कोटा: शहर के उपनगरीय रेलवे स्टेशन डकनिया तालाब का नाम अब ‘न्यू कोटा’ होने जा रहा है. लोकसभा अध्यक्ष और कोटा-बूंदी सांसद ओम बिरला के ऑफिस से मिली जानकारी के अनुसार इस नाम परिवर्तन को केंद्र सरकार की सैद्धांतिक मंजूरी मिल चुकी है. गृह मंत्रालय ने इस संबंध में नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) जारी करते हुए राजस्थान सरकार को पत्र भी भेज दिया है. इसके बाद राज्य सरकार गजट अधिसूचना जारी करेगी, जिसके बाद रेलवे इस नए नाम को आधिकारिक रूप से लागू करेगा. ओम बिरला की पहल पर यह प्रस्ताव आगे बढ़ा और मंजूरी तक पहुंचा. नाम बदलने की अधिसूचना जारी होते ही इसकी सूचना सर्वे ऑफ इंडिया सहित अन्य संबद्ध संस्थाओं को भी भेजी जाएगी.
डकनिया तालाब स्टेशन दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग पर स्थित है और कोटा जंक्शन से लगभग 9 किलोमीटर की दूरी पर है. यह क्षेत्र कोचिंग हब के करीब होने के कारण यात्री यातायात में तेजी से उभर रहा है. स्टेशन पर 110 करोड़ रुपये की लागत से पुनर्विकास कार्य चल रहा है, जिसके तहत इसे पूरी तरह मॉडर्न लुक दिया जा रहा है. निर्माण कार्य के बाद यह स्टेशन वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से लैस हो जाएगा. यहां लूप लाइन, नया कॉनकोर्स, सर्कुलेटिंग एरिया, पार्किंग, लिफ्ट, एस्केलेटर, सौर संयंत्र, डिजिटल डिस्प्ले, CCTV, कोच और ट्रेन इंडिकेशन बोर्ड जैसी सुविधाएं विकसित की जा रही हैं.

इसे भी पढ़ें- नई ट्रेन सेवाएं: अब जोधपुर से पुणे के लिए हर दिन सफर होगा आसान, चेन्नई सेंट्रल के लिए सप्ताह में 5 दिन मिलेगी गाड़ी
80 फीसदी से ज्यादा हो गया है काम: स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के विस्तार के तहत प्रस्थान व आगमन ब्लॉक, टिकट काउंटर, प्रतीक्षालय, क्लॉक रूम, वीआईपी लाउंज, डोरमेट्री, शिशु आहार कक्ष, रिटायरिंग रूम, बजट होटल और दिव्यांग यात्रियों के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं. सभी प्लेटफॉर्मों को जोड़ने के लिए 36 मीटर चौड़ा नया कॉनकोर्स भी बनाया जा रहा है. नवंबर 2022 में शुरू हुए इस प्रोजेक्ट का 80 फीसदी से ज्यादा काम पूरा हो चुका है, लेकिन तय समय सीमा से छह महीने बाद भी शेष कार्य बाकी हैं और इसे पूरा करने में अभी और वक्त लग सकता है.