ETV Bharat / state

हरिद्वार केमिकल फैक्ट्री में आग लगने से फैक्ट्री मालिक समेत दो की मौत, एक घायल - FIRE IN CHEMICAL FACTORY

हरिद्वार में केमिकल फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पा लिया गया है. घटना में दो लोगों की मौत हो गई.

Haridwar Chemical Factory Fire
हरिद्वार में केमिकल फैक्ट्री में लगी आग (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : April 7, 2025 at 10:28 AM IST

3 Min Read

हरिद्वार: बहादराबाद क्षेत्र में इब्राहिमपुर मार्ग पर रविवार देर रात केमिकल फैक्ट्री में लगी आग पर दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद काबू पा लिया है. आग पर दमकल कर्मियों ने आखिरकार सुबह 6 बजे काबू पाया. घटना में दो लोगों की झुलसने से मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति झुलसने से घायल हो गया. एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने घटनास्थल पहुंचकर मौका मुआयना किया.

घटना में दो लोगों की मौत: फैक्ट्री के आग लगने से दो लोगों की झुलसने से मौत हो गई है. घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस ने दोनों शवों को बरामद कर लिया है. मृतकों की पहचान फैक्ट्री के मालिक महेश अग्रवाल और कर्मचारी संजय के रूप में हुई है. इसके अलावा एक कर्मचारी झुलसकर घायल हुआ है. पुलिस ने शवों को डीएनए सैंपल के लिए भेज दिया है.

हरिद्वार केमिकल फैक्ट्री में लगी आग पर पाया गया काबू (Video-ETV Bharat)

घटनास्थल की फोरेंसिक जांच कराई जाएगी. फैक्ट्री संचालक के द्वारा फायर सेफ्टी और एसओपी का पालन किया जा रहा था या नहीं इसको लेकर भी जांच की जाएगी.
प्रमेंद्र सिंह डोभाल, एसएसपी

रात भर जलती रही कैमिकल फैक्ट्री: घटना के बारे में हरिद्वार के अग्नि सुरक्षा अधिकारी (FSO) बीरबल सिंह ने बताया कि रात 9 बजे के करीब बहादराबाद क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी. जिसके बाद मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची और आग को बुझाने का प्रयास किया. आग इतनी विकराल थी कि उस पर काबू पाना आसान नहीं था. टीम द्वारा काफी मशक्कत के बाद सुबह 6 बजे काबू पाया गया.

Haridwar Chemical Factory Fire
केमिकल फैक्ट्री से पुलिस ने शवों को किया बरामद (Photo-ETV Bharat)

आग पर बमुश्किल पाया काबू: वहीं उन्होंने बताया कि आठ फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में लगी रही. जिन्हें भगवानपुर रुड़की, मायापुर और सिडकुल क्षेत्र से मंगवाना पड़ा. वहीं उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. फॉरेंसिक टीम मौके पर मौजूद है. बता दें कि हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र स्थित इब्राहिमपुर मार्ग पर रविवार रात एक केमिकल फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई थी. आग इतनी भयावह थी कि कई किलोमीटर दूर से धुएं का गुबार आसमान में उठता दिखाई देने लगा था. फैक्ट्री में मौजूद रसायनों के कारण आग और भी तेजी से फैलती गई. दमकल की कई गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर करीब 9 घंटे बाद बमुश्किल से काबू पाया.

Haridwar Chemical Factory Fire
केमिकल फैक्ट्री में आग लगने से सारा सामान जलकर हुआ राख (Photo-ETV Bharat)

घटना में मृतकों का विवरण-

  • महेश चंद्र अग्रवाल, निवासी 18 हरिलोक कॉलोनी ज्वालापुर (फैक्ट्री मालिक)
  • संजय पुत्र डालचंद, निवासी नवाब नगर जिला रामपुर यूपी हाल पता जीशान का मकान इब्राहिमपुर थाना पथरी (उम्र 21 साल)

आग लगने से घायल-

  • जोगेंद्र सैनी, निवासी रायसी थाना लक्सर जनपद हरिद्वार (उम्र 44 साल)

पढ़ें-

हरिद्वार: बहादराबाद क्षेत्र में इब्राहिमपुर मार्ग पर रविवार देर रात केमिकल फैक्ट्री में लगी आग पर दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद काबू पा लिया है. आग पर दमकल कर्मियों ने आखिरकार सुबह 6 बजे काबू पाया. घटना में दो लोगों की झुलसने से मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति झुलसने से घायल हो गया. एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने घटनास्थल पहुंचकर मौका मुआयना किया.

घटना में दो लोगों की मौत: फैक्ट्री के आग लगने से दो लोगों की झुलसने से मौत हो गई है. घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस ने दोनों शवों को बरामद कर लिया है. मृतकों की पहचान फैक्ट्री के मालिक महेश अग्रवाल और कर्मचारी संजय के रूप में हुई है. इसके अलावा एक कर्मचारी झुलसकर घायल हुआ है. पुलिस ने शवों को डीएनए सैंपल के लिए भेज दिया है.

हरिद्वार केमिकल फैक्ट्री में लगी आग पर पाया गया काबू (Video-ETV Bharat)

घटनास्थल की फोरेंसिक जांच कराई जाएगी. फैक्ट्री संचालक के द्वारा फायर सेफ्टी और एसओपी का पालन किया जा रहा था या नहीं इसको लेकर भी जांच की जाएगी.
प्रमेंद्र सिंह डोभाल, एसएसपी

रात भर जलती रही कैमिकल फैक्ट्री: घटना के बारे में हरिद्वार के अग्नि सुरक्षा अधिकारी (FSO) बीरबल सिंह ने बताया कि रात 9 बजे के करीब बहादराबाद क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी. जिसके बाद मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची और आग को बुझाने का प्रयास किया. आग इतनी विकराल थी कि उस पर काबू पाना आसान नहीं था. टीम द्वारा काफी मशक्कत के बाद सुबह 6 बजे काबू पाया गया.

Haridwar Chemical Factory Fire
केमिकल फैक्ट्री से पुलिस ने शवों को किया बरामद (Photo-ETV Bharat)

आग पर बमुश्किल पाया काबू: वहीं उन्होंने बताया कि आठ फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में लगी रही. जिन्हें भगवानपुर रुड़की, मायापुर और सिडकुल क्षेत्र से मंगवाना पड़ा. वहीं उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. फॉरेंसिक टीम मौके पर मौजूद है. बता दें कि हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र स्थित इब्राहिमपुर मार्ग पर रविवार रात एक केमिकल फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई थी. आग इतनी भयावह थी कि कई किलोमीटर दूर से धुएं का गुबार आसमान में उठता दिखाई देने लगा था. फैक्ट्री में मौजूद रसायनों के कारण आग और भी तेजी से फैलती गई. दमकल की कई गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर करीब 9 घंटे बाद बमुश्किल से काबू पाया.

Haridwar Chemical Factory Fire
केमिकल फैक्ट्री में आग लगने से सारा सामान जलकर हुआ राख (Photo-ETV Bharat)

घटना में मृतकों का विवरण-

  • महेश चंद्र अग्रवाल, निवासी 18 हरिलोक कॉलोनी ज्वालापुर (फैक्ट्री मालिक)
  • संजय पुत्र डालचंद, निवासी नवाब नगर जिला रामपुर यूपी हाल पता जीशान का मकान इब्राहिमपुर थाना पथरी (उम्र 21 साल)

आग लगने से घायल-

  • जोगेंद्र सैनी, निवासी रायसी थाना लक्सर जनपद हरिद्वार (उम्र 44 साल)

पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.