ETV Bharat / state

वाराणसी पहुंची 16वें केंद्रीय वित्त आयोग की टीम, बुनकरों से की बात, 250 साल पुरानी बनारसी साड़ी देखी - VARANASI NEWS

16वें केंद्रीय वित्त आयोग का 15 सदस्यीय दल बनारस पहुंचा और बुनकारी की बारीकियों को समझा.

आयोग की टीम ने सिगरा स्टेडियम में चल रहे कार्यों का जायजा लिया.
आयोग की टीम ने सिगरा स्टेडियम में चल रहे कार्यों का जायजा लिया. (Video Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : June 5, 2025 at 7:37 PM IST

Updated : June 5, 2025 at 8:44 PM IST

3 Min Read

वाराणसी : 16वें केंद्रीय वित्त आयोग के चेयरमैन डॉ. अरविंद पनगढ़िया के साथ 15 सदस्यी दल गुरुवार को वाराणसी पहुंचा. सभी ने बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन किया. मुमुक्ष भवन में वृद्धजनों को सामग्री वितरण किए. इसके बाद सांस्कृतिक संकुल में बुनकारी देखी और उसकी बारीकियों को समझा.

आयोग की टीम ने पनाया परिसर में बनारसी साड़ी, स्टूल, दरी एवं अन्य सामग्रियों के बारे में जानकारी ली. मौके पर काम कर रहे कारीगरों से भी बातचीत की. आयोग के लोगों को यहां पर तैयार किए गए बनारसी साड़ी, लेडीज सूट आदि अनेक वैरायटी के हथकरघा पर बनाए गए सिल्क के अनेक परिधान दिखाए गए. हथकरघा पर बनाए जा रहे जरी आदि के अनेक कार्यों को देख आयोग के लोग हतप्रभ रहे.

बुनकारी के बारे में चेयरमैन डॉ. अरविंद पनगढ़िया ने ली जानकारी.
बुनकारी के बारे में चेयरमैन डॉ. अरविंद पनगढ़िया ने ली जानकारी. (Photo Credit; ETV Bharat)

बनाया जाएगा म्यूजियम : 250 साल पहले हाथों से बनाए गए बनारसी साड़ी पर जरी के किए गए कार्यों को भी दिखाया गया. पनाया के प्रबंधक ने बताया कि उनकी संस्था द्वारा जल्द ही वाराणसी में म्यूजियम बनाया जा रहा है, जिसमें इन अति प्राचीन परिधानों को डिस्प्ले किया जाएगा. ताकि यह सुरक्षित रहे और लोग इसके बारे में जान सकें.

आयोग के लोगों ने पिंडरा विकासखंड के ग्राम सभा रसूलपुर का दौरा कर वहां पर कराए गए विकास कार्यों को देखा. रसूलपुर में निरीक्षण के दौरान आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों ने अमृत सरोवर, ग्राम सचिवालय को भी देखा. ग्राम सचिवालय सभागार में अध्यक्ष एवं सदस्यों ने ग्राम प्रधान तथा ग्रामवासियों से बात कर वित्त आयोग की धनराशि से कराए गए कार्यों की जानकारी ली.

टीम ने 250 साल पुरानी हाथ से बनी साड़ी देखी.
टीम ने 250 साल पुरानी हाथ से बनी साड़ी देखी. (Photo Credit; ETV Bharat)

पौधारोपण भी किया : सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, कूड़ा निस्तारण, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट आदि महत्वपूर्ण कार्यों के संबंध में ग्राम प्रधान, सदस्यों एवं ग्रामवासियों से चर्चा की. जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने ग्राम सभाओं में अमृत सरोवरों के औचित्य के संबंध आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों को विस्तार से जानकारी दी. निरीक्षण के दौरान आज विश्व पर्यावरण दिवस होने के अवसर पर अमृत सरोवर के किनारे अध्यक्ष एवं सदस्यों ने पौधारोपण कर लोगों को पर्यावरण का संदेश भी दिया.

आयोग के लोगों ने सिगरा स्थित डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम का निरीक्षण कर स्टेडियम परिसर के आउटडोर में वॉलीबॉल, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, तरणताल और टेनिस कोर्ट के अलावा बनाए गए एथलेटिक्स ट्रैक आदि नवीन कार्यों का जायजा लिया. ग्राम पंचायत रसूलपुर एवं संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में निरीक्षण के दौरान मौके पर कराए गए कार्यों को देखकर अध्यक्ष सहित सदस्यों ने संतोष व्यक्त किया. आयोग अध्यक्ष एवं सदस्यों ने नमो घाट का भी अवलोकन किया.

यह भी पढ़ें: बनारस में कोरोना के दो नए मरीज मिले; एक दिल्ली से लौटा था, दूसरे खुद सरकारी अस्पताल में डॉक्टर

वाराणसी : 16वें केंद्रीय वित्त आयोग के चेयरमैन डॉ. अरविंद पनगढ़िया के साथ 15 सदस्यी दल गुरुवार को वाराणसी पहुंचा. सभी ने बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन किया. मुमुक्ष भवन में वृद्धजनों को सामग्री वितरण किए. इसके बाद सांस्कृतिक संकुल में बुनकारी देखी और उसकी बारीकियों को समझा.

आयोग की टीम ने पनाया परिसर में बनारसी साड़ी, स्टूल, दरी एवं अन्य सामग्रियों के बारे में जानकारी ली. मौके पर काम कर रहे कारीगरों से भी बातचीत की. आयोग के लोगों को यहां पर तैयार किए गए बनारसी साड़ी, लेडीज सूट आदि अनेक वैरायटी के हथकरघा पर बनाए गए सिल्क के अनेक परिधान दिखाए गए. हथकरघा पर बनाए जा रहे जरी आदि के अनेक कार्यों को देख आयोग के लोग हतप्रभ रहे.

बुनकारी के बारे में चेयरमैन डॉ. अरविंद पनगढ़िया ने ली जानकारी.
बुनकारी के बारे में चेयरमैन डॉ. अरविंद पनगढ़िया ने ली जानकारी. (Photo Credit; ETV Bharat)

बनाया जाएगा म्यूजियम : 250 साल पहले हाथों से बनाए गए बनारसी साड़ी पर जरी के किए गए कार्यों को भी दिखाया गया. पनाया के प्रबंधक ने बताया कि उनकी संस्था द्वारा जल्द ही वाराणसी में म्यूजियम बनाया जा रहा है, जिसमें इन अति प्राचीन परिधानों को डिस्प्ले किया जाएगा. ताकि यह सुरक्षित रहे और लोग इसके बारे में जान सकें.

आयोग के लोगों ने पिंडरा विकासखंड के ग्राम सभा रसूलपुर का दौरा कर वहां पर कराए गए विकास कार्यों को देखा. रसूलपुर में निरीक्षण के दौरान आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों ने अमृत सरोवर, ग्राम सचिवालय को भी देखा. ग्राम सचिवालय सभागार में अध्यक्ष एवं सदस्यों ने ग्राम प्रधान तथा ग्रामवासियों से बात कर वित्त आयोग की धनराशि से कराए गए कार्यों की जानकारी ली.

टीम ने 250 साल पुरानी हाथ से बनी साड़ी देखी.
टीम ने 250 साल पुरानी हाथ से बनी साड़ी देखी. (Photo Credit; ETV Bharat)

पौधारोपण भी किया : सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, कूड़ा निस्तारण, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट आदि महत्वपूर्ण कार्यों के संबंध में ग्राम प्रधान, सदस्यों एवं ग्रामवासियों से चर्चा की. जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने ग्राम सभाओं में अमृत सरोवरों के औचित्य के संबंध आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों को विस्तार से जानकारी दी. निरीक्षण के दौरान आज विश्व पर्यावरण दिवस होने के अवसर पर अमृत सरोवर के किनारे अध्यक्ष एवं सदस्यों ने पौधारोपण कर लोगों को पर्यावरण का संदेश भी दिया.

आयोग के लोगों ने सिगरा स्थित डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम का निरीक्षण कर स्टेडियम परिसर के आउटडोर में वॉलीबॉल, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, तरणताल और टेनिस कोर्ट के अलावा बनाए गए एथलेटिक्स ट्रैक आदि नवीन कार्यों का जायजा लिया. ग्राम पंचायत रसूलपुर एवं संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में निरीक्षण के दौरान मौके पर कराए गए कार्यों को देखकर अध्यक्ष सहित सदस्यों ने संतोष व्यक्त किया. आयोग अध्यक्ष एवं सदस्यों ने नमो घाट का भी अवलोकन किया.

यह भी पढ़ें: बनारस में कोरोना के दो नए मरीज मिले; एक दिल्ली से लौटा था, दूसरे खुद सरकारी अस्पताल में डॉक्टर

Last Updated : June 5, 2025 at 8:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.