरीदाबाद के सरकारी स्कूल के बच्चों ने कर डाला कमाल, पढ़ते-पढ़ते ड्रोन बना डाला बेमिसाल
ये भी पढ़ें : कुरुक्षेत्र में रिटायर्ड बैंक अफसर डिजिटल अरेस्ट, 65 लाख ठगे, पंजाब के लुधियाना से आरोपी गिरफ्तार
ये भी पढ़ें : हिसार के भाईयों का कमाल, कश्मीर की केसर कमरे में उगाकर हो गए मालामाल