दुर्ग: दुर्ग भिलाई छत्तीसगढ़ के सबसे अहम शहरों में गिना जाता है. कहा जाता है कि यह शहर एक तरह से छत्तीसगढ़ में मिनी इंडिया की तरह है. यह हर प्रांत और विभिन्न समुदाय के लोग निवास करते हैं. इस बीच दुर्ग जिला क्राइम की घटनाओं को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहता है. सोमवार को भी एक ऐसी घटना हुई जिसने सभी लोगों के हैरत में डाल दिया. यहां दिन दहाड़े 18 लाख रुपये की चोरी हो गई.
सेल्समैन की स्कूटी से रुपये चोरी: एक कलेक्शन एजेंट की डिक्की से 18 लाख रुपये की चोरी हो गई. पीड़ित कलेक्शन एजेंट ओमप्रकाश टंडन ने इस संबंध में तत्काल दुर्ग सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गई. सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद दुर्ग पुलिस ने शहर में नाकेबंदी कर जांच शुरू की.
दुर्ग सीएसपी चिराग जैन का बयान: इस घटना की जानकारी देते हुए दुर्ग सीएसपी चिराग जैन ने बताया कि पीड़ित ओमप्रकाश टंडन एक निजी कंपनी में कलेक्शन एजेंट के तौर पर कार्यरत है.वह स्कूटी की डिक्की में कैश लेकर एक बैंक में जमा करने गया था.बैंक में पैसे जमा करने के बाद वह दूसरे बैंक की ओर रवाना हुआ.रास्ते में वह गंजपारा स्थित लक्ष्मी ट्रेडर्स नामक दुकान में रुका और अपनी स्कूटी वहीं पार्क कर दी.इसी दौरान अज्ञात चोर ने स्कूटी की डिक्की से 18 लाख रुपए चोरी कर लिए.जब एजेंट वापस आया और डिक्की खोलकर देखा, तो पैसे गायब थे.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने वायरलेस पर मैसेज भेजा और तुरंत शहर की सीमाओं पर नाकाबंदी कर दी गई.साथ ही, सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया है.घटना स्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपी की पहचान की जा सके.- चिराग जैन,सीएसपी दुर्ग
इस तरह की घटनाएं दुर्ग पुलिस के लिए चुनौती बनकर सामने आ रही है. दिन दहाड़े इतनी बड़ी रकम चोरी होना गंभीर अपराध है. शहर की सुरक्षा व्यवस्था को और चौकस बनाने की जरूरत है.