पन्ना: वक्फ अधिनियम को लेकर पूरे देश में चर्चाएं तेज हैं, इसी बीच पन्ना में वक्फ कानून के एक्शन से पहले ही बड़ा एक्शन हो गया. यहां 5 हजार स्क्वेयर फीट पर बने अवैध मदरसे पर प्रशासन का बुलडोजर चला है. इस मदरसे पर आरोप था कि इसे सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बनाया गया था और स्थानीय मुस्लिम भी इस मदरसे के खिलाफ थे.
मदरसे में अनैतिक गतिविधियों के भी आरोप
दरअसल, ये पूरा मामला पन्ना कोतवाली थाना क्षेत्र का है. यहां बीडी कॉलोनी में 5000 स्क्वेयर फीट पर बने मदरसे को बीती रात जेसीबी मशीन से जमींदोज कर दिया गया. मदरसे का निर्माण शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करके किया गया और आरोप हैं कि यहां अनैतिक गतिविधियां भी चल रही थीं.

माहौल बनाया कि खुद तोड़ रहे हैं मदरसा
वार्ड क्रमांक 26 में बने इस अवैध मदरसे को लेकर जिला प्रशासन ने वक्फ बोर्ड जिला अध्यक्ष अब्दुल हमीद उर्फ बाती और सलीम खान से भी चर्चा की थी. इसके बाद स्थानीय सांसद वीडी शर्मा ने भी मामले में संज्ञान लिया था और फिर अवैध निर्माण तोड़ने का नोटिस जारी करने के बाद ये कार्रवाई की गई. हालांकि, स्थानीय लोगों ने बताया कि कार्रवाई से पहले ही मदरसे का संचालक खुद ही खिड़की दरवाजे तोड़कर यह माहौल बनाने लगा कि वह खुद ही इसे निर्माण को तोड़ रहा है. लेकिन वह यह काम सिर्फ दिखावे के लिए कर रहा था. अंतत: प्रशासन को कार्रवाई करनी पड़ी.
क्या कहा कलेक्टर ने?
पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार ने इस मामले को लेकर कहा, '' हमारे पास शिकायत आई थी कि बीडी कॉलोनी स्थित भवन जिसे मदरसे का रूप दिया गया था और अवैध रूप से शासकीय जमीन पर बना हुआ था. इसकी विधिवत कार्रवाई की गई और जांच की गई. जांच में पाया गया कि यह सरकारी जमीन पर बना हुआ है, जिसे बेदखली का आर्डर करके उन्हें नोटिस दिया गया और उन्होंने मदरसा कुछ हद तक गिराया भी पर उनकी स्पीड कम थी. इस कारण प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए उसे पूरी तरह से गिरा दिया गया.''
यह भी पढ़ें -