ETV Bharat / state

चोरी के आरोपी की हिरासत में बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मौत, पूछताछ के लिए थाने लाई थी पुलिस - THEFT ACCUSED DEATH

झुंझुनू में चोरी के आरोपी की पुलिस पूछताछ के दौरान तबीयत बिगड़ गई. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

चोरी के आरोपी की मौत
चोरी के आरोपी की मौत (ETV Bharat Jhunjhunu)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : April 14, 2025 at 12:11 PM IST

2 Min Read

झुंझुनू : जिले के खेतड़ी थाना क्षेत्र में चोरी के आरोप में गिरफ्तार एक युवक की पुलिस हिरासत में तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई. मृतक की पहचान पप्पू राम मीणा (28) पुत्र हनुमान, निवासी श्योपुर अजीतगढ़ थाना क्षेत्र के रूप में हुई है. खेतड़ी थानाधिकारी गोपाल लाल ने बताया कि पूछताछ के दौरान पप्पू राम की तबीयत अचानक बिगड़ गई.

उसे तुरंत खेतड़ी के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने के कारण झुंझुनू बीडीके अस्पताल रेफर किया गया. देर रात 1 बजे बीडीके अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शव को बीडीके अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है और पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के असली कारण का पता चल पाएगा.

चोरी के आरोपी की हिरासत में बिगड़ी तबीयत (वीडियो ईटीवी भारत झुंझुनूं)

मामले की पूरी निष्पक्ष जांच की जाएगी. पुलिस विभाग भी इस अप्रत्याशित घटना से हैरान है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. : शरद चौधरी, झुंझुनू एसपी

जानकारी के अनुसार, पप्पू राम को खेतड़ी पुलिस ने 200 कट्टे ग्वार चोरी के मामले में गिरफ्तार किया था. चोरी का मामला खेतड़ी थाना क्षेत्र के करमाड़ी ढाणी से जुड़ा हुआ है, जिसमें रविकुमार नामक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करवाई थी. रविकुमार ने पुलिस को बताया था कि उसके मकान में 220 कट्टे ग्वार रखे हुए थे, जिनका कुल वजन लगभग 110 क्विंटल और कीमत करीब 6 लाख रुपए थी, 28 फरवरी 2025 को जब वह अपने मकान पर गया तो ताला टूटा हुआ मिला और ग्वार के सारे कट्टे गायब थे. सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी तो 24-25 फरवरी की रात करीब 2:05 बजे कुछ अज्ञात व्यक्ति गाड़ियों में ग्वार के कट्टे चोरी करके ले जाते हुए दिखाई दिए. इसी आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की और आज पप्पू राम को पकड़ा था.

पढे़ं. जिला कारागार में बंद कैदी की तबीयत खराब, अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत

झुंझुनू : जिले के खेतड़ी थाना क्षेत्र में चोरी के आरोप में गिरफ्तार एक युवक की पुलिस हिरासत में तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई. मृतक की पहचान पप्पू राम मीणा (28) पुत्र हनुमान, निवासी श्योपुर अजीतगढ़ थाना क्षेत्र के रूप में हुई है. खेतड़ी थानाधिकारी गोपाल लाल ने बताया कि पूछताछ के दौरान पप्पू राम की तबीयत अचानक बिगड़ गई.

उसे तुरंत खेतड़ी के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने के कारण झुंझुनू बीडीके अस्पताल रेफर किया गया. देर रात 1 बजे बीडीके अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शव को बीडीके अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है और पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के असली कारण का पता चल पाएगा.

चोरी के आरोपी की हिरासत में बिगड़ी तबीयत (वीडियो ईटीवी भारत झुंझुनूं)

मामले की पूरी निष्पक्ष जांच की जाएगी. पुलिस विभाग भी इस अप्रत्याशित घटना से हैरान है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. : शरद चौधरी, झुंझुनू एसपी

जानकारी के अनुसार, पप्पू राम को खेतड़ी पुलिस ने 200 कट्टे ग्वार चोरी के मामले में गिरफ्तार किया था. चोरी का मामला खेतड़ी थाना क्षेत्र के करमाड़ी ढाणी से जुड़ा हुआ है, जिसमें रविकुमार नामक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करवाई थी. रविकुमार ने पुलिस को बताया था कि उसके मकान में 220 कट्टे ग्वार रखे हुए थे, जिनका कुल वजन लगभग 110 क्विंटल और कीमत करीब 6 लाख रुपए थी, 28 फरवरी 2025 को जब वह अपने मकान पर गया तो ताला टूटा हुआ मिला और ग्वार के सारे कट्टे गायब थे. सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी तो 24-25 फरवरी की रात करीब 2:05 बजे कुछ अज्ञात व्यक्ति गाड़ियों में ग्वार के कट्टे चोरी करके ले जाते हुए दिखाई दिए. इसी आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की और आज पप्पू राम को पकड़ा था.

पढे़ं. जिला कारागार में बंद कैदी की तबीयत खराब, अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.