हिसार: हिसार के चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में प्राकृतिक खेती को लेकर राज्य स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस मौके पर हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी, गुजरात के राज्य आचार्य देवव्रत, कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा, विधायक सावित्री जिंदल, विधायक रणधीर पनिहार, विधायक विनोद भयाना सहित बारह प्रतिनिधि किसानों ने भाग लिया.
इस सम्मेलन के समारोह में कूलेरी के संजय महता ने हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी के सामने अपनी समस्या रखी. संजय महता ने कहा कि उनके खेतों में पानी नहीं पहुंच रहा है. पिछले कई सालों से वो विभाग के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. संजय महता ने आगे कहा कि खेतों में पानी न मिलने के कारण उनके व उनके परिजनों को काफी दिक्कत हो रही है.
किसान संजय महता ने रखी व्यथा
उन्होंने कहा कि पिछले कई सालों से वो अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उनके खेत में पानी नहीं मिल रहा है. संजय महता जब सीएम के सामने अपनी व्यथा बता रहे थे, तब उनकी आंखें नम हो गई थी. उन्होंने कहा कि उनका बाग सत्तर एकड़ में फैला हैं, जिसमें पानी नहीं मिलने के कारण दिक्कत हो रही है.
सीएम ने दिलाया समाधान का भरोसा
कुलेरी गांव के किसान ने कहा कि हमारे परिवार की 150 एकड़ जमीन है. जहां, नहर पानी की दिक्कत हो रही है. वे सात भाई हैं और प्राकृतिक खेती अकेले करते लेकिन पानी को लेकर कोई समाधान नहीं हुआ. उन्होंने बताया कि इस समस्या को लेकर वो सीएम हाउस भी गए, लेकिन सीएम से मिलने नहीं दिया गया. उनकी समस्या सुनने के बाद सीएम नायब सैनी ने समस्या के निवारण की बात कही.
इसे भी पढ़ें- यमुनानगर की यमुना नदी में डूबने लगे UP के 8 लोग, मौके पर मची चीख पुकार, महिला बोली - देखो-देखो सब डूब गए
इसे भी पढ़ें- कैथल के पोलड़ गांव के मासूम बच्चों का दर्द, बोले - "प्लीज़ खाली मत करवाओ, मम्मा ने मुश्किल से घर बनवाया है"