ETV Bharat / state

शिमला में जरूरतमंद महिलाओं के लिए टैक्सी सेवा की शुरुआत, संचालन से लेकर ड्राइविंग तक सब संभालेंगी महिलाएं - TAXI SERVICE FOR LADIES IN SHIMLA

शिमला में जरूरतमंद महिलाओं के लिए टैक्सी सेवा की शुरुआत की गई. मेयर सुरेंद्र चौहान ने हरी झंडी दिखा कर टैक्सी सेवा का शुभारंभ किया.

शिमला में जरूरतमंद महिलाओं के लिए टैक्सी सेवा
शिमला में जरूरतमंद महिलाओं के लिए टैक्सी सेवा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : April 8, 2025 at 4:58 PM IST

2 Min Read

शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में आज से महिलाओं के लिए टैक्सी सेवा की शुरुआत की गई है. इस टैक्सी सेवा में महिलाओं को न सिर्फ आम टैक्सी से कम दरों में यात्रा करने का मौका मिलेगा, बल्कि इस टैक्सी की संचालन से लेकर ड्राइविंग तक सभी महिलाएं करेंगी. ऐसे में महिलाओं के लिए यह टैक्सी किफायती होने के साथ-साथ सुरक्षित यात्रा का अनुभव देगा.

शिमला की कामकाजी व जरूरतमंद महिलाओं के लिए "द सोसाइटी फॉर कनेक्टिंग लाइव्स" ने डेडिकेटेड टैक्सी सेवा की शुरुआत की है. नगर निगम महापौर सुरेंद्र चौहान ने टैक्सी को हरी झंडी दिखा कर सेवा का शुभारंभ किया. इस टैक्सी सेवा का संचालन भी महिला करेगी और टैक्सी की चालक भी महिला होंगी. संस्था ने यह अलग तरह की पहल की है. ताकि महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस करें. महिलाएं दिन और रात कभी भी संस्था की अध्यक्ष बिमला ठाकुर को 94189- 56561 पर कॉल करके सेवा का लाभ ले सकती हैं.

महिलाओं के लिए टैक्सी सेवा की शुरुआत (ETV Bharat)

द सोसाइटी फॉर कनेक्टिंग लाइव्स की अध्यक्ष बिमला ठाकुर ने कहा, "उनकी संस्था एकल, विधवा, तलाकशुदा, जरूरतमंद महिलाओं और उनके बच्चों की शिक्षा के लिए काम करती है. इसी दिशा में शिमला की जरूरतमंद महिलाओं के लिए टैक्सी शुरू की गई है. संस्था की कोशिश रहेगी कि भविष्य में और अधिक गाड़ियां चलाई जाए. इस टैक्सी का किराया आम टैक्सी से थोड़ा कम होगा".

वहीं, नगर निगम शिमला महापौर सुरेंद्र चौहान ने कहा, "द सोसाइटी फॉर कनेक्टिंग लाइव्स संस्था ने शिमला में अलग तरह की पहल की है. जिसके माध्यम से एकल, विधवा या अकेली रह रही महिलाएं इस टैक्सी सेवा का लाभ ले सकती हैं. हालांकि, हिमाचल प्रदेश काफी सुरक्षित प्रदेश है, लेकिन फिर भी महिलाओं में असुरक्षा की भावना रहती है. ऐसे में महिलाओं द्वारा संचालित टैक्सी सेवा की वजह से महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस करेंगी".

ये भी पढ़ें: मंडी में फिर थमेंगे गाड़ियों के पहिए, 30 अप्रैल तक रोजाना 4 घंटे बंद रहेगा हाईवे

शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में आज से महिलाओं के लिए टैक्सी सेवा की शुरुआत की गई है. इस टैक्सी सेवा में महिलाओं को न सिर्फ आम टैक्सी से कम दरों में यात्रा करने का मौका मिलेगा, बल्कि इस टैक्सी की संचालन से लेकर ड्राइविंग तक सभी महिलाएं करेंगी. ऐसे में महिलाओं के लिए यह टैक्सी किफायती होने के साथ-साथ सुरक्षित यात्रा का अनुभव देगा.

शिमला की कामकाजी व जरूरतमंद महिलाओं के लिए "द सोसाइटी फॉर कनेक्टिंग लाइव्स" ने डेडिकेटेड टैक्सी सेवा की शुरुआत की है. नगर निगम महापौर सुरेंद्र चौहान ने टैक्सी को हरी झंडी दिखा कर सेवा का शुभारंभ किया. इस टैक्सी सेवा का संचालन भी महिला करेगी और टैक्सी की चालक भी महिला होंगी. संस्था ने यह अलग तरह की पहल की है. ताकि महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस करें. महिलाएं दिन और रात कभी भी संस्था की अध्यक्ष बिमला ठाकुर को 94189- 56561 पर कॉल करके सेवा का लाभ ले सकती हैं.

महिलाओं के लिए टैक्सी सेवा की शुरुआत (ETV Bharat)

द सोसाइटी फॉर कनेक्टिंग लाइव्स की अध्यक्ष बिमला ठाकुर ने कहा, "उनकी संस्था एकल, विधवा, तलाकशुदा, जरूरतमंद महिलाओं और उनके बच्चों की शिक्षा के लिए काम करती है. इसी दिशा में शिमला की जरूरतमंद महिलाओं के लिए टैक्सी शुरू की गई है. संस्था की कोशिश रहेगी कि भविष्य में और अधिक गाड़ियां चलाई जाए. इस टैक्सी का किराया आम टैक्सी से थोड़ा कम होगा".

वहीं, नगर निगम शिमला महापौर सुरेंद्र चौहान ने कहा, "द सोसाइटी फॉर कनेक्टिंग लाइव्स संस्था ने शिमला में अलग तरह की पहल की है. जिसके माध्यम से एकल, विधवा या अकेली रह रही महिलाएं इस टैक्सी सेवा का लाभ ले सकती हैं. हालांकि, हिमाचल प्रदेश काफी सुरक्षित प्रदेश है, लेकिन फिर भी महिलाओं में असुरक्षा की भावना रहती है. ऐसे में महिलाओं द्वारा संचालित टैक्सी सेवा की वजह से महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस करेंगी".

ये भी पढ़ें: मंडी में फिर थमेंगे गाड़ियों के पहिए, 30 अप्रैल तक रोजाना 4 घंटे बंद रहेगा हाईवे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.