समस्तीपुर : बिहार के समस्तीपुर में दुस्साहसिक चोरी को अंजाम दिया गया है. जिले के विभूतिपुर में चोरों ने भगवान के मंदिर को भी नहीं छोड़ा है. यहां के भुसवर ठाकुरबाड़ी स्थित रामजानकी मंदिर में बीती रात तीन की संख्या में आये हथियार से लैश चोरों ने उत्पात मचाया. भगवान राम, लक्ष्मण और सीता की अष्टधातु से निर्मित मूर्तियां, सोने चांदी से निर्मित माला, चांदी के मुकुट की चोरी की.
''घटना के बारे में जानकारी मिली है. विभूतिपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. जल्द ही इस मामले का खुलासा करते हुए चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मैं भी इस घटना की जांच कर रही हूं.''- सोनल कुमारी, रोसरा डीएसपी

समस्तीपुर मंदिर में चोरी : घटना के बारे में बताया जाता है कि, बीती रात करीब 3 बजे के आसपास हथियारबंद अपराधी मंदिर में घुसे. सो रहे पुजारी को थप्पड़ मारते हुए कान में पिस्टल सटाकर मंदिर की चाबी मांगी. चाबी लेकर अपराधियों ने गेट खोलकर मंदिर से मूर्ति की चोरी कर ली. इसके बाद तीनों फरार हो गए. चोरी की घटना को लेकर लोगों में नाराजगी देखी जा रही है.
पुजारी ने बताई पूरी घटना : मंदिर के पुजारी बेगूसराय जिले के मल्हीपुरपुर निवासी राम कैलाश दास हैं. राम कैलाश ने बताया कि हम सोए हुए थे. मुंह में नकाब लगाए हुए तीन अपराधी हथियार लेकर घुसे. हमसे मंदिर का चाबी मांगा. हम चाबी देने का विरोध किए तो हमको थप्पड़ मारने लगा और कान में पिस्टल सटा दिया. जबरदस्ती चाबी ले लिया और मंदिर खोलकर अष्टधातु से निर्मित मूर्तियां लेकर फरार हो गया.
''करीब सौ वर्षों से करोड़ों की लागत की मूर्तियां थी. जिसे बीते रात चोरी कर ली गई है. यहां दो साल पहले ठाकुरबाड़ी में मंदिर निर्माण कराकर मूर्ति को भव्य तरीके से स्थापित किया गया था.''- शिवदानी प्रसाद सिंह, मंदिर कमेटी के अध्यक्ष

पहले भी मंदिर में डाला जा चुका है डाका : आपको बता दें कि विभूतिपुर में ठाकुरबाड़ी से चोरी की पहली घटना नहीं है. यहां पूर्व में भी चोरी होती रही है. हाल में ही कुछ दिन पहले ही आलमपुर कोदरिया स्थित रामजानकी ठाकुरबाड़ी में चोरी हुई थी. इससे पहले नरहन ठाकुरबाड़ी से राधा-कृष्ण की चोरी हुई थी.
महथी बड़ी ठाकुरबाड़ी से करोड़ों की अष्टधातु मूर्तियों की चोरी की गई थी. इस चोरी की घटना में तो चोरों का विरोध करने पर गिरोह के सदस्यों ने सेवकदार की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. इस चोरी की घटना का खुलासा करना अभी तक संभव नहीं हो पाया.
ये भी पढ़ें :-
Samastipur News: हनुमान मंदिर में चोरी, लाखों के जेवरात ले उड़े चोर
Samastipur Crime News: काली मंदिर में फिर राधा रानी की मूर्ति से लाखों के जेवरात की चोरी
Samastipur Crime News: काली मंदिर में चोरी, सोना के गहनों पर चोरों ने हाथ किया साफ
पुजारी को बंधक बना राम जानकी मंदिर से अष्टधातु की मूर्ती चोरी