शिमला: हिमाचल प्रदेश में बाहरी राज्यों से आ रहे कुछ युवक बाइक पर भिंडरावाले के झंडे लगा रहे हैं. इस पर लगातार विवाद हो रहा है. कुल्लू मनाली में स्थानीय लोगों और बाहरी राज्यों के युवकों के बीच भिंडरावाले के झंडे को लेकर झड़प भी हो चुकी है. कई स्थानीय लोगों ने कुल्लू जिले में बाहरी राज्यों से आए युवकों की बाइक पर लगे भिंडरावाले और खालिस्तानी झंडे को निकाल कर फेंक भी दिया.
सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो भी वायरल हुआ था. वीडियो में कुछ लोग कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि भिंडरावाले का झंडा निकालने पर बाहरी राज्य के युवाओं ने तलवारों से हमला कर दिया. वीडियो में एक युवक के सिर पर चोट भी लगी नजर आ रही है. बाइक पर लगे भिंडरावाले के झंडे को लेकर स्थानीय लोगों में रोष है.
हिमाचल की गाड़ियों पर जबरन लगाए भिंडरावाले के पोस्टर
वहीं, हिमाचल में भिंडरावाले के झंडे निकालने पर पंजाब में भिंडरावाले के समर्थक हिमाचल नंबर की गाड़ियों और एचआरटीसी बसों में भिंडरावाले की फोटो लगा रहे हैं. इसके कई वीडियो भी वायरल हो रहे हैं. वीडियो में ये कहते हुए सुना जा रहा है कि हिमाचल नंबर की उसी गाड़ी को पंजाब आने दिया जाएगा, जिसपर भिंडरावाले का पोस्टर होगा. सोशल मीडिया पर अब कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. इससे लोगों में तनाव बढ़ा है. ये मामला अब हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र में भी गूंजा है. पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने इस पर सरकार पर सवाल उठाए.
जयराम ठाकुर ने सदन में उठाया मुद्दा
पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने मंगलवार विधानसभा में कहा कि, 'ये घटना देवभूमि में घटित हो रही है. ये कई तरह के संकेत दे रही है. हिमाचल में माहौल खराब करने की दृष्टि से जो चीज घटित हो रही है. ये बात मीडिया में भी सामने आ रही है. हिमाचल में बाहरी राज्यों से युवा आते हैं, उनका स्वागत है, लेकिन जिस तरह से हुड़दंग यहां मचा रहे हैं, जिस तरह से भिंडरावाले का फोटो लगाकर अपने गाड़ियों में लगाकर उनके सामने बातें कर रहे हैं, जब उन्हें रोका जा रहा है तो वो कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ा रहे हैं. ताजा घटनाक्रम में मनाली डिपो की बस पंजाब में तलवारें लेकर बस ड्राइवर को गाड़ी रोकने के लिए बाध्य किया गया और जहां सीएम का फोटो लगा है वहां भिंडरावाले का फोटो लगा दिया गया, क्या मुख्यमंत्री पंजाब सरकार से इस बारे में बात कर इस मुद्दे को उठाएंगे और सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाएंगे. इन सारी बातों का गंभीरता से संज्ञान लेना चाहिए.'
सीएम ने दिया जवाब
इस पूरे मामले पर सीएम सुक्खू ने कहा कि, 'कुछ शरारती लोग इस तरह की घटना को अंजाम देते हैं. इस मामले में पंजाब के सीएम से बात की जाएगी.' बता दें कि भिंडरावाले के झंडों को लेकर बीते साल भी हिमाचल के लोगों ने नाराजगी दिखाई थी. उस दौरान भी स्थानीय लोगों और बाहरी राज्य से बाइक पर भिंडरावाले का झंडा लगाकर आने वालों के बीच झड़पें हुई थीं. इस साल फिर ये सिलसिला शुरू हो गया है.
युवकों ने तलवार से किया हमला
गौरतलब है कि बीते दिनों होली उत्सव को लेकर पंजाब से भारी संख्या में युवकों के दल मणिकर्ण और मनाली आ रहे थे. इस दौरान कुछ युवकों द्वारा मोटरसाइकिल पर भिंडरावाला के झंडे लगाए गए थे. ऐसे में जब स्थानीय लोगों ने इन झंडों पर आपत्ति जताई तो मोटरसाइकिल सवार युवकों ने लड़ाई-झगड़ा शुरू कर दिया. मणिकर्ण के शारणी में पंजाब के युवकों ने तलवार से एक युवक पर हमला कर दिया. जिसमें शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया और कई बाइकों से इस झंडे को खुद हटाया. अब इस मामले में कुल्लू पुलिस ने भिंडरावाला के झंडे को लेकर हिमाचल आने पर आरोपी युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.