ETV Bharat / state

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के अपमान का मामला: खड़गे बोले-बंद कीजिए दलितों पर अत्याचार - ATROCITIES ON DALITS

अहमदाबाद में कांग्रेस अधिवेशन में अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा को घेरा. नेता प्रतिपक्ष जूली मामले को खड़गे ने दलित अत्याचार से जोड़ा.

Mallikarjun Kharge, National President, Congress
मल्लिकार्जुन खड़गे, राष्ट्रीय अध्यक्ष, कांग्रेस (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : April 9, 2025 at 2:45 PM IST

Updated : April 9, 2025 at 3:23 PM IST

2 Min Read

जयपुर: विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के अलवर के मंदिर में दर्शनों के बाद भाजपा के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा के मंदिर में गंगाजल छिड़कने का मामला अब राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बन गया. गुजरात के अहमदाबाद में चल रहे कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में भी इस मामले की गूंज सुनाई दी.

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को राष्ट्रीय अधिवेशन में इस मामले को उठाया व शर्मनाक बताया. खड़गे ने कहा कि जब एक बड़े पॉलीटिशियंस के साथ ऐसा बर्ताव हो सकता है तो फिर आम दलितों के साथ क्या व्यवहार होता होगा. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि राजस्थान के हमारे नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली रामनवमी पर एक मंदिर में दर्शन करने गए. बाहर आए तो भाजपा नेता उस मंदिर को गंगाजल से धोते हैं, क्या यह शर्म की बात नहीं है?

मल्लिकार्जुन खड़गे, राष्ट्रीय अध्यक्ष, कांग्रेस (ETV Bharat Jaipur)

पढ़ें:जूली पर टिप्पणी का मामला: कांग्रेस का जयपुर सहित प्रदेशभर में धरना- प्रदर्शन, भाजपा नेता आहूजा की गिरफ्तारी की मांग -

खड़गे ने कहा कि दलित और पिछड़े भी हिंदू हैं. सब इंसान हैं. क्या हम हिंदू धर्म के अंग नहीं हैं? अगर हम मंदिर में दर्शन करने जाते हैं तो आप लोग उसे गंगाजल से धोते हैं, यह शर्म की बात है. हमें मंदिर में जाने नहीं दिया जाता है.मंदिर में दर्शन करने नहीं देते हैं, यह बहुत निंदनीय है. खड़गे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सबसे पहले इस छुआछूत और भेदभाव को खत्म करना चाहिए. अमित शाह के पास गृह मंत्रालय है उन्हें भी इन अत्याचारों को बंद कर करवाना चाहिए.

जयपुर: विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के अलवर के मंदिर में दर्शनों के बाद भाजपा के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा के मंदिर में गंगाजल छिड़कने का मामला अब राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बन गया. गुजरात के अहमदाबाद में चल रहे कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में भी इस मामले की गूंज सुनाई दी.

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को राष्ट्रीय अधिवेशन में इस मामले को उठाया व शर्मनाक बताया. खड़गे ने कहा कि जब एक बड़े पॉलीटिशियंस के साथ ऐसा बर्ताव हो सकता है तो फिर आम दलितों के साथ क्या व्यवहार होता होगा. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि राजस्थान के हमारे नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली रामनवमी पर एक मंदिर में दर्शन करने गए. बाहर आए तो भाजपा नेता उस मंदिर को गंगाजल से धोते हैं, क्या यह शर्म की बात नहीं है?

मल्लिकार्जुन खड़गे, राष्ट्रीय अध्यक्ष, कांग्रेस (ETV Bharat Jaipur)

पढ़ें:जूली पर टिप्पणी का मामला: कांग्रेस का जयपुर सहित प्रदेशभर में धरना- प्रदर्शन, भाजपा नेता आहूजा की गिरफ्तारी की मांग -

खड़गे ने कहा कि दलित और पिछड़े भी हिंदू हैं. सब इंसान हैं. क्या हम हिंदू धर्म के अंग नहीं हैं? अगर हम मंदिर में दर्शन करने जाते हैं तो आप लोग उसे गंगाजल से धोते हैं, यह शर्म की बात है. हमें मंदिर में जाने नहीं दिया जाता है.मंदिर में दर्शन करने नहीं देते हैं, यह बहुत निंदनीय है. खड़गे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सबसे पहले इस छुआछूत और भेदभाव को खत्म करना चाहिए. अमित शाह के पास गृह मंत्रालय है उन्हें भी इन अत्याचारों को बंद कर करवाना चाहिए.

Last Updated : April 9, 2025 at 3:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.